अगर आप नेट बैंकिंग से पैसा ट्रान्सफर या इन्वेस्ट करना चाहते है, तो उसके लिए ट्रांजेक्शन पासवर्ड का आवश्यकता पड़ता है. इस पासवर्ड के बिना आप बैंक से पैसा ट्रान्सफर नही कर पाएँगे. यह पासवर्ड आप ऑनलाइन या शाखा से बनवा सकते है. अगर आप बैंक से यह पासवर्ड बनवाना चाहते है, तो आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा.
एप्लीकेशन लिखने के दौरान अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि लगाने होंगे. आवेदन पत्र की जाँच कर बैंक अधिकारी आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड बनाकर दे देगा. लेकिन आपको आवेदन पत्र एक फॉर्मेट में लिखना होगा, जो देखने में अच्छा लगे साथ ही उसमे उचित जानकारी भी हो.
ट्रांजेक्शन पासवर्ड एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: …./…../………………..
विषय: ट्रांजेक्शन पासवर्ड बनाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि ……………………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैंने अपने बैंक अकाउंट नंबर ……………………… से नेट बैंकिंग बनाया है, लेकिन फण्ड ट्रान्सफर करने या इन्वेस्ट करने पर ट्रांजेक्शन पासवर्ड पासवर्ड मांग रहा है. जब मैं ऑनलाइन खुद से बनाने का प्रयास करता हूँ, तो यह एरर दिखाता है. मैं चाहता हूँ कि यह पासवर्ड आप बनाने में मेरी मदद करे, ताकि मैं ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर घर से ही अपने सभी काम कर सकूँ. लगने वाले सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स मैंने आवेदन पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि ट्रांजेक्शन पासवर्ड जल्द से जल्द बनाकर मुझे प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ………………….
बैंक अकाउंट: ……………………..
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: ……………………..
Note: ट्रांजेक्शन पासवर्ड के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद बैंक अकाउंट डिटेल्स का फोटो कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि फॉर्म के साथ अवश्य लगाए. इन डाक्यूमेंट्स के मदद से बैंक आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड बनाकर देगा.
ट्रांजैक्शन पासवर्ड के लिए बैंक मैनेजर को लेटर कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
एसबीआई, बड़हरिया, सिवान
विषय: ट्रांजैक्शन पासवर्ड के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश वेदी, आपके बैंक का एक पुराना खाताधारक हूँ. मैंने अकाउंट नंबर XXXXXXXXX0120 से नेट बैंकिंग चालू किया है. लेकिन मुझे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की अनुमति नही दी गई है. क्योंकि, ट्रांजैक्शन पासवर्ड बना ही नही है और जब मैं बनाने का कोशिश करता हूँ तो सभी डिटेल्स को एरर बताता है.
इस सम्बन्ध में जब मैंने कस्टमर केयर से बात की तो उन्होंने बताया की आपको बैंक शाखा में जाना होगा. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे ट्रांजैक्शन पासवर्ड को बनाने में मदद करे. अपने पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर इस पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि नेट बैंकिंग की जरूरतों को समझते हुए ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाकर मुझे जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: आकाश वेदी
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX0120
मोबाइल नंबर: XXXXXXX012
ट्रांजैक्शन पासवर्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
पत्र के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स जरुर लगाए, जो इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
शरांश: इस प्रकार एप्लीकेशन लिख कर ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाने हेतु अनुरोध कर सकते है. इसके अलावे, भी ट्रांजैक्शन पासवर्ड फॉर्मेट के मदद से नेट बैंकिंग सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए अनुरोध कर पाएँगे. इस पोस्ट में हमने सभी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है. उम्मीद करता हूँ कि आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड के लिए एप्लीकेशन पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित लेख: