बैंक से नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नो ड्यूज सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है, जो बताता है कि किसी व्यक्ति अपने लोन या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी बकाया राशि चुका दिया है. अर्थात जिस व्यक्ति ने लोन या क्रेडिट कार्ड लिया था, उसका पैसा वापस कर दिया है. अगर आपने भी बैंक से लोन है, और पैसा चूका दिए है और अभी तक आपको बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट नही मिला है, तो इसके लिए आपको बैंक शाखा अधिकारी को पत्र लिखना होगा.

अनुरोध पत्र में आपको अपने लोन सम्बंधित जानकारी के साथ व्यक्तिगत जानकारी भी प्रदान करना होगा. अगर आप आवेदन पत्र को उचित फॉर्मेट में लिखते है, तो नो ड्यू सर्टिफिकेट मिलने समय नही लगेगा.

नो ड्यू सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……./……../…………….

विषय: नो ड्यू सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि …………………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैंने अपने बैंक अकाउंट ………………………… के माध्यम से 5 लाख रूपये का लोन 6 वर्षो के लिए लिया था, जिसे मैंने समय से पहले ही चुका दिया है. यह लोन मुझे चुकाए हुए लगभग 6 महीने हो गए है, लेकिन अभी तक मुझे नो ड्यू सर्टिफिकेट नही मिला है. इसके लिए मैंने कई बार कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर शिकायत भी किया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है.

अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रदान करने की अनुमति अपने स्तर दे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………….
अकाउंट नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….

Note: नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होने चाहिए. अर्थात, एप्लीकेशन के साथ डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी लगाकर शाखा प्रबंधक के पास जमा करना होगा.

बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं सचिन पाठक, आपके बैंक में एक खाताधारी हूँ. अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX542 से मैंने 15 लाख रूपये का लोन लिया था, जिसे मैंने समय से पहले ही चूका दिया है. बैंक अधिकारी से कहा था कि मुझे 10 दिनों के अन्दर नो ड्यू सर्टिफिकेट मिल जाएगा]. लेकिन अब लोन चुकाए हुए लगभग 2 महीने हो गया है, पर अभी तक नही मिला है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मुझे नो ड्यूज सर्टिफिकेट जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: सचिन पाठक
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX542
मोबाइल नंबर: XXXXXXX620
हस्ताक्षर: …………………….

नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए अनुरोध करने हेतु निम्न डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर, आदि.

शरांश: इस पोस्ट में हमने बैंक से नो ड्यू सर्टिफिकेट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध की है. आप ऊपर दिए फॉर्मेट के मदद से भी अपने लिए आवेदन पत्र तैयार कर सकते है. एप्लीकेशन लिखने के बाद अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाना होगा. एक बार आवेदन पत्र को चेक कर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न अभी भी बाकी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे.

सम्बंधित लेख:

जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन
खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन
जनधन अकाउंट को जनरल में बदलने के लिए एप्लीकेशन
नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेश
डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
CIF ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र
ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन प
एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेश
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment