बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे: Bank Me Address Change Application in Hindi

भारत के लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास किसी न किसी बैंक में अकाउंट अवश्य है. जिसे ओपन करने के लिए पहचान पत्र के साथ एड्रेस डिटेल्स भी देना पड़ता है. यदि आपका निवास स्थान बदल जाता है, या शादी के बाद एड्रेस बदल लेते है, तो ऐसी स्थिति में बैंक में रजिस्टर्ड एड्रेस भी बदलना महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि, बैंक का एड्रेस नही बदलते है, तो बैंक से लेनदेन करने में परेशानी हो सकती है. इस संभावना से बचने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन एड्रेस चेंज कर सकते है.

बैंक अपने सभी ग्राहकों को एड्रेस बदलने की सुविधा प्रदान करती है. लेकिन इसके लिए एक प्रक्रिया होता है, जिसे फॉलो करना ही पड़ता है. सबसे पहले जो एड्रेस आप बदलना चाहते है, उसका डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्यहोता है. उसके बाद आप बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर जमा कर सकते है. यदि आपको एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नही है, तो निचे दिए गए फॉर्मेट को फॉलो कर सकते है.

बैंक में एड्रेस बलदने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: एड्रेस बदलने हेतु आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन यह है कि मैं …..(अपना नाम लिखे)….. ग्राम …..(गाँव का नाम)….. निवासी था. लेकिन अब मेरा निवास स्थान बदल गया है, और हमलोग ग्राम …..(नए एड्रेस का नाम लिखे)….. के निवासी हो गए है. लेकिन मेरे बैंक अकाउंट …..(अकाउंट नंबर)….. में पुराना एड्रेस ही रजिस्टर्ड है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे बैंक अकाउंट में नया एड्रेस जोड़ा जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे बैंक पासबुक के साथ साथ बैंक अकाउंट का एड्रेस अपने स्तर पर बदलने की कृपा करे. ताकि एड्रेस से सम्बंधित भविष्य में होने वाले परेशानी से मैं बच सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भावदिव
नाम: ………………………
बैंक अकाउंट: ……………………….
नया एड्रेस: …………………..
हस्ताक्षर: ………………………

बैंक में एड्रेस चेंज के लिए लेटर कैसे लिखा जाता है?

सेवा में,

बैंक प्रबंधक महोदय,
(बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सिवान, बिहार)

विषय: बैंक में एड्रेस बदलने हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रकाश सिन्हा, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मैंने बैंक अकाउंट ओपन करते समय जो एड्रेस दिया था, अब वह निवास स्थान बदल गया है. अर्थात, मैं अब उस स्थान पर नही रहता हूँ. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट से रजिस्टर्ड पुराने एड्रेस को बदल कर नया वाला किया जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX785 से पुराने एड्रेस को हटा कर ग्राम, विहता, सिवान बिहार करने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भावदिव
नाम: प्रकाश सिन्हा
एड्रेस: ग्राम – विहता, सिवान बिहार
बैंक अकाउंट: XXXXXXXXXX785
हस्ताक्षर: प्रकाश सिन्हा

Note: बैंक अकाउंट में जिस एड्रेस को जोड़ना चाहते है, उसे वेरीफाई करने के लिए निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स आवेदन फॉर्म के साथ अवश्य लगाए.

बैंक अकाउंट में एड्रेस बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महासय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक अकाउंट में एड्रेस बदलने हेतु अनुरोध पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विकाश कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मेरे बैंक अकाउंट संख्या XXXXXXXXX4125 से रजिस्टर्ड एड्रेस अब बदल गया है. अर्थात, मैं ग्राम जौनपुर से शेखपुरा हो गया है. इस एड्रेस से जुड़े मेरा सभी डाक्यूमेंट्स भी बन गया है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि बैंक में रजिस्टर्ड एड्रेस को नए एड्रेस से बदला जाए.

अतः आपने निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे बैंक खाते से एड्रेस चेंज करने की कृपा करे, ताकि मेरे साथ भविष्य में परेशानी न हो. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भावदिव
नाम: विकाश कुमार
एड्रेस: ग्राम – शेखपुरा, बड़हरिया, सिवान बिहार
बैंक अकाउंट: XXXXXXXXX4125
हस्ताक्षर: विकाश कुमार

Note: बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन के साथ एड्रेस प्रूफ भी देना अनिवार्य होता है. इसलिए, आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने एड्रेस को वेरीफाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी हस्ताक्षर के साथ जमा करे.

बैंक में एड्रेस बदलने फॉर्म भरे

बैंक में एड्रेस चेंज करने का फॉर्म उपलब्ध होता है, उस स्थिति में आपको आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता नही होती है. केवल आपको बैंक से फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर जमा करना होता है.

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए और फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, बैंक डिटेल्स, मैजूदा एड्रेस आदि भरे.
  • अब अपने एड्रेस को वेरीफाई करने वाला डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पानी या बिजली बिल आदि का फोटो कॉपी लगाए.
  • ध्यान दे डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी पर अपना हस्ताक्षर करना जरुरी है.
  • अंत में फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे, आपका डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर आपका एड्रेस बदल दिया जाएगा.

शरांश:

यदि आपका निवास स्थान बदल गया है, तो बैंक अकाउंट में उस एड्रेस को बदलना महत्वपूर्ण है. क्योंकि, बैंक जरुरत के अनुसार कोई न कोई डाक्यूमेंट्स जैसे, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आदि रजिस्टर्ड स्थान पर भेजता है. यदि आप उस स्थान नही रहते है, तो इससे बैंक सम्बंधित डाक्यूमेंट्स नही मिलेंगे. इसलिए, पुराने एड्रेस को बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखकर जमा करे. एप्लीकेशन के साथ एड्रेस प्रूफ भी जमा करे. कुछ समय बाद आपका बैंक एड्रेस बदल जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट:

बैंक में KYC के लिए एप्लीकेशन कैसे करे
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment