यदि SBI बैंक स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए अपने बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन देना होगा. इसके पश्चात बैंक द्वारा आपको स्टेटमेंट प्रदान किया जाएगा. बैंक स्टेटमेंट में आपके अकाउंट में पैसे कौन से पेमेंट मेथड से भेजे गए और कितना भेजे गए है. और खाताधारक द्वारा अकाउंट से पैसे के लेनदेन सभी प्रकार की जानकारी होती है. इसलिए बैंक स्टेटमेंट के मदद से अकाउंट में हो रही सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
लेकिन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जानकारी बहुत से SBI ग्राहकों को नही होती है. इसलिए इस पोस्ट में SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के बारे में पूरी प्रोसेस दिया गया है, जिसके मदद से बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिख सकते है.
SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने का तरीका
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया (सिवान)
विषय: बैंक स्टेटमेंट हेतु एप्लीकेशन पत्र
महासय,
सवनिय निवेदन है कि मैं संतोष कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. और मेरा अकाउंट आपके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बड़हरिया ब्रांच में है. जिसका अकाउंट नंबर 65045XXXXXX है. मुझे एक आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण मेरे इस अकाउंट के 10/12/2022 से 10/12/2023 तक की स्टेटमेंट की आवश्यकता है.
अत: आप से नम्र निवेदन है की मेरे इस अकाउंट का 1 साल का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
एसबीआई का 6 महीने का स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान, शाखा शाखा प्रबंधक महोदय,
SBI तरवारा (सिवान)
विषय: बैंक स्टेटमेंट हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन है कि मैं रमेश कुमार आपके स्टेट बैंक इंडिया के तरवार ब्रांच के एक खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट नंबर 45650XXXXXX है. मुझे इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करना है. जिसे मुझे अपने इस अकाउंट का 6 महीने का स्टेटमेंट की आवश्यकता है. ताकि मैं अपना इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल कर सकू. यदि बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए कोई शुल्क लगता है तो श्रीमान आप मेरे इस अकाउंट से काट सकते है.
अत: श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि मेरे इस अकाउंट का 6 महीने 12/02/2023 से 12/07/2023 तक की स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम:………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
एसबीआई बैंक के 3 महीने का स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान, शाखा शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) सिवान
विषय: 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन है कि राकेश कुमार पिछले कई सालों से आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका खाता संख्या 1245650XXXXXX है. मुझे बाइक फाइनेंस करना है. इसके लिए मुझे अपने बैंक अकाउंट के पिछले तिन महीने के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है. ताकि मैं फाइनेंस पर बाइक ले सकू.
अत: श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बैंक खाता सख्या 1245650XXXXXX के पिछले तिन महीने से लेकर अभी तक का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान, शाखा शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (ब्रांच नाम लिखे)
विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं ( नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक ब्रांच का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे अपना (स्टेटमेंट प्राप्त करने का कारण लिखे) . इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 12 महीने के स्टेटमेंट की आवश्यकता है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (तारीख डाल ले जिस तारीख से जितने तारीख तक चाहिए ……./……/…….. से ……./……/…….. ) तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
संबंधित पोस्ट,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
सवनिय निवेदन यह है कि मै रितेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मुझे एक आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण अपने अकाउंट के पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट की आवश्यकता है. अत: श्रीमान आप से निवेदन यह है की मेरे इस बचत खाते के तीन महीने दिनांक1/01/2024 से 01/03/2024 तक का स्टेटमेंट देने की कृपा करे. इसके लिए मै सदैव आभारी रहूँगा.
प्रिय महोदय मेरा नाम (आपका नाम) है और आपकी शाखा में मेरा एक बचत बैंक खाता है. मैं अपने खाते [खाता संख्या] के लिए [प्रारंभ तिथि] से [अंतिम तिथि] की अवधि के लिए एक बैंक स्टेटमेंट का अनुरोध कर रहा हूं. यह स्टेटमेंट उद्देश्यों और मेरे वित्तीय रिकॉर्ड के मिलान के लिए आवश्यक है.