Medical Leave Application: मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे

मेडिकल लीव प्रत्येक सरकारी या प्राइवेट कंपनी प्रदान करती है, बशर्तें आपके पास उसका प्रमाण होना चाहिए. कई सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी की भी पैसे मिलते है. इसलिए, मेडिकल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, जिसके आधार पर आपको छुट्टी प्रदान किया जा सके. लेकिन हमेशा सर्टिफिकेट छुट्टी प्राप्त करने के लिए आवश्यक नही होता है. कई बार आवश्यक यह भी होता है कि आप छुट्टी के लिए आप कौन सा माध्यम अपनाते है.

ज्यादातर लोग मेडिकल लीव के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस का उपयोग करते है, जिसके आधार पर छुट्टी मितली है. यदि आप भी अपने स्वस्थ्य को लेकर परेशान है, और मेडिकल लीव प्राप्त करना चाहते है, तो आवेदन पत्र लिख सकते है. यदि आपको मेडिकल छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखने में परेशानी होती है, तो आपके लिए निचे एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध है. साथ ही एप्लीकेशन के लिए क्या क्या चाहिए उसकी भी जानकारी है.

मेडिकल लीव एप्लीकेशन फॉर्मेट

स्वस्थ्य सम्बंधित छुट्टी के लिए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिख सकते है.

सेवा में,

शिक्षा प्रबंधक महोदय
नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: मेडिकल लीव का प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. आपके कॉलेज, LKH कॉलेज में गणित के शिक्षक के रूप में कार्यरत हूँ. मुझे कई दिनों से स्वस्थ्य सम्बंधित समस्या हो रही है. आज जब मैंने डॉक्टर से दिखाया तो जाँच में मलेरिया नाम बीमारी निकला. डॉक्टर ने दवा लिखा है, साथ में सख्त निर्देश भी दिए है कि आपको कम से कम 10 दिनों तक आराम करना है. यदि मैं इतने दिनों तक आराम नही करता हूँ तो बिमारी को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे ठीक होने के लिए 10 दिनों की छुट्टी दी जाए. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………
एड्रेस: …………………
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………

Note: यदि आप किसी जिम्मेदार पद है और मेडिकल अवकाश चाहिए, तो उसके लिए जाँच रिपोर्ट या डॉक्टर का रिकॉर्ड आपको दिखाना पड़ेगा. क्योंकि, छुट्टी के दौरान आपके खिलाफ जाँच हो सकती है.

मेडिकल अवकाश का प्रार्थना पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल का नाम एवं एड्रेस

विषय: मेडिकल अवकाश का प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रुपेश कुमार आपके विद्यालय में 12वी का छात्र हूँ. कल दोपहर छुट्टी के बाद जब मैं घर आ रहा था, तो तेज धुप लगने के कारण मुझे शर्दी, जुखाम हो गया. मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि डॉक्टर साहब ने कुछ दिन की आराम करने की सलाह ही है. इसलिए मैं कुछ दिन कॉलेज आपने में असमर्थ रहूँगा.

अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे 5 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: रुपेश कुमार
क्लास: 12वी
मोबाइल नंबर: 956322XXXX
हस्ताक्षर: रुपेश कुमार

मेडिकल लिव एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

ऑफिस प्रबंधक महोदय
TCS न्यू दिल्ली

विषय: मेडिकल लिव एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं नीरज शाह आपके कंपनी में वर्डप्रेस देवेलोप्मेंट के पद पर कार्यरत हूँ. कल ऑफिस जाते समय पैर में चोट आ गई, जिसके कारण मुझे चलने में परेशानी हो रही है. जाँच कराने पर मुझे पता चला है कि हड्डी में दरार आई है. डॉक्टर ने दवाई देने के साथ कम से कम 15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी, ताकि पैर कि दरार जल्द से जल्द ठीक हो सके. इसलिए, मैं कुछ दिनों तक ऑफिस आने में असमर्थ हूँ.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे 15 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: नीरज शाह
मोबाइल नंबर: 965241XXXX
हस्ताक्षर: नीरज शाह

Note: मेडिकल लिव एप्लीकेशन लिखने के बाद जाँच से सम्बंधित सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जरुर लगाए ताकि आपकी छुट्टी स्वीकार किया जा सके.

शरांश:

मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने की सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, जिसके आधार पर स्वस्थ्य सम्बंधित छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. एप्लीकेशन लिखने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है कि आप अपने स्वस्थ्य से जुड़े डाक्यूमेंट्स जैसे, जाँच रिपोर्ट, डॉक्टर स्लिप आदि को आवेदन पत्र के साथ लगाए. उम्मीद है कि आज का पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

Related Posts:

बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
शोर्ट अटेंडेंस एप्लीकेशन लिखे

Leave a Comment