Mahila Thana me Aavedan Patra Likhe: यदि आप महिला है, और आपके साथ कोई व्यक्ति, किसी भी स्थान पर किसी भी प्रकार के झगडा, धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से पैसे लेना, जमीनी विवाद में मारपीट, और चोरी- लूट पाट, छेड़खानी आदि, करता है, तो आप महिला थाना में आवेदन पत्र लिखकर शिकायत कर सकती है. महिलाओं के लिए पहले FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया थोड़ा मुश्किल होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया बेहद सरल हो गया है. यदि आप आवेदन पत्र लिखना जानती है, तो एप्लीकेशन फॉर्मेट के अनुसार आवेदन कर सकती है.
लेकिन बहुत से महिलाओं को आवेदन पत्र लिखने में घबराहट होती है. इसलिए, आज के पोस्ट में महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे कि फॉर्मेट के साथ उदाहरण उपलब्ध है, जो उचित तरीका से आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. इसके साथ महिला थाना में एप्लीकेशन देने के साथ क्या जरुरी है, उसकी भी जानकारी उपलब्ध है.
महिला थाना में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट
यदि आप अपने साथ हुए बुरे व्यवहार के लिए महिला थाना में FIR दर्ज कराना चाहती है, तो निम्न प्रकार आवेदन पत्र लिख कर जमा कर सकती है.
सेवा में,
थाना प्रभारी महोदया,
महिला थान एवं उसका एड्रेस लिखे
विषय: घरेलु मतभेद के सम्बन्ध में आवेदन पत्र
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………, ग्राम ………………… का निवासी हूँ. मेरी शादी को लगभग 2 वर्ष हो गया है, लेकिन अभी तक मेरे परिवार में किसी प्रकार की कोई समस्या नही आई थी. लेकिन कुछ महीनो से मेरा देवर, जिसका नाम ……………….. है, वो रोज शराब पीकर आते है, और पुरे परिवार को गाली देना और रात में शोरगुल करते है. इससे घर के बच्चो पर बुरा प्रभाव पर रहा है. इसलिए, पुरे परिवार ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि उनकी शिकायत थाना में किया जाए.
अतः महोदया से विनती है कि मेरी स्थिति पर विचार करते हुए, उचित कदम उठाए. जरुरत पड़ने पर उन्हें डराए, धमकाए या एक, दो दिन के लिए थाने भी ले जाए. ताकि उनकी यह आदत छूटे और पुरे परिवार को शांति प्राप्त हो. इसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………….
एड्रेस: …………………
मोबाइल नंबर: ……………….
पति का नाम: ………………….
पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत कैसे लिखें?
सेवा में,
महिला थाना महोदया,
महिला थाना, माधोपुर, गोपालगंज
विषय: पति के खिलाफशिकायत पत्र
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं कविता कुमारी, पति सरोज सिंह, ग्राम बथुआ की निवासी हूँ. महोदया मेरे पति दिन व दिन छोटी-छोटी बातो पर मुझसे झगड़ा व गाली गलौज करते है. उनका इतना से मन भी भरता है, तो मुझे मरते व पिटते भी है. और घर से बहार निकालने कि धमकी आए दिन देते रहते है. कल वो मेरा हाथ पकड़कर घर से बहार कर दिए थे. लेकिन गाँव वाले के डर से फिर मुझे घर वापस बुला लिये. महोदया मेरे दो बच्चे है, ऐसे ही स्थिति आगे भी रहा तो उनपर क्या प्रभाव पड़ेगा.
अत: आपसे निवेदन है कि मेरे पति कि स्थिति में सुधार लाने के लिए अपने तरफ से कोई समाधान किया जाए, ताकि मैं और मेरे बच्चे शांतिपूर्ण रह सके. इसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी. धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम: कविता कुमारी
पति का नाम: सरोज सिंह
एड्रेस: माधोपुर, गोपालगंज
मोबाइल नंबर: 936524XXXX
महिला थाना में आवेदन कैसे किया जाता है?
किसी भी स्थिति में महिला थाने में आवेदन लिखते समय, निम्न बातों पर विशेष ध्यान दिया जाता है:
- आवेदन पत्र में थाना प्रभारी संबोधन करे
- विषय में आवेदन लिखने का मुख्य कारण बताए
- आवेदन पत्र में अपना नाम और एड्रेस लिखें.
- महिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखते समय, उन्हें सही नाम से संबोधित करें.
- पत्र लेखन शुरू करने के बाद अपना नाम एवं एड्रेस लिखे
- पत्र के बिच में आवेदन के कारण को स्पष्ट करे
- अंत में अपना विवरण और मोबाइल नंबर अवश्य लिखे
शरांश:
महिला थाना में एप्लीकेशन लिखने के साथ उससे सम्बंधित कोई डाक्यूमेंट्स है, तो उसे आवेदन पत्र के साथ लगाए, ताकि आपका आवेदन जल्द से जल्द स्वीकार किया जा सके. आवेदन पत्र लिखने के लिए इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आवेदन पत्र लिखना आसान हो जाएगा.
सम्बंधित पोस्ट: