माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखे: Application for Migration Certificate

जब एक स्कूल या कॉलेज से पढ़ाई पूरी होती है, तो दुसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. अगर आप भी किसी दुसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते है और आपको अभी तक माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त नही हुआ है, तो आवेदन पत्र के माध्यम से सर्टिफिकेट के लिए अनुरोध कर सकते है.

अगर आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखने में परेशानी आ रही है, तो आपके सुविधा के लिए हमने माइग्रेशन सर्टिफिकेट आवेदन पत्र फॉर्मेट और उदाहरण उपलब्ध कर रहे है. यह फॉर्मेट आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा, साथ ही लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

माइग्रेशन सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: माइग्रेशन सर्टिफिकेट हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके कॉलेज या स्कूल का वर्ग ………………… का विद्यार्थी हूँ. इस वर्ष मैंने क्लास ………….. का एग्जाम दिया था, जिसमे मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. अब मुझे किसी दुसरे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना है, जिसके लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. लगभग सभी छात्रो को यह सर्टिफिकेट मिल चूका है लेकिन मुझे अभी तक नही मिला है. इसके सम्बन्ध में मैंने क्लास टीचर से बात किया था, लेकिन उन्होंने बोला की आपसे बात करना होगा.

अतः श्रीमान से आपसे नम्र निवेदन है कि ……………….. कॉलेज में एडमिशन हेतु जल्द से जल्द माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………
क्लास: ………………..
मोबाइल नंबर: ………………..
दिनांक: …../…../…….

Note: माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड या अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स अवश्य लगाए. इस प्रोसेस आपका पहचान कर आपको जल्द से जल्द सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा.

एप्लीकेशन फॉर माइग्रेशन सर्टिफिकेट लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
DAV कॉलेज, सिवान, बिहार

विषय: माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुजीत प्रजापति, आपके कॉलेज में क्लास 12 का छात्र हूँ. मैंने इस वर्ष बोर्ड का एग्जाम दिया था, जिसमे मुझे 90% प्राप्त हुआ है. अब मुझे डिग्री कॉलेज में एडमिशन कराना है, जिसके लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट माँगा जा रहा है. डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के एडमिशन मिलना मुश्किल है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि दिनांक …../…../…… से पहले मुझे यह सर्टिफिकेट प्रदान करे. मैंने अपने व्यक्तिगत पहचान के लिए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स आवेदन पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जारी करने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: सुजीत प्रजापति
क्लास: 12
मोबाइल नंबर: XXXXXXX038
दिनांक: ……/……./…….

प्रिंसिपल को माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय,
DPH स्कूल, माधोपुर, गोपालगंज

विषय: माइग्रेशन सर्टिफिकेट के सम्बन्ध में

निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं मुकेश कुमार क्लास 10वी का छात्र हूँ. मेरा परिवार पिताजी के नौकरी के कारन पटना जा रहे है, और मेरा एडमिशन वहां के स्कूल में होगा. जब स्कूल में एडमिशन के बारे में पता किया गया है, तो उन्होंने बताया कि एडमिशन तो हो जाएगा, लेकिन आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा. महोदय, मैं चाहता हूँ कि मेरे उज्ज्वल भविष्य के लिए मुझे माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान करे, ताकि मैं आपना एडमिशन किसी दुसरे स्कूल में ले सकू. मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे माइग्रेशन सर्टिफिकेट दिनांक ……/……./……. से पहले प्रदान करने की कृपा करे, ताकि मैं अपना एडमिशन ………………..स्कूल में करा सकू. इसके लिए मैंने आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
क्लास: 10वी
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX79
दिनांक: ……./……../………..

शरांश: माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने के सम्बन्ध में हमने पूरी जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की है, जिससे आप अपने लिए आवेदन पत्र लिख पाएँगे. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड या अन्य सम्बंधित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन कैसे लिखे
एग्जाम पेपर रीचेकिंग के लिए एप्लीकेशन
एडमिशन के लिए एप्लीकेशन
स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेश
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेश
जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र: Jurmana Mafi Application in H

Leave a Comment