यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन कैसे लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते है और आपको रिजल्ट, नाम, एडमिट कार्ड आदि सम्बंधित कोई शिकायत है, तो यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर अवगत करा सकते है. इसके लिए आपको एक उचित फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिखना होगा, जो देखने में और पढ़ने में अच्छा लगे. अगर आपने इससे पहले यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन नही लिखा है, तो परेशान होने की आवश्यकता नही है.

इस पोस्ट में यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन लिखने के सम्बन्ध में फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध करा रहे है, ताकि आप विभिन्न समस्याओ के लिए आवेदन पत्र लिख सके. इसके लिए आपके पास अपना व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, एडमिट कार्ड आदि होने चाहिए. आइएविश्वविद्यालय में आवेदन पत्र लिखने का तरीका जानते है:

यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय
यूनिवर्सिटी का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……./……./………..

विषय: यूनिवर्सिटी को रिजल्ट सुधारने हेतु पत्र लिखे

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. कॉलेज …………………… का छात्र हूँ. महोदय, मैंने इसी वर्ष BSc 2 इयर का एग्जाम दिया था, जिसका रिजल्ट दो दिन पहले आया है. मैंने सभी विषयों में 80 अंको से अधिक प्रश्नों का उत्तर दिया है, जबकि रिजल्ट 52% आया है. हालांकि मैंने खुद पेपर की जाँच की लेकिन मुझे लिखा हुआ उत्तर अभी भी सही मिला है. लगता है कि रिजल्ट में कुछ पॉइंट छुट गया है. मैं चाहता हूँ कि मेरे आंसर शीत को एक बार फिर से देखा जाए, ताकि मेरा रिजल्ट पहले के मुकाबले बेहतर हो सके.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि आंसर शीत की पुनः जाँच कर रिजल्ट सुधारने की अनुमति दे, इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………..
कोर्स: ……………….
मोबाइल नंबर: ………………………..

Note: यूनिवर्सिटी के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद अपना व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, मार्क शीत आदि का फोटो कॉपी पत्र के साथ अवश्य लगाए.

यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान निदेशक महोदय,
JP यूनिवर्सिटी, सारण, बिहार

विषय: रिजल्ट शीत में अंक न जुड़ने के सम्बन्ध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि विकाश कुमार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, RN कॉलेज में BA सत्र 2023-24 का छात्र हूँ. महोदय, इस वर्ष हुए BA 2 के एग्जाम के मैंने पेपर दिया था, जिसका रिजल्ट कुछ ही पहले आया है. लेकिन मेरे रिजल्ट में विषय …………………… का अंक नही जुड़ा है, जबकि मैंने इसका पेपर दिया है. मुझे लगता है कि श्रीमान से पेपर का अंक जोड़ने में भूल हो गई है. इसलिए, मैं इस पत्र के साथ याद दिलाने का कार्य कर रहा हूँ, ताकि मेरे रिजल्ट में छूता हुआ अंक जुड़ जाए. मैंने अपने सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः महोदय नम्र विनती है कि उपर्युक्त तथ्यों पर गौर करते हुए मेरे रिजल्ट में विषय …………………… का अंक जोड़ने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विकाश कुमार
क्लास: BA 2
मोबाइल नंबर: XXXXXXX015

यूनिवर्सिटी को नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
पटना यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार

विषय: मार्कशीट में नाम सुधारने हेतु आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं निलेश कुमार लक्ष्मी कॉलेज पटना में बी कॉम का एक छात्र हूँ. इसी वर्ष हुए एग्जाम में मैंने पेपर दिया है, जिसका रिजल्ट आज सुबह आया है. लेकिन मेरे मार्कशीट में मेरा नाम निलेश के जगह निगेश हो गया है. मैं चाहता हूँ कि मेरे मार्कशीट में नाम का सुधार किया जाए, ताकि बाद में किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो. मैंने अपने नाम को वेरीफाई करने हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट आदि का फोटो कॉपी लगा दिया है, ताकि आप नाम को वेरीफाई कर उसमे सुधर कर सके.

अतः श्रीमान से विनती है कि मार्कशीट के जरूरतों पर विचार करते हुए मेरे नाम में हुई गलती को जल्द से जल्द ठीक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारीरहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: निलेश कुमार
क्लास: बी कॉम
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX98

शरांश: यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन लिखने के सम्बन्ध में सभी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण भी इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, ताकि बाद में आपको परेशानी न हो. आप इस फॉर्मेट के मदद से किसी भी प्रॉब्लम के लिए यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन सरलता से लिख पाएँगे. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपकी समस्या कम करने में मदद करेगा. अगर कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

नई सम्बंधित लेख:

एग्जाम पेपर रीचेकिंग के लिए एप्लीकेश
एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लिखे
स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन लिखे
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र
मूल प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment