बैंक के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट: Bank Application Format Hindi

क्या आपके बैंक अकाउंट में कोई मिस्टेक हुआ है, जैसे नाम, एड्रेस, नॉमिनी, डाक्यूमेंट्स या कुछ आप अपने तरफ से अपडेट करना चाहते? इन सभी के लिए आपको बैंक में एप्लीकेशन लिखना होगा, ताकि अपने बैंक में सुधार या अपडेट करा सके. यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते है, तो उसे घर से ही ठीक कर सकते है. लेकिन यदि ब्रांच से सही कराना चाहते है, तो एक मात्र विकल्प एप्लीकेशन ही है.

एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक मैनेजर को लिखित में अपनी परेशानी बताते है, जिससे वो ठीक करने के लिए बाध्य होते है. लेकिन बैंक में एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है, जिसे फॉलो करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखने पर कार्यवाही होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए, आज के इस पोस्ट में ऐसे एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध है, जो सभी बैंकों में आवेदन पत्र लिखने के लिए महत्वपूर्ण होगा.

बैंक में एप्लीकेशन लिखने का तरीका

  • बैंक में एप्लीकेशन लिखने के लिए हमेशा सफ़ेद पेपर का उपयोग करे, इससे आवेदन पत्र पढ़ने और समझने में अधिकारी को मदद मिलती है.
  • बैंक एप्लीकेशन में ज्यादा काट छात यानि रफ ना करे.
  • आवेदन पत्र हमेशा अपनी भाषा में ही लिखे.
  • एप्लीकेशन लिखने के दौरान जो कारण है, उसे स्पष्ट एवं संक्षेप में लिखे.
  • बैंक एप्लीकेशन में अपना यूजरनाम, पासवर्ड, ATM पिन, CVV, UPI PIN आदि जैसे गोपनीय जानकारी प्रदान न करे.
  • बैंक एप्लीकेशन में अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर एवं व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करे.
  • एप्लीकेशन लिखने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

बैंक के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट: Application for Bank in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का एड्रेस एवं नाम लिखे

विषय: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश प्रजापति, आपके बैंक शाखा …………………. का एक खाताधारी हूँ. बैंक में जो मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर था, वो 5 दिन पहले कही खो गया है. अब मुझे मेरे बैंक अकाउंट से जुड़े जानकारी मोबाइल पर प्राप्त नही हो रहा है. मैंने बैंक में दो SIP भी शुरू करा रखा है, जिसे मुझे समय पर भरना भी है. इसलिए, मैं चाहता हूँ, कि मेरा नंबर रजिस्टर किया जाएगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा दूसरा नंबर …………… को अकाउंट नंबर से जोड़ने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वाशी
नाम: सुरेश प्रजापति
अकाउंट नंबर: 5546254XXXXX
Mobile No. 856321XXXX
हस्ताक्षर करे:

बैंक मैनेजर के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट: Bank Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर साहब,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मेरा नाम मनोज कुमार है, और मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि आपने कुछ दिन पहले जो मेरा अकाउंट ओपन किए थे, उसमे मेरा नाम गलत हो गया है. मेरे वास्तविक नाम के जगह ममोज छप गया है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि उस नाम को ठीक कर मुझे दूसरा पासबुक दिया जाएगा.

अतः श्रीमान बैंक मैनेजर से आग्रह है कि मेरे नाम हुई गलती को जल्द से जल्द ठीक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: मनोज कुमार
अकाउंट नंबर: 536524XXXXX
मोबाइल नंबर: 997863XXXX
हस्ताक्षर: …………………..

एटीएम जारी करने के लिए बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट: Bank Application in Hindi

सेवा में,

श्री बैंक शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक एड्रेस लिखे

विषय: एटीएम जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं अंकुर ठाकुर, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मुझे आपके बैंक में खाता खुलवाए हुए लगभग 1 वर्ष हो गया है, लेकिन अभी तक मुझे एटीएम नही मिला है. मुझे पैसा निकालने के लिए बैंक के शाखा में आना पड़ता है. इस भगदौर से मैं बहुत परेशान हूँ.

अतः श्रीमान आपने नम्र विनती है, कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड अपने स्तर पर प्रदान करने की कृपा करे, ताकि मेरा मौजूदा परेशानी हल हो सके. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अंकुर ठाकुर
अकाउंट नंबर: 745632XXXXX
मोबाइल नंबर: 953245XXXX
हस्ताक्षर: …………………..

Bank Application in English:

To,

Mr. Bank Manager,
Write the name and address of the bank

Subject: Request for correction of address

I am Kailash Pathak, and I have just opened a savings account in your bank and the account number is 56321478XXXXX. I am writing this letter to bring to your attention that there is a mistake in the address in my passbook. This is just a typo error, but I would like to fix it.

Therefore, I request you to please correct the address available on my bank passbook as per the address details available on my Aadhar card. I will always be grateful to you for this. Thank You!

Your Obedient Student
Name: Kailash Pathak
Account No. 56321478XXXXX
Mobile Number: 826536XXXX
Signature: ……………….

शरांश: बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट में लगभग 4 उदहारण इस पोस्ट में उपलब्ध है. इस फॉर्मेट के मदद से सभी बैंकों के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. ध्यान दे, आवेदन पत्र लिखने के बाद बैंक में आप जो बदलाव कराना चाहते है, उसका डाक्यूमेंट्स आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए, ताकि बैंक में बदलाव किया जा सके. यदि बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट से जुड़े कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
FD तोड़ने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment