पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

मौजूदा समय में बैंक अपने ग्राहकों को पैसा ट्रान्सफर करने का कई विकल्प प्रदान करती है. आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप, नेट बेकिंग या UPI से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. लेकिन यदि आप बैंक से पैसा भेजना चाहते है, तो इसकी भी सुविधा बैंक में उपलब्ध होती है. इसके लिए आपके बैंक डिटेल्स के साथ साथ पैसा भेजने वाले व्यक्ति की बैंक डिटेल्स एवं कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है.

बैंक पैसा ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन नही मांगती है. लेकिन सरकारी बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक आदि पैसा ट्रान्सफर के लिए एप्लीकेशन के मांग कर सकती है. इसलिए, निचे पैसा ट्रान्सफर करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उसके कुछ उदारहण दिया है. ताकि आप फॉर्मेट का उपयोग कर अपने लिए बेहतर एप्लीकेशन तैयार कर सके.

पैसा ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

अपने बैंक से किसी दुसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए निम्न फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा में,

श्री बैंक प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम एवं एड्रेस)

विषय: पैसा ट्रान्सफर करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …..(अपना नाम लिखे)…… आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. तथा मेरा अकाउंट नंबर …..(अपना अकाउंट नंबर लिखे)….. है और मैं अपने भाई को …..(जितना पैसा भेजना है, उसे लिखे)….. भेजना चाहता हूँ. उसे कुछ जरुरी काम आने के वजह से मुझे पैसा भेजना पड़ रहा है. उसका अकाउंट भी इस बैंक में है, जिसका विवरण निचे उपलब्ध है.

  • रिसीवर का नाम: – (जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है, उसका नाम लिखे)
  • रिसीवर की खाता संख्या: – (अकाउंट नंबर लिखें)
  • अमाउंट: – (भेजे जाने वाले राशी को लिखे)

अतः श्रीमान से विनम्र अनुरोध है कि मेरे भाई के अकाउंट में ऊपर दर्ज राशी को जल्द से जल्द भेजने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अपना नाम लिखे
एड्रेस:
अपना अकाउंट नंबर
हस्ताक्षर:

पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

बैंक प्रबंधक महोदय,
BOI बैंक मीठापुर, पटना

विषय: पैस ट्रान्सफर करने के लिए अनुरोध पत्र

आदरणीय सर/मैडम,

सविनय निवेदन है कि मैं आशुतोष रंजन आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ. मैं अपने दोस्त विकाश कुमार को 1 लाख रुपया आज के तिथि में भेजना चाहता हूँ, जिसका अकाउंट नंबर 5845XXXXXXXXXX, मोबाइल नंबर 9054XXXXXXX है. उस व्यक्ति के पहचान के लिए मैंने उसका आधार कार्ड एवं अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी भी लगाया है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि विकाश कुमार को जल्द से जल्द 1 लाख रूपये भेजने की कृपा करे. ताकि उसे अपना काम करने में देरी न हो. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव,
नाम: आशुतोष रंजन
अकाउंट नंबर: 9521XXXXXXXXX
Mobile No. 956522XXXX
हस्ताक्षर: आशुतोष रंजन

एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मिर्जापुर, महाराजगंज

विषय: पैसे ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं रवि शंकर प्रसाद आपके बैंक का एक खाता धारक हूं और मेरा अकाउंट नंबर 36214544XXXX है. मैं इसी बैंक के दुसरे व्यक्ति जिनका नाम रवि प्रसाद है, उन्हें 3 लाख रुपया भेजना चाहता हूँ. जिनका अकाउंट डिटेल्स निचे है.

  • रिसीवर का नाम: रवि प्रसाद
  • रिसीवर की खाता संख्या: 89545652XXXXX
  • भेजे जाने वाले अमाउंट: 3 लाख

अतः महोदय से निवेदन है कि समय के अनुसार अपने स्तर पर पैसा ट्रान्सफर करने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए दिल से आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: रवि शंकर प्रसाद
अकाउंट नंबर: 36214544XXXX
मोबाइल नंबर: 995462XXXX
हस्ताक्षर: रवि शंकर प्रसाद

Note: सभी बांको में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन नही माँगा जाता है. यदि आपके बैंक में पैसा भेजने हेतु आवेदन पत्र माँगा जाए, तो ऊपर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखकर जमा कर सकते है.

शरांश:

पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन पत्र लिखने हेतु सबसे पहले अभिवादन से शुरू करे. पैसा किस कारण से भेजना है, उसे स्पष्ट रूप में लिखे. साथ ही, जिस व्यक्ति को पैसा ट्रान्सफर करना है, उसका नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर आदि लिखे. तथा अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर भी लिखे. आवेदन पत्र लिखे जाने के बाद इसके साथ बैंक पासबुक और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य लगाए.

Related Posts:

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन कैसे करे
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment