बैंक अकाउंट ओपन करते समय नॉमिनी में घर के किसी अन्य सदस्य को रखा है और अब उसे बदलना चाहते है, तो आपको बैंक में एक आवेदन देना होगा. आवेदन पत्र में नॉमिनी बदलने के कारण और उससे सम्बंधित जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स देने होंगे. कई बार लोगो को नॉमिनी नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र लिखने में परेशानी होती है.
इसलिए, हमने इस पोस्ट में नॉमिनी चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध की है. साथ इस प्रक्रिया के दौरान किस डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, उसकी भी जानकारी उपलब्ध की है. तो आइए नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन और कुछ उदाहरण देखते है, जो एप्लीकेशन लिखने में आपका मदद करेगा.
नॉमिनी चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: नॉमिनी बदलने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर है जिसके साथ नॉमिनी में मेरे दोस्त का नाम दर्ज है. अब मैं इस नाम को हटा कर अपने वाइफ …………………… को जोड़ना चाहता हूँ. महोदय, अकाउंट ओपन कराते समय मुझे को नाम सूझ नही रहा था, इसलिए, मैंने …………………. डाल दिया था. अब मैं चाहता हूँ कि निमिनी में ………………… को बदल कर ………………….. को जोड़ा जाए. इसके लिए मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी इस पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे द्वारा प्रदान तथ्यों पर विचार करते हुए बैंक में नॉमिनी चेंज करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………………
बैंक अकाउंट: …………………………
मोबाइल नंबरल: …………………………
Note: बैंक अकाउंट में नॉमिनी चेंज एप्लीकेशन लिखने के साथ इसके साथ अपना व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स तथा नॉमिनी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एवं अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए. तभी आपके बैंक अकाउंट में नॉमिनी बदला जाएगा.
नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार
विषय: नॉमिनी बदलने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विकाश सिंह, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैं पिछले 5 वर्षो से आपके बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रहा हूँ. मेरे इस अकाउंट नंबर XXXXXXXXX542 से नॉमिनी में मेरे वाइफ कृति का नाम जुड़ा हुआ है, जिसे मैं बदल कर अपने माँ का नाम जोड़ना चाहता हूँ. अभी मैं नही चाहता हूँ कि मेरे वाइफ का हस्तक्षेप बैंकिंग मामले में हो. माँ का नाम नॉमिनी में जोड़ने हेतु मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से विनती है कि अनुरोध पर विचार कर, मेरे नॉमिनी नाम को बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: विकाश सिंह
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX542
मोबाइल नंबर: XXXXXXX684
बैंक में नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: बैंक में नॉमिनी अपडेट करने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश प्रजापति, आपके बैंक का एक रेगुलर खाताधारक हूँ. अकाउंट चालू कराते समय मैंने अपने भाई का नाम नॉमिनी में जोड़ा था. अब मैं उस नॉमिनी को चेंज कर अपने वाइफ मंजू का नाम रखना चाहता हूँ. इसके लिए मैंने ऑनलाइन कोशिश किया था लेकिन आधार कार्ड एक्सेप्ट नही कर रहा था. इसलिए, मैं आपको इस पत्र के माध्यम से वाइफ का नाम चेंज कराने के लिए आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूँ. मैंने इस पत्र में वाइफ से सम्बंधित सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगा दिया है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे अकाउंट में पहले से जुड़े नॉमिनी नाम को चेंज कर मेरे वाइफ का नाम रखा जाए. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: रमेश प्रजापति
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX253
मोबाइल नंबर: XXXXXX653
शरांश: बैंक में नॉमिनी चेंज एप्लीकेशन लिखने से सम्बंधित हमने पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी है, जिसके मदद से आप भी अपने सन्दर्भ में आवेदन पत्र सरलता से लिख पाएँगे. ध्यान दे, एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ नॉमिनी का भी आधार कार्ड, और पैन कार्ड लगाना होगा. इसके अलावे, यदि आपके पास कोई प्रश्न है, तो हमे कमेंट कर अवश्य पूछे.
सम्बंधित पोस्ट: