बैंक अकाउंट से हो रही लेन देन की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है. क्योकि बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के मदद से सभी प्रकार की जानकारी मिल सकती है. जैसे: कौन से मेथड से पैसा आया है, कितने तारीख को आया है और कितने कितने तारीख को कितने पैसो का लेन देन हुआ है आदि कि जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इसके अलावे लोन इनकम टैक्स रिटर्न, credit card इत्यादि के लिए भी बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है. इसलिए यदि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है, और अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो इसके लिए अपने बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन देकर स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. एप्लीकेशन लिखने की प्रकिया निचे दिया गया है, जिसके माध्यम से एप्लीकेशन लिख सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के तरीके
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ बड़ौदा, सिवान
विषय: बैंक स्टेटमेंट हेतु एप्लीकेशन पत्र
महासय,
सवनिय निवेदन है कि मैं अनूप कुमार आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के सिवान ब्रांच का एक खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट अकाउंट नंबर 16505XXXXXX है. मुझे एक आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण मेरे इस अकाउंट के एक साल की स्टेटमेंट दिनांक 15/11/2022 से 15/11/2023 तक की स्टेटमेंट की आवश्यकता है.
श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बैंक खाते संख्या 16505XXXXXX के एक साल का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम:………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
बैंक ऑफ बड़ौदा के 6 महीने के स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ बड़ौदा जमो (सिवान)
विषय: 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन यह है कि मैं सैलेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा खाता आपके जामो बैंक ब्रांच में है. जिसका अकाउंट नंबर 223645XXXXXXXX है. मुझे अपना इन्काम टैक्स रिटर्न करना है. जिसके कारण मुझे अपने इस बैंक खाता के 6 महिन दिनांक 10/05/2023 से 15/11/2023 के स्टेटमेंट की आवश्यकता है. ताकि मैं अपना इन्काम टैक्स रिटर्न कर सकू.
अत: आप से अनुरोध है कि मेरे इस बैंक अकाउंट का 6 महिन के स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
बैंक ऑफ बड़ौदा के 3 महीने के स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ बड़ौदा गोपालगंज
विषय: 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन है कि सौरभ पंडित आपके बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के गोपालगंज ब्रांच का एक खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट नंबर 452236XXXXXXXX है. मुझे अपना क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है. जिसके लिए मुझे अपने बैंक अकाउंट के 3 महीने का दिनांक 09/05/2023 से 15/08/2023 तक का स्टेटमेंट की आवश्यकता है. ताकि मैं अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकू.
अत: आप से निवेदन है कि मेरे इस बैंक अकाउंट नंबर 452236XXXXXXXX का 3 महीने का स्टेटमेंट जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान, शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ बड़ौदा (ब्रांच नाम लिखे)
विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं ( नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक ब्रांच का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें). मुझे अपना (स्टेटमेंट प्राप्त करने का कारण लिखे) . इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले (जितने दिन स्टेटमेंट चाहिए) के स्टेटमेंट की आवश्यकता है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (तारीख डाल ले जिस तारीख से जितने तारीख तक चाहिए ……./……/…….. से ……./……/…….. ) तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
एड्रेस: ………………………..
मोबाइल नंबर: ……………………….
हस्ताक्षर: ………………………….
संबंधित पोस्ट,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
बैंक स्टेटमेंट आपके खाते का लेनदेन का विवरण होता है, जिसमें जमा, निकासी, ब्याज, शुल्क और अन्य जानकारी भी शामिल होती हैं. बैंक स्टेटमेंट एक निश्चित अवधि के लिए होता है, जैसे कि पिछले 30 दिन, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल आदि.
बैंक स्टेटमेंट के मदद से आपके खाते की लेन दने पर नज़र रखने, धोखाधड़ी का पता लगाने, ऋण आवेदन के लिए सबूत के रूप में उपयोग करने और कर रिटर्न दाखिल करने में के लिए होता हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट में निम्नलिखित जानकारी होती है. जैसे,
>खाता संख्या
>खाताधारक का नाम
>बैंक का नाम
>शाखा का नाम
>लेनदेन की तारीख
>लेनदेन का विवरण
>जमा राशि
>निकासी राशि
>शेष राशि आदि.