स्कूल या कॉलेज में प्रिंसिपल को विभिन्न प्रकार के पत्र जैसे छुट्टी हेतु, बीमारी हेतु, फीस माफ कराने हेतु आदि के लिए लिखा लिखते है, ताकि हमें इसका कुछ समाधान प्राप्त हो. एप्लीकेशन प्रिंसिपल से बात करने का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. क्योंकि, आपको सामने बात नही करना पड़ता है. आप केवल आवेदन पत्र के माध्यम से छुट्टी या अन्य कारणों के लिए अनरोध कर सकते है.
इस पोस्ट में हम आपको प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखना सीखेंगे, ताकि आप किसी भी काम के लिए आवेदन पत्र लिख कर अनुरोध कर सके. इस पोस्ट में प्रिंसिपल के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण होंगे, जो आपको एप्लीकेशन लिखने हेतु प्रेरित भी करेगा. इस पत्र के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लिख सकते है. आइए जानते है प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखने का तरीका:
प्रिंसिपल एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल/कॉलेज का नाम लिखे
विषय: छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………… आपके कॉलेज का एक स्टूडेंट हूँ. महोदय मेरे मामा के घर दिनांक ……../……./…….. को शादी है, जिसमे हम सभी परिवार जा रहे है. इसलिए, मुझे भी शादी से 5 दिन पहले जाना होगा, मैं चाहता हूँ कि दिनांक …………/………/……… तक मुझे छुट्टी प्रदान किया जाए. इस बिच कॉलेज से जो भी काम मिलेगा, मैं अपने दोस्त से उसे प्राप्त कर कॉलेज आने के दौरान पूरा कर लूँगा.
अतः आपसे विनती है कि मुझे निर्धारित समय तक छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका प्रिय शिष्य
नाम: ……………
क्लास: ……………
रोल नंबर: ……………
फीस माफ करने हेतु प्रिंसिपल को पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
RKV कॉलेज, हाजीपुर, बिहार
विषय: फीस माफ कराने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मनोज कुमार, ग्राम – शेखपुरा, तथा आपके कॉलेज का एक छात्र हूँ. इस वर्ष क्लास 11वी का रजिस्ट्रेशन के लिए 1500 रुपया लग रहा है, जिसके लिए मेरे पास पैसा नही है. मेरे पिताजी से अपने तरफ से पूरा कोशिश किए है, लेकिन इतने पैसे का इन्तेजाम नही कर पाए है. उन्होंने हताज होकर बोला है कि इस बार रहने दो अगले बार रजिस्ट्रेशन करा कर परीक्षा दे देना. लेकिन सर आप तो जानते ही है कि अगर इस वर्ष में रजिस्ट्रेशन नही हुआ हो, तो मेरा एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा फीस माफ कर मुझे रजिस्ट्रेशन करने का अनुमति प्रदान की जाए. मेरे पिता जी के पास पैसा जैसे आएगा, मैं आपको दे दूंगा.
अतः महोदय से आग्रह पूर्वक विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए फीस माफ करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम: मनोज कुमार
क्लास: 11वी
रोल नंबर: 05
CLC हेतु प्रिंसिपल को एप्लीकेशन लिखे
सेवा मे,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी
DPH कॉलेज, माधोपुर, गोपालगंज
विषय: कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट हेतु प्रार्थना पत्र
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके कॉलेज का एक छात्र हूँ. इस वर्ष मैंने 12वी का परीक्षा दिया था जिसमे मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. अब मुझे उच्च शिक्षा के लिए दुसरे संस्थान में एडमिशन के लिए कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. मैंने कॉलेज की सभी शर्तो को मानते हुए पूरी फीस जमा कर दी है. मैं पिछले 5 दिनों से CLC के लिए कॉलेज का चक्कर काट रहा हूँ लेकिन अभी तक मुझे मिला नही है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए मुझे कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट देने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका शिष्य
नाम: रौशन शुक्ला
क्रमांक: 05
क्लास: 12वी
दिनांक: ……../……./……..
शरांश:
हमने इस पोस्ट में प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट एवं अन्य उदहारण भी दिया है, जिसे आपको एप्लीकेशन लिखने में परेशानी न हो. इस प्रकार आप प्रिंसिपल के पास आवेदन पत्र किसी भी विषय पर लिख सकते है. इसमें आपको अपने शब्दों और वाक्यों पर ध्यान देना होता है. यदि आप इनका चुनाव बेहतर कर लेते है, तो आपका आवेदन पत्र सबसे अच्छा होगा. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा. यदि अभी भी कोई प्रश्न है, तो हमसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे.
Related Posts: