मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौजूदा समय में मोबाइल चोरी का केस बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए आपको खुद सावधान होना होगा. अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है, तो तुरंत उसका आवेदन पुलिस थाने में दर्ज कराए. इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे मोबाइल से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.

अगर आपने पहले कभी मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र नही लिखा है, तो परेशान होने की आवश्यक नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल चोरी के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमे एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी.

मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना कान एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……../……./………………

विषय: मोबाइल चोरी होने के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………….., पुत्र श्री, ……………………… ग्राम …………………… का निवासी हूँ. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप सुबह मैं ऑफिस से घर आ रहा था, तो रास्ते में कुछ लड़के मुझे पकड़ कर मेरा मोबाइल पर पर्स दोनों ले लिए. मेरे मना करने पर मुझे मारा भी साथ में कुछ कैश था जिसे उन्होंने छीन लिया. महोदय, मेरे फ़ोन का ब्रांड -Apple और उसका IMEI नंबर – 20500 है. मैंने उनका चेहरा देखा है, अगर एक बार मैं उन्हें दुबारा देखूंगा, तो जरुर पहचान लूँगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मोबाइल चोरी के सन्दर्भ में उचित कार्यवाही करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: ………………………
ग्राम: ……………………
मोबाइल नंबर: ………………….

Note: मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन लिखने के बाद पत्र के साथ फ़ोन नंबर IMEI नंबर, फ़ोन का मॉडल नंबर, फ़ोन की कंपनी का नाम, फ़ोन खरीदने का बिल, सिम धारक का आधार कार्ड, आदि में से आवश्यक जानकारी अवश्य लगाए.

मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन लिखे

सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
जामो थाना, सिवान, बिहार

विषय: मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं आकाश कुमार, ग्राम -पल्तुहता, जिला-सिवान का निवासी हूँ. मैं आपसे बताना चाहता हूँ की मेरा मोबाइल टेबल पर रखा हुआ था, और मैं बाहर खाने के लिए कुछ लाने गया था. लेकिन जब मैं वापस आया हो, मेरा मोबाइल टेबल से गायब था. मैंने अपने ऑफिस के लोगो से पूछा, लेकिन उन्हें मोबाइल के बारे में जानकारी नही थी. यह मोबाइल मैं 1 महिना पहले लिया है, इस मोबाइल का ब्रांड नाम Google, और IMEI नंबर 02125 है. इस पत्र के साथ मैं मोबाइल रसीद भी लगा दे रहा हूँ ताकि आपको अधिक से अधिक जानकारी मिल सके.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे मोबाइल के बारे में पता कर उसे वापस करने के लिए उचित कार्यवाही करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: आकाश कुमार
ग्राम: पल्तुहता
मोबाइल नंबर: XXXXXXX0185

मोबाइल चोरी एप्लीकेशन लिखने से पहले ये काम करे

  • ध्यान दे, मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले मोबाइल का सीम को बंद करवा दे.
  • अगर आपके मोबाइल में बैंकिंग ऐप्स इनस्टॉल है, तो अपने बैंक से संपर्क बैंक से लेने देन को कुछ घंटो के लिए बंद करा दे.
  • अगर आप ईमेल का उपयोग करते है, तो किसी अन्य मोबाइल जीमेल को लॉग इन कर उसका पासवर्ड बदल दे, इससे आपका एक्टिव अकाउंट बंद हो जाएगा.
  • अगर मोबाइल जीपीएस ट्रेसिंग इनेबल है, तो अपने डिवाइस को ट्रेस करने का प्रयास करे.
  • अगर आपके राज्य में ऑनलाइन शिकायत करने सुविधा उपलब्ध है, तो बिना देरी किए शिकायत दर्ज कराए.
  • या नजदीकी पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र दर्ज कराए.

मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में पत्र लिखते समय मोबाइल से जुड़े जानकारी जैसे मोबाइल खरीदने का रसीद, IMEI नंबर, चोरी होने का समय एवं स्थान जरुर लिखे. इस जानकारी से पुलिस को मोबाइल खोजने में मदद मिलती है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट एवं उदहारण उपलब्ध किया है, जो पुलिस स्टेशन या सम्बंधित विभाग में शिकायत करने के लिए अपने स्तर आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. आवेदन पत्र में मोबाइल से सम्बंधित जानकारी अवश्य दे, ताकि आपके मोबाइल को ट्रेस किया जा सके. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे
यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन कैसे लिखे
एग्जाम पेपर रीचेकिंग के लिए एप्लीकेशन
एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लिखे
स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन लिखे
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment