पैसे उधार देने का एग्रीमेंट फॉर्मेट इन हिंदी: Paise Udhar Dene ka Agreement Format in Hindi

पैसा उधार देने के लिए उसका एग्रीमेंट बनाना बहुत आवश्यक है. क्योंकि, उधार देने के बाद जब आपके पास एग्रीमेंट नही होता है, तब पैसा वापस लेने में बहुत परेशानी होती है. वही अगर एग्रीमेंट है, तो पैसा आप पुलिस के सहायता से भी प्राप्त कर सकते है. बहुत से लोगो को पैसे उधार देने का एग्रीमेंट बनाने का प्रक्रिया पता नही होता है, जिससे वो एग्रीमेंट बनाने से बचते है.

लेकिन एग्रीमेंट उधार पैसा देने वाले व्यक्ति के लिए एक प्रकार का डाक्यूमेंट्स है, जो पैसा वापस प्राप्त करने में मदद करता है. आपके सुविधा के लिए इस पोस्ट में पैसे उधार देने का एग्रीमेंट फॉर्मेट उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप भी एग्रीमेंट बना कर अपने पैसो को सुरक्षित रख सकते है.

पैसे उधार देने का एग्रीमेंट फॉर्मेट बनाए

मैं ……………………. पिता – श्री ………………………….., ग्राम …………………….., पोस्ट …………………….., जिला ……………………….. का निवासी हूँ. मैं 2 लाख रूपये 5% प्रति माहिना ब्याज दर से 2 वर्षो के लिए नाम ……………………….., पिता – श्री ………………….., ग्राम ……………………, पोस्ट …………………….., जिला ……………………. के निवासी को दे रहा हूँ.

………………पैसे उधार लेने वाले का नाम ……………… मुझे यह पैसा 2 वर्षो के अन्दर वापस करने का वायदा किया है. अगर वो यह पैसा निर्धारित समय के अन्दर वापस करते है, तो मैं ब्याज के पैसो में कुछ कमी भी कर दूंगा, ताकि उनपर विशेष बोझ न पड़े. लेकिन अगर …………………… 2 वर्षो में पैसा वापस नही करते है, तो मैं पुरे पैसे पर 6% के ब्याज दर से कानून के मदद पैसा वापस लूँगा.

यह एग्रीमेंट दोनों पक्षों के सहमती से बन रहा है, जिसपर मेरा और उनका हस्ताक्षर है, साथ ही गवाह का भी हस्ताक्षर उपलब्ध किया है. इस एग्रीमेंट का पालन दोनों पक्षों के परिवारों द्वारा भी किया जाएगा, जिसके लिए व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी भी लगाया जा रहा है.

पैसा उधार देने वाले का विवरण

नाम: ……………….
एड्रेस: ………………..
पैसा: ………………………
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………

उधार लेने वाले का विवरण

नाम: ……………….
एड्रेस: ………………..
पैसा: ………………………
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………

Note: पैसा उधार देने के लिए एग्रीमेंट में पैसे लेने वाले व्यक्ति का नाम एवं एड्रेस स्पष्ट लिखे और पैसा देने का तारीख, इससे आपका एग्रीमेंट स्ट्रोंग बनता है. कोशिश करे की दोनों पक्षों का डाक्यूमेंट्स लगाए.

ब्याज पर पैसा उधार देने के लिए एग्रीमेंट लिखे

मेरा नाम अनिल वर्मा, पिता – श्री सुनील वर्मा, ग्राम – राम पुर, जिला – संबल, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ. मैं अनिल वर्मा 1 लाख रूपये 3% प्रति महिना ब्याज दर से 1 वर्ष के लिए श्री राज किशोर, ग्राम – रामपुर, पिता – श्री मनोज किशोर, जिला – संबल, उत्तर प्रदेश, के निवासी है को दे रहा हूँ.

राज किशोर मुझे यह पैसा1 के अन्दर वापस करने का वायदा किया है. अगर वो यह पैसा निर्धारित समय के अन्दर वापस करते है, तो मैं उनसे केवल 2% प्रति महिना ब्याज दर से पैसा वापस लूँगा. लेकिन अगर राज किशोर 1 वर्ष में पैसा वापस नही करते है, तो मैं पुरे पैसे पर 4% प्रति महिना के ब्याज दर से कानून के मदद से पैसा वापस लूँगा.

यह एग्रीमेंट राज किशोर और अनिल वर्मा अर्थात दोनों पक्षों के सहमती से बन रहा है, जिसपर मेरा और उनका हस्ताक्षर है, साथ ही गवाह का भी हस्ताक्षर उपलब्ध किया है. इस एग्रीमेंट का पालन दोनों पक्षों के परिवारों द्वारा भी मान्य किया गया है, जिसके लिए व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि की फोटो कॉपी भी लगाया जा रहा है.

प्रथम पक्ष का विवरण
नाम: अनिल वर्मा
पिता: सुनील वर्मा
रकम: 1 लाख रूपये
ब्याज दर: 3% प्रति महिना
हस्ताक्षर: ……………………..

द्वितीय पक्ष का विवरण
नाम: राज किशोर
पिता: मनोज किशोर
रकम: 1 लाख रूपये
ब्याज दर: 3% प्रति महिना
हस्ताक्षर: ……………………..

बिना कुछ गिरवी रखे पैसे उधार देने का एग्रीमेंट फॉर्मेट लिखें

मैं मुकेश प्रजापति, पिता – श्री सूर्यनारायण प्रजापति, ग्राम – देवकीपुर, जिला – लखनऊ, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ. मैं आज दिनांक ……/……./……………….. को 50 हजार रूपये 1 वर्ष के लिए श्री विकाश कुमार, पिता – श्री सुरेश यादव, ग्राम – देवकीपुर, जिला – लखनऊ, उत्तर प्रदेश, के निवासी को बिना कुछ गिरवी रखे दे रहा हूँ. मैं इस उधार के पैसा पर किसी भी प्रकार का ब्याज नही लूँगा.

विकाश कुमार ने इस 50 हजार रूपये को 6 महीने के अन्दर वापस करने का वायदा किया है. अगर विकास कुमार इस पैसो को निर्धारित समय के अन्दर वापस नही करते है, तो मैं कानून के मदद से पैसा वापस लेने का प्रयास करूँगा. हालांकि उस समय भी मैं विकाश कुमार से किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नही लूँगा.

यह एग्रीमेंट दोनों पक्षों के मदद एवं सहमती से बनाया गया है, जिसके प्रमाण के लिए हस्ताक्षर इस एग्रीमेंट पर उपलब्ध किया जा रहा है. इस एग्रीमेंट के प्रमाण के लिए दो गवाहों का भी हस्ताक्षर लिया जा रहा है. इस एग्रीमेंट का पालन दोनों के परिवारों द्वारा भी किया जाएगा.

पैसा उधार देने वाले का विवरण

नाम: मुकेश प्रजापति
एड्रेस: देवकीपुर, जिला – लखनऊ, उत्तर प्रदेश
पैसा: 50 हजार रूपये
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX05
ब्याज दर: 0 (कोई ब्याज दर नही)
हस्ताक्षर: …………………

उधार लेने वाले का विवरण

नाम: विकाश कुमार
एड्रेस: देवकीपुर, जिला – लखनऊ, उत्तर प्रदेश
पैसा: 50 हजार रूपये
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX63
हस्ताक्षर: …………………

शरांश: किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार देने का एग्रीमेंट फॉर्मेट इस पोस्ट में दिए प्रक्रिया के मदद से बनाए. इससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है, तथा पैसा वापस लेने में भी मदद करता है. इस एग्रीमेंट में अपना और उधार लेने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी डालना अनिवार्य है, ताकि भविष्य में आपके साथ किसी प्रकार की कोई समस्या न होगा. उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन
शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे
कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
बैंक के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
बैंक अकाउंट होल्ड होने पर एप्लीकेशन
खाताधारक की मृत्यु होने पर एप्लीकेशन

Leave a Comment