टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे: TC Application in Hindi

किसी कॉलेज, संस्थान, इंस्टीट्यूट आदि में एडमिशन लेने के लिए टीसी एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है. यह डाक्यूमेंट्स आपके पिछले स्कूल या कॉलेज से मिलता है, जहाँ से आपना शिक्षा पूरा किया है. उदाहरण के लिए मान लेते है कि आपने किसी कॉलेज से 12वी पूरी की है, और ग्रेजुएशन के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है. इस केस में आपसे टीसी माँगा जाएगा, जिसे देने के बाद आपको उस कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.

इसके अलावे, यदि आप किसी दुसरे शहर में रहते जाते है, तो वहां किसी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए भी टीसी कि आवश्यता होगी. यदि आपको टीसी की जरूरत है, तो अपने कॉलेज या स्कूल में टीसी के लिए एप्लीकेशन लिख कर आवेदन कर सकते है. ध्यान दे टीसी की एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होते है, जिसका पालन करना महत्वपूर्ण है. इस पोस्ट में TC Application के बहुत से फॉर्मेट दिए गए है, अपने सुविधा अनुसार किसी एक को फॉलो कर अपना एप्लीकेशन तैयार कर सकते है.

ट्रान्सफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्मेट: TC Application in Hindi

यदि आप किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट में एडमिशन कराना चाहते है और टीसी की जरुरत है, तो निचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते है.

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्या महोदया
स्कूल/ कॉलेज का नाम एवं एड्रेस)

विषय: टीसी के लिए एप्लीकेशन लेटर

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके स्कूल में क्लास 9 का छात्र हूँ. मैं इस वर्ष होने वाले एग्जाम में प्रथम श्रेणी से पास हुआ है, अब मुझे अपने गाँव के स्कूल में एडमिशन लेना है. क्योंकि, मेरे पिताजी अब आपके स्कूल के फीस भरने में असमर्थ है. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे दुसरे कॉलेज में एडमिशन के लिए ट्रान्सफर लेटर प्रदान किया जाए. इस सर्टिफिकेट के माध्यम से बिना किसी परेशानी के एडमिशन हो सकता है.

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए टीसी प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ………………..
क्लास: ………………..
एड्रेस: ………………..
हस्ताक्षर: ………………..

टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय बुनियादी विद्यालय, माधोपुर, गोपालगंज

विषय: टीसी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं कृष्णा कुमार आपके कॉलेज का एक विद्यार्थी हूँ. पिछले वर्ष हुए 11वी के एग्जाम में मैंने सेकंड क्लास से पास हुआ था. अब आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए मुझे दुसरे कॉलेज में एडमिशन लेना है. इसलिए, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे टीसी प्रदान करे ताकि मैं अपने निर्धारित कॉलेज में एडमिशन ले सकू. आज से पांच दिनों तक एडमिशन शुल्क फ्री है.

अतः महोदय से विनती है कि इन पांच दिनों के अन्दर मुझे टीसी प्रदान करने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: कृष्णा कुमार
क्लास: 11वी
हस्ताक्षर: कृष्णा कुमार

एडमिशन हेतु टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
DAV कॉलेज, सिवान बिहार

विषय: एडमिशन हेतु टीसी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विवेक कुमार आपके कॉलेज का एक छात्र हूँ. महोदय मैंने हालही क्लास 12 का एग्जाम दिया था जिसमे फर्स्ट क्लास से पास हुआ हूँ. अब मुझे दिल्ली स्थिति University में आगे के पढ़ाई के लिए दाखिला कराना है. इसलिए, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे समय पर यदि टीसी मिल जाता है, तो मेरा एडमिशन मेरे मन पसंद कॉलेज में हो जाएगा.

अतः श्रीमान मेरे आपसे विनती पूर्वक निवेदन है कि 5 तारीख से पहले मुझे टीसी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: विवेक कुमार
क्लास: 12वी
हस्ताक्षर: विवेक कुमार

शरांश:

टीसी की एप्लीकेशन लिखने के लिए अपने सभी कारण को स्पष्ट रूप से लिखे, ताकि आपका आवेदन पत्र प्रभावी दिखे. यदि आपके पास कोई डाक्यूमेंट्स प्रूव है, तो उसे एप्लीकेशन के साथ लगाए. इस पोस्ट में टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु फॉर्मेट एवं कुछ उदाहरण भी उपलब्ध है, जो आपकी मदद करेगी. यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए.

Related Posts:

मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
Application for Sick Leave
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखे
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Leave a Comment