बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन: Application for Signature Change in Bank

यदि आप बैंक में अपना सिग्नेचर बदलना चाहते है, तो बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना होगा. इस पत्र के माध्यम से आपको बताना होगा कि आप किस उद्देश्य से अपना हस्ताक्षर बदलना चाहते है. इसके साथ बैंक सम्बंधित एवं व्यक्तिगत पहचान सम्बंधित दस्तावेज भी देने होंगे. क्योंकि, सिग्नेचर एक महत्वपूर्ण Key है, जिससे पैसा निकाला या बैंक में बदलाव किया जाता है. इसलिए, बैंक आपसे पहले पूरी जानकारी प्राप्त करेगी, उसके बाद आपका हस्ताक्षर बदलेगी.

अगर आपको सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, तो आपके सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ उदहारण भी दिया है, जो आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. साथ ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी उपलब्ध किया है, जो आपको बैंक में अपना हस्ताक्षर बदलने में मदद करेगा.

बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……../………./……………

विषय: हस्ताक्षर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………….., मेरा खाता संख्या …………………… है. मैं आपके बैंक शाखा ……………… का खाताधारक हूँ, महोदय, मेरे खाते से गलत सिग्नेचर कर पैसा निकालने का कोशिश किया गया है, जो बहुत गंभीर विषय है. इसके लिए मैंने शिकायत पहले ही कर दिया है. अब मैंने अपने खाते में दर्ज सिग्नेचर को बदलना चाहता हूँ क्योंकि, फिर ऐसे कोई घटना न हो.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति और बैंक खाते की सुरक्षा के लिए मेरा हस्ताक्षर बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………….
मोबाइल नंबर: ……………….
पुराना हस्ताक्षर: ……………….

Note: बैंक में सिग्नेचर बदलने या अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के दौरान आपको उचित कारण के साथ अपना व्यक्तिगत जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स भी आवेदन पत्र के साथ लगाकर जमा करना होगा.

Bank me Signature Change Application in Hindi

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार

विषय: अपने खाता में हस्ताक्षर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विवेक कुमार, आपके बैंक का खाताधारक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXX8561 है. महोदय मेरे खाते में दिए गए हस्ताक्षर को सुधारना है, क्योंकि वो सिग्नेचर मुझसे बराबर हो नही पता है, और मुझे प्रॉब्लम होता है. बैंक में दिया गया सिग्नेचर कुछ इस (……………….) प्रकार है. मैं चाहता हूँ कि आपके अनुमति से मेरे हस्ताक्षर इस (…………….) प्रकार किया जाए, ताकि मैं इसका उपयोग कर बैंक सम्बंधित काम कर सकू.

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर जल्द से जल्द मेरे हस्ताक्षर को बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विवेक कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXX6542
पुराना हस्ताक्षर: विवेक कुमार

नोट: अगर आप चाहे तो बैंक से आवेदन फॉर्म भरकर हस्ताक्षर बदलने हेतु आवेदन कर सकते है. क्योंकि, बैंक में हस्ताक्षर बदलने का फॉर्म उपलब्ध होता है.

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक में अपना हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ओमप्रकाश, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसमे मेरा खाता नुम्बर XXXXXXXXXX845 है. महोदय, मेरे बैंक अकाउंट में संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ. क्योंकि, कुछ मेरे दोस्तों की मेरे सिग्नेचर के बारे में पता चल गया है, और मैं रिस्क नही लेना चाहता हूँ. हस्ताक्षर बदलने से सम्बंधित जानकारी एवं अवश्य डाक्यूमेंट्स मैंने एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है.

अतः आपसे विनती है कि मेरे खाते से जुड़े हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ओमप्रकाश कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXX5426
पुराना हस्ताक्षर: ओमप्रकाश कुमार

शरांश:

बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु ऊपर दिए गए फॉर्मेट को फॉलो कर सकते है. इसके साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाना होगा, तभी आपका हस्ताक्षर बदला जाएगा. क्योंकि, बैंक आपके खाते की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है और उसमे बदलाव के लिए अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ डाक्यूमेंट्स देना अनिवार्य है. यदि आपके पास कोई अन्य प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
पीएनबी अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन
बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन
पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment