ट्रान्सफर सर्टिफिकेट यानि टीसी एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, जो एक कॉलेज से दुसरे कॉलेज में एडमिशन लेने हेतु मदद करता है. कई बार व्यक्ति कारण से आपका पढ़ाई जिस कॉलेज से हो रहा होता है, उसमे आप जाने में अस्मर्थ हो जाते है. और यदि आप दुसरे कॉलेज में एडमिशन कराना चाहते है, तो आपको टीसी की आवश्यकता पड़ती है. जब तक आप टीसी कॉलेज में नही देंगे तब तक आपका एडमिशन नही होगा.
टीसी लेने के कई कारण हो सकते है, जैसे, कॉलेज का फीस अधिक होना, आपके रहने का स्थान बदल जाना, कॉलेज दूर होना आदि. लेकिन टीसी प्राप्त करने के लिए आपको एप्लीकेशन कॉलेज में देना होता है, उसके बाद ही आपको टीसी उपलब्ध किया जाता है. यदि आपको कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना है, तो निचे दिए गए फॉर्मेट के मदद से आवेदन पत्र लिख सकते है, जो बेहद सरल भाषा में उपलब्ध है.
कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
इस फॉर्मेट का उपयोग आप अपने लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु कर सकते है.
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्या महोदया
(कॉलेज का नाम एवं एड्रेस का नाम)
विषय: टीसी के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय सर/मैडम,
सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम लिखे ……), आपके कॉलेज में 11वी कक्षा में पढ़ता है. और मेरा रोल नंबर (………….) है. मेरे पिताजी ब्लॉक में एक सरकारी अधिकारी है, जिनका ट्रान्सफर सुभाष नगर, दिल्ली( अपना स्थान लिखे……… ) में हो गया है. इसलिए, सभी परिवार को वहां जाना पड़ रहा है, जिससे मैं कॉलेज आने में अस्मर्थ हो जाऊंगा. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि कॉलेज से मुझे मेरा टीसी प्रदान किया जाए, ताकि मैं दिल्ली में अपना एडमिशन करा सकू.
अतः श्रीमान जी से मेरा नम्र निवेदन है कि समय के अनुकूल मुझे मेरा ट्रान्सफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करे. आपकी इस कृतज्ञता के सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:………………….
पिता का नाम: ……………….
स्कूल का नाम:………………..
मोबाइल नंबर:………………
थिति: ………………….
आर्थिक स्थिति के कारण कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य महोदय,
भागल पुर इंजीनियरिंग कॉलेज, बिहार
विषय: टीसी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अनिल वर्मा है और मैं आपके कॉलेज का 12वी का छात्र हूँ. जैसे की आपको पता है कि मैं आपके कॉलेज में प्रथम श्रेणी से पास हुआ था. लेकिन हाल ही कॉलेज का फीस बढ़ा है. और मेरा आर्थिक स्थिति सही नही है. इसलिए, मैं इस कॉलेज में पढ़ने में अस्मर्थ हूँ. अर्थात मैं कॉलेज का फीस जमा नही कर सकता हूँ. इसलिए, अब मुझे अपने गाँव के कॉलेज में एडमिशन लेना है. इसलिए, मैं चाहता हूँ की आप मुझे टीसी प्रदान करे, ताकि मैं एडमिशन ले सकू.
अतः श्रीमान जी से मेरा नम्र निवेदन है कि मुझे एडमिशन हेतु टीसी प्रदान करने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: अनिल वर्मा
पिता का नाम: सुरेशा वर्मा
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX25
थिति: 25/ 05 / 2024
प्रिंसिपल को टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान प्रिंसिपल महोदय,
ज्ञानकुंज कॉलेज, छापरा
विषय: ट्रान्सफर सर्टिफिकेट हेतु एप्लीकेशन
आदरणीय सर,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश पाण्डे, आपके कॉलेज से हाल ही में BSc की पढ़ाई पूरा किया है. अब मुझे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दिल्ली में एडमिशन लेना है. लेकिन इस कॉलेज में एडमिशन के लिए ट्रान्सफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता है, जो मेरे इस कॉलेज से प्राप्त होगी. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे आगि की पढ़ाई चालू रखने के लिए टीसी प्रदान कर मेरी सहायता करे.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि 15 मई 2024 से पहले मुझे टिकी प्रदान करने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए सदा आभारी रहूँगा.
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम: राकेश पाण्डे
क्लास: BSc
कॉलेज: ज्ञानकुंज कॉलेज
तिथि: 1 मई 2024
टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे
- आवेदन पत्र लिखते समय अभिवाद सम्बंधित शब्दों का उपयोग अधिक करे.
- कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन एक सफेद पेपर पर लिखे.
- आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, एड्रेस स्पष्ट शब्दों में लिखे.
- कॉलेज का नाम एवं एड्रेस का विवरण आवेदन पत्र पर करे.
- आपको टीसी किस कारण से चाहिए, उसका विवरण करे.
- एप्लीकेशन के अंत में अपना नाम एवं सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
Related Posts:
FAQs
हाँ, यदि आपका कॉलेज, स्कूल या संस्थान टीसी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध किए है, तो ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. लेकिन ज्यादातर टीसी कॉलेज से ही मिलता है. लेकिन आप अपने कॉलेज से ऑनलाइन टीसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ग्रेजुएशन के बाद कॉलेज से टीसी आवेदन प्रक्रिया से मिलता है. आप अपने प्रिंसीपल से डायरेक्ट इसके बारे में बात कर सकते है. यदि वे आवेदन की मांग करते है, तो उन्हें एप्लीकेशन प्रदान टीसी प्राप्त कर सकते है.
यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है. यदि आपका कॉलेज टीसी की मांग करती है, तो आपके के लिए यह जरुरी है, यदि नही तो आप बिना टीसी के एडमिशन प्राप्त कर सकते है.