बैंक अकाउंट से जुड़े होने वाले समस्या को ठीक कराने के लिए हम बैंक मैनेजर से संपर्क करते है. क्योंकि, वह हमारी वित्तीय स्थिति को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए, यदि आपको बैंक सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो आप तुरंत बैंक अधिकारी से संपर्क कर सकते है. मौजूदा समय में कस्टमर केयर सुविधा भी है, जो छोटे छोटे समस्या को हल करने में मदद करते है. लेकिन जब बैंक अकाउंट में रखे पैसा, या डाक्यूमेंट्स आदि से जुड़े कोई परेशानी होती है, तो बैंक मैनेजर से संपर्क करना ही होता है, जिसके लिए एप्लीकेशन लिखना जरुरी है.
अपने बैंक अकाउंट से जुड़े समस्या की जानकारी बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर देना होगा. उसके बाद अधिकारी द्वारा आपके समस्या को हल किया जाएगा. यदि आपको एप्लीकेशन लिखने में प्रॉब्लम होता है, तो अब परेशान होने की जरुरत नही है, क्योंकि, हमने इस पोस्ट में बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट एवं उदहारण की जानकारी दी है, जो एप्लीकेशन लिखने में आपका मदद करेगा.
बैंक मैनेजर एप्लीकेशन फॉर्मेट
आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम, पासबुक, बंद एड्रेस, चेक बुक, आदि से जुड़े समस्या के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते है, जिसके लिए हमने फॉर्मेट उपलब्ध किया है, आइए एप्लीकेशन लिखने का तरीका जानते है.
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: बैंक अच्कोउट में मोबाइल जोड़ने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………… आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, मेरा अकाउंट नंबर ………………….. है. महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे मोबाइल पर बैंक अकाउंट सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई जानकारी प्राप्त नही होता है. क्योंकि, मेरे अकाउंट से मोबाइल नंबर नही जुड़ा है. इसलिए, मैं अपने खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना चाहता हूँ ताकि मौजूदा समय में चल रहे UPI पेमेंट ऐप का उपयोग मैं भी कर सकू.
अतः महोदय आपसे विनती है कि मेरा नंबर बैंक अकाउंट में जल्द से जल्द जोड़ने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………
खाता नंबर: …………………
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………
Note: बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के बाद अपने सभी व्यक्तिगत जानकारी एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाए ताकि आपके आवेदन पत्र जल्द से जल्द काम हो सके.
बैंक मैनेजर को शिकायत पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
श्री बैंक मैनेजर महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: बैंक से पैसा काटने से जुड़े शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजू कुमार आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXX548 है और दिनांक …../……/……./ को मेरे अकाउंट से 1500 रुपया कट गया है, जिसके बारे में जानकारी नही है. इसके लिए मैं बैंक में शिकायत किया था लेकिन अभी तक मेरा पैसा वापस नही आया है और ना ही मुझे कोई बैंक के तरफ से जवाब मिला है. इसलिए, मैं आपको यह शिकायत पत्र लिख रहा हूँ, महोदय इस सम्बन्ध संज्ञान लेते हुए मेरे पैसे के बारे में जानकारी प्रदान करे. अगर मुझे मेरा पैसा नही मिलता है, तो मैं बैंक अकाउंट बंद कर दूंगा.
अतः श्रीमान से विनती है कि पैसा कटने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर मुझे मेरा पैसा वापस करने का कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: राजू कुमार
खाता नंबर: XXXXXXXXX548
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX90
हस्ताक्षर: राजू कुमार
बैंक मैनेजर के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
बैंक मैनेजर महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया, रामपुर, सिवान
विषय: एटीएम चोरी होने के सम्बन्ध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आलोक कुमार, आपके बैंक शाखा रामपुर का एक खाताधारक हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX2412 एटीएम कार्ड चोरी हो गया है, उसका सुविधा तत्काल बंद किया जाए ताकि कोई व्यक्ति उससे पैसा का निकासी न कर सके. साथ में नए एटीएम के लिए अप्लाई भी कर दे, ताकि मुझे आगे चलकर पैसा ट्रान्सफर करने से जुड़े समस्या न हो. अपने पहचान से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी इस एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे एटीएम को तत्काल ब्लॉक कर नए एटीएम के लिए आवेदन करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: आलोक कुमार
खाता नंबर: XXXXXXXXXX2412
मोबाइल नंबर: XXXXXXX700
हस्ताक्षर: आलोक कुमार
शरांश:
बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिखने के दौरान सम्मानजनक शब्दों का उपयोग करे, तथा एप्लीकेशन लिखने के कारण को स्पष्ट रखे. एक बार आवेदन पत्र पूरा होने के बाद अपने व्यक्तिगत जानकारी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि तथा अकाउंट डिटेल्स के लिए पासबुक अवश्य लगाए. इससे आपका एप्लीकेशन अच्छा माना जाता है, तथा आपके आवेदन पर काम भी जल्द होता है. हमने बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के सन्दर्भ में सभी आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की है. यदि आपके पास अभी भी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
Related Posts: