मौजूदा समय में आए दिन गलत अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर होने ही सुचना मिलती रहती है. ऐसे स्थिति में लोग यह जानना चाहते है कि गलती से हुए ट्रान्सफर को वापस प्राप्त कर सकते है या नही. जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपसे गलत अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर हो गया है, तो अपने बैंक शाखा एप्लीकेशन एवं सर्विस प्रोवाइडर जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगलपे आदि को रिपोर्ट कर सकते है. आपके रिपोर्ट की जाँच कर अगले 48 घंटे के अंदर आपका पैसा वापस दे दिया जाएगा.
यदि कोई व्यक्ति गलती से आए पैसो को खर्च कर देता है, तो आप धारा 34 और 36 के तहत पैसे की रिकवरी का केस भी कर सकते है. अर्थात, गलती से भेजे गए पैसा आपको सुरक्षित वापस मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको बैंक में शिकायत करना होगा. इसके लिए आपको गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसका फॉर्मेट निचे उपलब्ध है. अर्थात, बिना किसी परेशानी के आवेदन पत्र लिखकर अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते है.
गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (……..अपना नाम लिखे………) आपके (……….शाखा का एड्रेस…………) शाखा का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर …………………… है, मैं आज सुबह 10 बजे Money Transfer से इस ……………………. अकाउंट 1 लाख रुपया भेजवा रहा था. लेकिन गलती से अकाउंट नंबर ………………. पर पैसा ट्रान्सफर हो गया है. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि गलती से गलत अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर हो गया है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे रिक्वेस्ट को अपने स्तर पर जाँच करते हुए मुझे जल्द से जल्द मेरा पैसा वापस करने की कृपा प्रदान करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………….
अकाउंट नंबर: ………………..
मोबाइल नंबर:. ………………..
हस्ताक्षर: ………………
Note: आपसे जिस भी अकाउंट में गलती से पैसा ट्रान्सफर हुआ है, उसके रसीद का प्रिंट निकाल कर, तथा अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक आदि की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगा कर जमा करे.
UPI से गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महाशय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान
विषय: UPI से गलत पैसा ट्रान्सफर होने पर प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रकाश कुमार आपके शाखा सिवान का एक खाताधारी हूँ, मेरा अकाउंट नंबर 9654XXXXXXX है. आज मैं UPI से XXXXXXX253 नंबर पर 50 हजार रुपया ट्रान्सफर कर रहा था, लेकिन गलती से XXXXXXX894 इस पर पैसा ट्रान्सफर हो गया है. इसका रिपोर्ट मैं UPI कस्टमर केयर आधिकारी से कर दिया है, तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपसे अनुरोध कर रहा हूँ कि इसकी जाँच कर मुझे मेरा पैसा वापस करने की युक्ति बताए.
अतः श्रीमान से निवेदन है उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पैसा रिकवर करने कि कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: प्रकाश कुमार
अकाउंट नंबर: 9654XXXXXXX
मोबाइल नंबर:. XXXXXXX241
हस्ताक्षर: प्रकाश कुमार
ऑनलाइन पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने पर एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: ऑनलाइन पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने पर शिकायत पत्र
महोदय,
मेरा नाम अनिल वर्मा और अकाउंट नंबर XXXXXXXX951 है. आज मैं अपने नेट बैंकिंग से अकाउंट नंबर XXXXXXXXX253 पर 75 हजार रूपये ट्रान्सफर कर रहा था. लेकिन इस अकाउंट नंबर के लास्ट 3 अंक के स्थान पर गलती से 6 दर्ज हो गया और पैसा उस अकाउंट पर ट्रान्सफर हो गया है. मैंने इसकी शिकायत कस्टमर केयर अधिकारी से की तो उन्होंने बताया कि आपको ब्रांच में इसकी जानकारी देनी होगी.
अतः श्रीमान मैं आपसे विनती करता हूँ कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसकी समीक्षा करे, तथा मुझे मेरा पैसा वापस करने कि कृपा प्रदान करे, ताकि मैं इस पैसा को सही जगह पर ट्रान्सफर कर सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.
भवदिव
नाम: अनिल वर्मा
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX951
मोबाइल नंबर:. XXXXXXX896
हस्ताक्षर: अनिल वर्मा
Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद इसके साथ पेमेंट का रसीद तथा अन्य व्यक्तिगत जानकारी एवं अकाउंट सम्बंधित जानकारी अवश्य लगाए, ताकि बैंक उसपर एक्शन जल्द से जल्द ले सके.
शरांश:
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, यदि गलती से गलत खाते में पैसे ट्रांसफर हो गया है, तो बैंक में एप्लीकेशन लिखकर जल्द से जल्द शिकायत करें. इसके बाद 48 घंटे के अंदर आपका पैसा आपको मिल जाएगा. साथ ही अपने सर्विस प्रोवाइडर जैसे पेटीएम, फोनपे, UPI गूगलपे आदि को भी रिपोर्ट कर दे, इससे जाँच करने में आसानी होती है, और आपका पैसा जल्द वापस हो जाता है.
Related Posts: