मृत्यु प्रमाण पत्र एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है, जिसे किसी व्यक्ति के मृत्यु होने के बाद बनाना अनिवार्य है. यह सर्टिफिकेट आप ब्लॉक, हॉस्पिटल, जिला कार्यालय आदि से बनाने के लिए अनुरोध कर सकते है. ज्यादतर मामलो में देखा गया है कि मृत्यु सर्टिफिकेट जिस हॉस्पिटल या संस्थान होता है, वही से सर्टिफिकेट प्राप्त होता है.
अगर आपके कोशिश करने के बाद भी यह सर्टिफिकेट नही मिला है, तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा. इस पत्र में आपको मृत व्यक्ति का नाम, एड्रेस एवं अवश्य डाक्यूमेंट्स लगाने होने ताकि सर्टिफिकेट बनवाने में परेशानी हो. अगर आपको एप्लीकेशन लिखने में परेशानी है, तो इस पोस्ट में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध कर रहे है.
मृत्यु प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान हॉस्पिटल प्रबंधक महोदय,
हॉस्पिटल का नाम एवं एड्रेस
विषय: मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. ग्राम …………………. के निवासी हूँ. महोदय, मुझे आपको बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिताजी की मृत्यु आपके हॉस्पिटल में दिनांक …../……./……… को गया था. लेकिन अभी तक उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नही मिला है. मेरे पिताजी के नाम से बहुत से वित्तीय संगठन में अकाउंट है, जिसका उपयोग करने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे पिता जी की मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………………
पिताजी का नाम: ………………………
एड्रेस: ……………………..
हस्ताक्षर: ………………………
Note: मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको मृत व्यक्ति के सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि आपको पत्र के साथ लगाना होगा. ताकि मृत्यु प्रमाण आपको उन्ही के नाम से प्राप्त हो.
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान पंचायत सचिव महोदय,
रामपुर पंचायत, सिवान
विषय: मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं ब्रिजेश कुमार, आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे दादा श्री महोदन प्रसाद, पुत्र, स्वo रामायण प्रसाद, 70 वर्ष के उम्र में पुरैना गाँव में मृत्यु हो गया है. गाँव के मुखिया का कहना है कि दादा जी के काम क्रिया के लिए सरकार से जो पैसा मिलता है, उसके लिए मृत्यु प्रमाण पर देना होगा, ताकि आपको पैसा मिलेगा. महोदय, हमें दादा जी की क्रिया कर्म करने के लिए उस पैसा की बहुत आवश्यकता है. आपके सुविधा के लिए मैंने दादा जी का सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी इस पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से आग्रह है कि जल्द से जल्द दादा जी का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ब्रजेश कुमार
ग्राम: पुरैना
हस्ताक्षर: दिनांक: ………./………/………..
मृत्यु प्रमाण पत्र एप्लीकेशन हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान विकाश प्रखंड प्रबंधक महोदय
बड़हरिया, सिवान
विषय: मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं रंजित कुमार ग्राम जोगपुर का रहने वाला हूँ. महोदय, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता जी स्वo मोहन प्रदान उम्र 77 में मृत्यु हो गया है. पिता जी का देहांत दिनांक ……../……../…….. को सुबह में हुआ था, जिसका सर्टिफिकेट मुझे अभी तक नही मिला है. मैंने आपसे इस सम्बन्ध में बात भी किया था, आपने मृत्यु सर्टिफिकेट बनाने के लिए बोला भी था. लेकिन अभी तक यह संभव नही हो पाया है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि पिंटा जी का मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी करने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: रंजित कुमार
ग्राम: जोगपुर, सिवान
हस्ताक्षर: ………………..
सारांश: मृत्यु प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहारण के मदद से अपने हॉस्पिटल, पंचायत या विकाश खंड में आवेदन लिखकर सर्टिफिकेट आवेदन कर सकते है. आपको आवेदन पत्र में अपना और मृत व्यक्ति के सम्बन्ध में सभी जानकारी देना होगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको मृत्यु प्रमाण पत्र एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. अगर कोई प्रश्न है, तो हमें अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: