पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन: PNB Bank Account Close Application in Hindi

बैंक अकाउंट बंद करने के कई विकल्प उपलब्ध है, जो पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारको को प्रदान करती है. आप भी अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है, तो इसके लिए आपको ब्रांच जाना होगा, जहाँ से खाता खुलवाए थे. ब्रांच से अकाउंट क्लोजर फॉर्म लेकर उसे भरे और जमा कर दे. इसके अलावे, पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है, जो अन्य सभी तरीका से आसान होता है.

यदि एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, तो अब ऐसे नही होगा. क्योंकि, हमने इस पोस्ट में पीएनबी अकाउंट क्लोजिंग एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी दिए है, जिसके मदद से कुछ ही मिनटों में अकाउंट बैंक करने के लिए आवेदन पत्र पत्र तैयार कर सकते है. आइए एप्लीकेशन लिखने का तरीका जानते है.

पीएनबी अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन फॉर्मेट

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बंद करने के लिए इस फॉर्मेट के अनुसार खुद का एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा,

बैंक शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: PNB अकाउंट बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम …………………. है, आपके बैंक शाखा …………………. का एक खाताधारक हूँ. महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि अब मुझे इस अकाउंट की आवश्यकता नही है, जिसका अकाउंट नंबर ……………………. है. क्योंकि, यह शाखा मेरे घर से बहुत दूर है, और मुझे आने जाने में बहुत परेशानी होती है. अकाउंट बंद करने से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स मैंने एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है. इस प्रक्रिया का जो भी चार्ज है, उसे प्लीज काट ले और शेष राशी को मुझे कैश दे दे.

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद:

भवदिव
नाम: ……………….
अकाउंट नंबर: ……………….
मोबाइल नंबर: ……………….
हस्ताक्षर: ……………….

पीएनबी बैंक अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय,
PNB बैंक माधोपुर, सिवान

विषय: पीएनबी बैंक अकाउंट क्लोज प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनोज पंडित, आपके बैंक शाखा माधोपुर का खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नुम्बर XXXXXXXX6584 है. महोदय, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे अब इस बैंक अकाउंट की आवश्यकता नही है. क्योंकि, मेरे पास इस अकाउंट का उपयोग नही होता है और मेरे खाते से एटीएम एवं SMS प्रति वर्ष कटता रहता है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि यह अकाउंट बंद हो जाए, ताकि मेरे अकाउंट से किसी प्रकार का कोई पैसा न कटे.

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे अनुरोध पर विचार कर कृपया इसे बंद करे. प्रमाण के रूप में मैंने अपना सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस एप्लीकेशन के साथ लगाया है, ताकि पहचान आसान हो सके. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनोज पंडित
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX6584
मोबाइल नंबर: XXXXXX8532
हस्ताक्षर: मनोज पंडित

पीएनबी बैंक अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन लिखना सीखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
PNB बैंक रामपुर, सिवान

विषय: PNB अकाउंट बंद करने के लिए अनुरोध पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनीष शुक्ला, ग्राम, रामपुर का निवासी हूँ, मेरा अकाउंट आपके बैंक शाखा रामपुर में है, और अकाउंट नंबर XXXXXXXX8754 है. मैं अपने व्यक्तिगत कारण से इस बैंक अकाउंट को बंद कराना चाहता हूँ, इस अकाउंट से सम्बंधित क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, एवं पासबुक मैं एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है. मैं नही चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट में पड़े पैसा एटीएम, क्रेडिट के फीस के रूप में कटे.

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द बैंक करने की कृपा करे. मैंने पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे दस्तावेजो को एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है. आपके इस मदद के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनीष शुक्ला
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX8754
मोबाइल नंबर: XXXXXX9036
हस्ताक्षर: मनीष शुक्ला

शरांश:

पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय शब्दों का चयन ध्यान करे ताकि उससे अच्छा मीनिंग निकले. इससे आपका एप्लीकेशन अच्छा लगेगा और काम भी जल्द होगा. साथ सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, आदि का फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाए. अंत में एप्लीकेशन लेटर को एक बार चेक करे और बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे. उम्मीद है कि आपको यह एप्लीकेशन अच्छा लगा होगा, यदि कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन
बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन
गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करे
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन

Leave a Comment