अटल पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा के लिए सबसे उपयोगी स्कीम माना जाता है. लेकिन इसे शुरू करने के बाद लगातार आपके खाते से प्रति महिना निर्धारित पैसा कटता रहता है. यदि आपको लगता है कि आप इस स्कीम को लम्बे समय तक नही चला पाएँगे, तो बैंक में एप्लीकेशन देकर इसे बंद करा सकते है. जानकारी के लिए बता दे कि समय से पहले इस खाते को बंद करने पर केवल आपको वही राशी मिलेगी, जो जमा हुआ है.
इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे आपके व्यक्तिगत जानकारी के साथ बैंक अकाउंट डिटेल्स भी दर्ज करना होगा. यदि आप अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन लिखना नही जाते है, तो परेशान न हो. क्योंकि, हम आपको इस पोस्ट में अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदाहरण भी उपलब्ध कर रहे है, जिसके मदद से आवेदन पत्र लिख आप जमा कर सकते है. आइए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट एवं अन्य जानकारी देखते है:
अटल पेंशन योजना क्लोज एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में
श्री शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: अटल पेंशन बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि …………………… आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर …………………. है. मैं अटल पेंशन स्कीम दिनांक ……/……../…….. को प्रति महिना 529 रुपया से शुरू किया था. मेरे वित्तीय स्थिति सही नही होने के कारण मैं इसे शुरू रख पाने में असमर्थ हूँ. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि अटल पेंशन योजना को बंद कर जमा राशी को मेरे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाए. मेरा स्थिति ठीक होने पर इसे दुबारा शुरू करने के बारे में सोचेंगे.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि अटल पेंशन योजना बंद करने की अनुमति प्रदान करे तथा जो भी राशी जमा है, उसे मेरे खाते में जोड़ने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: ……………….
अकाउंट नंबर: ……………….
मोबाइल नंबर: ………………
हस्ताक्षर: ……………….
Note: अटल पेंशन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, योजना डिटेल्स आदि आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए. इससे आपके आवेदन को स्वीकार करने में अधिकारी को आसानी होगी और आपके आवेदन पर जल्द काम होगा.
अटल पेंशन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
बैंक शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: अटल पेंशन बंद करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मनोज प्रजापति, आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXX7845 है. मैं पिछले वर्ष जनवरी में अटल पेंशन स्कीम में 599 रुपया प्रति महिना से शुरू किया था. यह इन्वेस्टमेंट अब मेरे अकाउंट से नही कटता है, जिसे मैं बंद कराना चाहता हूँ. क्योंकि, मेरा वित्तीय स्थिति सही नही है, इसलिए, मैं इसका भुगतान नही कर पाउँगा.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरा अटल पेंशन स्कीम बंद करे तथा इस स्कीम में मेरा जमा पैसा मेरे अकाउंट में ट्रान्सफर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यावद!
भवदिव
नाम: मनोज प्रजापति
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX7845
मोबाइल नंबर: XXXXXXX745
शरांश:
इस पोस्ट में हमने अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन लिखने के विषय में पूरा जानकारी प्रदान किया है. यह योजना किसी भी बैंक से चल रहा हो, इस एप्लीकेशन फॉर्मेट के मदद से इसे बंद करा सकते है. इसके लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि होने चाहिए. इस स्कीम के बंद होने के बाद जमा राशी को अपने खाते में ट्रान्सफर करने के भी अनुरोध कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको अटल पेंशन बंद करने में मदद करेगा, यदि कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: