शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे

अगर अपने बैंक खाता कोई बदलाव या शिकायत करना चाहते है तो शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखना होगा. आवेदन पत्र को शाखा प्रबंधक को देकर बदलाव सुनिश्चित कराना होगा. अगर आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा है, तो ऐसे काम ऑनलाइन भी कर सकते है. लेकिन बैंक से आवेदन के माध्यम से काम कराना ज्यादा सुरक्षित है.

आप बैंक से पैसा ट्रान्सफर करने, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जोड़ने, बैंक से पैसा काटना या UPI चालू न होने शिकायत करने के स्थिति में शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र लिख सूचित कर सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को आवेदन लिखने परेशानी होती है. क्योंकि, वे सोचते है, इसमें क्या लिखना है. इसलिए, इस पोस्ट में शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखने का पूरी तरीका स्टेप बाय स्टेप एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी है.

शाखा प्रबंधक महोदय को आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: …../……./………………

विषय: शाखा प्रबंधक महोदय को एड्रेस बदलने हेतु पत्र

महोदय,

महोदय सविनय निवेदन है कि मैं ………………. आपके शाखा ………………… का खाताधारी हूँ. महोदय मेरे बैंक अकाउंट में गलत एड्रेस जोड़ दिया गया है. इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि बैंक अकाउंट में जुड़े गलत एड्रेस को मेरे आधार कार्ड के अनुसार अपडेट करना है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि बैंक में उपलब्ध एड्रेस को अपने स्तर पर जल्द से जल्द ठीक करने कि कृपा करे, ताकि मैं पासबुक का उपयोग एक दस्तावेज के रूप में कर सकूँ. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………
बैंक अकाउंट:………………..
एड्रेस:………………………

मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक, सिवान, बिहार

विषय: मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

मेरा नाम सुभाष कुमार प्रजापति है और मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नंबर 87452XXXXXX है. मेरे अकाउंट से एक मोबाइल नंबर लिंक्ड है, जो अब बैंक बंद हो चूका है. इसी कारण मुझे बैंक से रिलेटेड कोई भी जानकारी तथा खाते से हो रहे लेन-देन की भी जानकारी प्राप्त नही होता है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने करने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदीय
नाम: सुभाष कुमार प्रजापति
बैंक अकाउंट नंबर: 87452XXXXXX
मोबाईल नंबर: 8852XXXXXX
दिनांक: ……../………./………
हस्ताक्षर …………………

FD तोड़ने के लिए शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन

दिनांक: …./…../……………..

सेवा में,

बैंक शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: FD तोड़ने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मैंने आपके बैंक में 8 लाख रूपये का FD 8 वर्षो के लिए किया था. लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मुझे FD तोड़ना पड़ रहा है. इसलिए, मैं अपना फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ना चाहता हूँ, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

FD होल्डर का नाम: सुनील कुमार
फिक्स्ड डिपोजिट नंबर: 65234152XXXX
अकाउंट नंबर: 65241523XXX

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे FD को जल्द से जल्द तोड़कर मेरे खाता में जमा करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुनील कुमार
अकाउंट नंबर: 65241523XXX
मोबाइल नंबर: 854152XXXX

जरुरी दस्तावेज

शाखा प्रबंधक को अगर आप किसी काम के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है, तो पत्र के साथ कुछ डाक्यूमेंट्स लगाना अनिवार्य है, जो इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

ध्यान दे: आवेदन पत्र के साथ डाक्यूमेंट्स लगाने से आपका काम जल्द होता है. क्योंकि, डाक्यूमेंट्स से आपका प्रमाण प्रमाणित होता है, जो बैंक अधिकारी को काम जल्द से जल्द करने में मदद करता है.

पत्र में क्या लिखे

  • शाखा प्रबंधक को पत्र लिखते समय अभिवाद सूचक शब्दों जैसे, महोदय, श्रीमान, कृपया आदि का प्रयोग करे.
  • पत्र में केवल उन्ही बातों को लिखे जिसका उपयोग बैंक अकाउंट से सम्बंधित हो.
  • बिना कारण वाले शब्दों को लिखने से बचे.
  • पत्र का उद्देश्य क्या है, उसका विवरण संक्षेप में करे.
  • आवेदन पत्र के बिच में अतः के बाद अपना काम कराने हेतु अनुरोध करे.
  • पत्र के अंत में अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर एवं अन्य जरुरी दस्तावेज लगाए.

शरांश: शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखने के कई कारण हो सकते है, जैसे पैसा ट्रान्सफर करना, पैसा अकाउंट से कट जाना, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि चेंज करना आदि. लेकिन शाखा प्रबंधक को आप आवेदन पत्र दिए गए फॉर्मेट या उदाहरण के अनुसार बेहद सरलता से लिख सकते है. यदि इसके सन्दर्भ को सवाल है, तो हमसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे.

Related Posts:

कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र लिखे
सभी बैंकों के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन कैसे करे
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन कैसे लिखे
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment