रिजाइन लेटर: अपना जॉब छोड़ने के लिए Resignation लेटर लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौजूदा समय में जॉब करना एक जरूरत है क्योंकि, आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए पैसा चाहिए, और पैसा जॉब करने से आता है. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि हमें जॉब छोड़ना पड़ जाता है. हालांकि जॉब छोड़ने के कारण हमेशा मजबूरी ही नही होती, बल्कि, अपना इंटरेस्ट, बेहतर विकल्प, आदि भी हो सकते है. सभी प्रोफेशनल कंपनी या ऑफिस मे जॉब छोड़ने के नियम निर्धारित होते है, जिसके लिए आपको पहले सूचित करना पड़ता है.

अर्थात, जॉब छोड़ने के लिए आपको रिजाइन लेटर देना होता है, जिसमे रिजाइन करने का कारण एवं विकल्प उपलब्ध होता है. एक बेहतर त्यागपत्र लिखने पर कंपनी आपको स्वीकृति जल्द देती है साथ में नियम एवं आपके काम से खुश होकर ऑफर भी प्रदान करती है. यदि आप भी अपने जॉब को छोड़ना चाहते है, तो रिजाइन लेटर फॉर्मेट के अनुसार अपने लिए रिजाइन एप्लीकेशन लिख सकते है.

रिजाइन एप्लीकेशन लेटर

आप किसी भी कंपनी में जॉब करते है, यदि आप रिजाइन देना चाहते है, तो इस प्रकार आपको रिजाइन लीटर लिखना होगा.

दिनांक: …../……/…………..

सेवा में,

HR मैनेजर महोदय,
कंपनी का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: अपने पद से इस्तीफा देने के सन्दर्भ में त्यागपत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………….. आपके कंपनी में पिछले 3 वर्षो से ………………….. के पद पर कार्यरत हूँ. मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं इस पद पर काम नही करना चाहता हूँ. मेरी रूचि IT इंडस्ट्री में है, और मैं इसके लिए पुनः पढ़ाई करना चाहता हूँ. कंपनी के नियम के अनुसार त्यागपत्र एक महिना पहिले देना होता है. इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से अपना त्यागपत्र आपको समर्पित करता हूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि आप मेरे आवेदन को स्वीकार करे और मुझे जाने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं फिर से आपका बहुत आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………….
पद का नाम: ……………….
मोबाइल नंबर: ……………….

जॉब रिजाइन लेटर लिखे

दिनांक: …../……/…………..

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय,
ABC कंपनी, न्यू दिल्ली

विषय: नौकरी से रिजाइन देने हेतु त्यागपत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि सुधीर कुमार, आपके कंपनी में जूनियर HR के पद पर पिछले 2 वर्षो से कार्यरत हूँ. महोदय मेरे सैलरी में पिछले 2 वर्षो में केवल एक बार वृद्धि हुई है, जो मेरे काम के हिसाब से बहुत ही कम है. लेकिन मेरे दुसरे स्थान पर बहुत से लोगो के सैलरी में वृद्धि हुई है. इसलिए, मैं इस पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अब इस कंपनी में काम नही करना चाहता हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे त्यागपत्र को स्वीकार कर मुझे इस कंपनी से मुक्त करे. मेरी कामना है कि यह कंपनी अपने ग्रोथ कि नई ऊंचाई को छुए. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुधीर कुमार
पद का नाम: जूनियर HR
हस्ताक्षर: सुधीर कुमार

रिजाइन लेटर कैसे लिखा जाता है

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय
Vix India LTD, सिवान, बिहार

दिनांक: …../……./………….

विषय: जॉब छोड़ने हेतु त्यागपत्र

महोदय,

सविनैय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार आपके कंपनी में ग्राफिक डिज़ाइनर के रूप में पिछले पांच वर्षो से काम कर रहा हूँ. मेरा शादी तय होने के कारण मुझे गाँव जाना पड़ रहा रहा है. मैं शादी के बाद गाँव से कब वापस आऊंगा, मुझे पता नही है. इसलिए, मैं इस पत्र के माध्यम से यह सूचित करना चाहता हूँ कि मैं आपकी कंपनी के आगे काम नही कर पाउँगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करे. मैं आशा करता हूँ की आपके कंपनी और ग्रोथ करे तथा आप सभी आनंदमय रहे. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
मोबाइल नंबर: 963258XXXX
पद का नाम: ग्राफिक डिज़ाइनर
हस्ताक्षर: मुकेश कुमार

निष्कर्ष

जॉब छोड़ने के लिए त्यागपत्र अर्थात रिजाइन लेटर लिखने की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, जिसमे सभी महत्वपूर्ण बिंदु शामिल है. इस फॉर्मेट के मदद से किसी भी कंपनी के लिए कुछ ही मिनटों में रिजाइन लेटर लिख सकते है. ध्यान दे, आप जिस कारण से कंपनी छोड़ना चाहते है, तो उसे विस्तार से लिखे ताकि बड़े अधिकारी उसे समझ सके. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन
नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखे
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश
10 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश
2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment