यदि आपके क्षेत्र, शहर या जिले के हॉस्पिटल में जॉब के लिए विज्ञापन आया है, तो आप उसमे एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको बेहतर एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसमे आपके व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी के साथ अपनी जरुरत व्यक्त करना होगा. लेकिन एप्लीकेशन लिखने से पहले अपनी योग्यता के सम्बन्ध में सभी जानकारी प्राप्त करे, जैसे जरुरी एजुकेशन, आवेदन प्रक्रिया, आदि. हॉस्पिटल जॉब के लिए यदि आप योग्य है, तो निम्न प्रकार एप्लीकेशन लिखना होगा.
आपके सुविधा के लिए हमने हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट एवं उदहारण इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिसके मदद से हॉस्पिटल के किसी भी पद के लिए एप्लीकेशन लिख आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ बिन्दुओं पर ध्यान देना होगा, जैसे अपना नाम एवं एड्रेस, डाक्यूमेंट्स आदि विस्तार से दर्ज करना होगा, तो आइए हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया जानते है.
Hospital me Job ke Liye Application Format
सेवा में,
हॉस्पिटल प्रबंधक महोदय
Hospital का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……./……../……………..
विषय: हॉस्पिटल में जॉब हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ………………….. है. मैंने सुना है कि आपके हॉस्पिटल में ………………… का पद खाली है, जिसपर उम्मीदवार की आवश्यकता है. इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से कहना है कि मैं आपके हॉस्पिटल में उस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ. आपने जो भी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है, वो सभी योग्यता मेरे पास है. साथ ही मुझे इस पद पर रहने की 2 वर्ष का अनुभव भी है.
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि इस पत्र को स्वीकार मुझे उस पद के माध्यम से सेवा प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.
भवदिव
नाम: …………………..
एड्रेस: ……………….
मोबाइल नंबर: ……………..
Note: हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी एप्लीकेशन के साथ लगान होगा. इसके अलावे, योग्यता की डॉक्यूमेंट एवं व्यक्तिगत डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाकर जमा करना होगा.
हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
हॉस्पिटल प्रबंधक महोदय
विवेक नर्सिंग होम, सिवान, बिहार
विषय: आपके हॉस्पिटल में जॉब हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अनूप कुमार, छपरा से बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया है, और आपके हॉस्पिटल में नर्स का पद खाली है, इसके बारे में मुझे दोस्तों से पता चला है. मैंने इस पद के लिए आवश्यक योग्यता एवं डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्राप्त की है, जो मेरे पास है, इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से नर्स के पद पर आवेदन करना चाहता हूँ. मैंने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट एवं डिग्री की जानकारी इस पोस्ट के लगा दिया है, जिसके बारे में आप चेक कर सकते है.
अतः आपके विनती पूर्वक आग्रह है कि मेरे इस आवेदन को स्वीकार कर मुझे स पद के माध्यम से सेवा करने की अवसर प्रदान करे. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अनूप कुमार
एड्रेस: ग्राम+पोस्ट – पुरैना बाज़ार, जिला-सिवान, बिहार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX814
💡 हॉस्पिटल में नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है, तो यह बताना अनिवार्य है कि आप क्यों इस नौकरी के लिए योग्य है. अपना शैक्षणिक योग्यता, सर्टिफिकेट आदि के बारे में बताना अनिवार्य होगा.
हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब एप्लीकेशन
सेवा में,
हॉस्पिटल प्रबंधक महोदय,
RBNL हॉस्पिटल, बड़हरिया, सिवान
विषय: हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विकेश शुक्ला, ग्राम-भामोपाली के निवासी हूँ. मुझे आज पता चला है कि आपके हॉस्पिटल में पर्ची काटने की पद खाली हो गया है, और उसी के लिए उम्मीदवार की आवश्यकता है. मैंने अपने दोस्तों से इस पद के लिए योग्यता एवं डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता के बारे में बात की है, जो उन्होंने बताया, उसके अनुसार मेरा एजुकेशन है, तथा योग्यता भी है. इसलिए, मैंने इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ. मैं आपको भरोषा दिलाता हूँ कि मेरा अनुभव हमेशा हॉस्पिटल के हित में होगा.
अतः श्रीमान से विनती है कि आवश्यकता के अनुसार डाक्यूमेंट्स एवं योग्यता की जाँच कर मुझे इस पद पर सेवा प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.
भवदिव
नाम: विकेश कुमार
एड्रेस: ग्राम+पोस्ट – पल्तुहता बाज़ार, जिला-सिवान, बिहार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX512
शरांश:
इस पोस्ट में हमने हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में सभी जानकारी एवं फॉर्मेट उपलब्ध किया है, जो आवेदन करने में आपका मदद करेगा. ध्यान दे, एप्लीकेशन के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए. इससे हॉस्पिटल अधिकारी को आपके बारे में जानकारी प्राप्त होता है, जो नौकरी पाने में मदद करता है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको एप्लीकेशन लिखने में सहायता प्रदान करेगा, यदि कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेन्ट कर अवश्य बताए ताकि आपके प्रश्नों का जवाब दे सके.
Related Posts: