NOC एक ऐसा प्रमाण पत्र है, जो आपके बैंकिंग करैक्टर को प्रदर्शित करता है. अर्थात, अगर आपने बैंक से लोन लिया है, और उसे समय से चूका दिया है, तो बैंक द्वारा एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, जिसका मतलब है कि आप आपपर कोई लोन शेष नही है. इस सम्बन्ध में अगर आपको अभी NOC नही मिला है, तो बैंक मैनेजर को NOC के लिए एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते है.
अगर आपको बैंक में एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, आपके सुविधा के लिए हमने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है. यह फॉर्मेट आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा, साथ ही लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी प्रदान की है.
Note: जरुरी नही है कि केवल आपको बैंक से NOC प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना है, आप किसी भी क्षेत्र से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन निचे दिए गए फॉर्मेट के मदद से लिख सकते है.
NOC के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……/……..
विषय: नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदा है कि मैं ………………………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैंने आपके बैंक से अकाउंट …………………………. में 5 लाख रूपये का लोन लिया था, जिसका ब्याज दर ……………………. था. यह लोन …………………… वर्षो के लिए था, जिसे मैंने समय से पूर्व जमा कर दिया है. लेकिन अभी तक मुझे NOC नही मिला है. इसके लिए मैं कस्टमर से बात भी किया था, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है. मैं चाहता हूँ कि समय को ध्यान में रखते हुए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए. मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी इस पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से विनती है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा अरे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………….
बैंक अकाउंट नंबर: …………………….
मोबाइल नंबर: …………………….
Note: NOC के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासवर्ड, आदि का फोटो कॉपी अवश्य लगाए, ताकि बैंक आपके बारे जानकारी प्राप्त कर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जल्द से जल्द प्रदान कर सके.
लोन पूरा होने पर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
SBI बैंक बड़हरिया, सिवान
विषय: लोन पूरा होने पर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट पत्र
आदरणीय सर/मैडम
निवेदन यह है कि मैं अनुज कुमार सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, मैंने बैंक से 2 लाख रूपये का लोन लिया था, जिसको चुकाने के लिए मुझे 5 वर्षो का समय मिला था. लेकिन मैंने लोन को केवल 2 वर्षो में ही चूका दिया है. लेकिन समस्या यह है कि मुझे अभी तक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त नही हुआ है. इसके लिए मैं ब्रांच में गया था, लेकिन वो लोग बोले की आपको पोस्ट के माध्यम से NOC मिल जाएगा, आप करीब 30 दिन होने को है.
लेकिन अभी तक कुछ नही मिला है, आपके जानकारी हेतु मैंने अपनी सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है, ताकि मेरे बारे में आपको जानकारी मिल सके.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान करने की अनुमति दे. आपके इस असीम कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अनुज कुमार सिंह
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX20123
मोबाइल नंबर: XXXXXXX074
शरांश: इस पोस्ट में हमने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन बैंक के सन्दर्भ में लिखा है. लेकिन आप इसी फॉर्मेट के अनुसार सरकारी नौकरी, जॉब, मेडिकल, आदि जैसे अन्य क्षेत्रो के लिए NOC एप्लीकेशन लिख सकते है. ध्यान दे, किसी भी क्षेत्र के लिए फॉर्मेट लगभग वही रहता है, केवल इसमें लिखने के तरीके बदलते है. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए, ताकि आपके प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द दे सके.
Related Posts: