अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे: Informal Letter in Hindi

पत्र लिखना एक कला है, खासकर जब अपने दोस्त या रिश्तेदार को पत्र लिखते है, उस समय इस कला कि विशेष आवश्यकता होती है. क्योंकि, कुछ दोस्त और रिश्तेदार ऐसे होते है, जो हमेशा आपके काम में कोई न कोई गलती निकालते रहते है. ऐसे में यह आवश्यक है कि आपको अनौपचारिक पत्र लिखना पता हो. Informal Letter उन व्यक्तियों को लिखे जाते हैं, जिनसे आपका निजी सम्बन्ध होता है, जैसे दोस्त, माता-पिता, भाई-बहन, अन्य सम्बन्धियों आदि.

जानकारी के लिए बता दे कि अनौपचारिक पत्र लिखने का फॉर्मेट अलग होता है, जिसमे प्रेम सूचक शब्द, अभिवादन सूचक शब्द, आदि जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है. उचित फॉर्मेट के साथ लिखा हुआ अनौपचारिक पत्र हमेशा अच्छा माना जाता है. इसलिए, हम आपको इनफॉर्मल लेटर फॉर्मेट एवं कुछ उदहारण बताएँगे, जिसके माध्यम से आप खुद के लिए पत्र लिख सकते है.

इनफॉर्मल लेटर फॉर्मेट

इस फॉर्मेट में दोस्त को अपने शादी में बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखना सीखते है. आप भी इस फॉर्मेट के मदद से अनौपचारिक पत्र लिख पाएँगे.

अपने दोस्त का एड्रेस लिखे: …………………….
ग्राम: …………………
जगह: …………………..
दिनांक: ………/……../……..

प्रिय दोस्त: ………(उसका नाम लिखे)……

सप्रेम नमस्ते!

कैसे हो दोस्त? तुम्हे यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि पिछले महीने मेरा विवाह दिनांक ………/……../…….. को तह हुआ है. तुम्हे तो पता ही है कि तुम्हारी भाभी अपने पंचायत के बगल वाले गाँव रामपुर में ………………. अंकल की बेटी है, जो अब दिल्ली में टीचर है. दोस्त तुम्हे बताने में मुझे तोड़ी देर हो गई क्योंकि, जॉब के कारण मुझे सिवान जाना पड़ गया था और वहां ज्यादा काम होने वहज से मुझे टाइम नही मिला, इसके लिए मैं माफी मांगता हूँ. लेकिन विवाह की पूरी तैयारी तुम्हे ही करना है क्योंकि, तुम्ही तो मेरा एक दोस्त हो, जो हमेशा मेरा सपोर्ट करते हो.

अतः तुम्हे मेरा निवेदन है कि शादी के पूर्व 5 दिन पहले पुरे परिवार सहित मेरे घर आना है. इस बिच हम शादी की तैयारी भी कर लेने और साथ रहने का आनंद भी प्राप्त हो जाएगा. माता पिता को मेरा नमस्कार कहना और छोटे भाई को मेरा प्यार देना.

तुम्हारा मित्र
आपना नाम लिखे

Note: इनफॉर्मल लैटर बधाई पत्र, शुभकामना पत्र, निमंत्रण पत्र, विशेष अवसरों पर, सांत्वना पत्र, किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए, कोई सलाह हेतु आदि जैसे विषयों पर लिखा जाता है. आप इस स्थिति में इस फॉर्मेट के मदद से अनौपचारिक पत्र लिख सकते है. आइए, कुछ उदाहरण देखते है:

दोस्त की नौकरी मिलने पर खुशी में बधाई पत्र

P ब्लॉक, मालती चौक
राम नगर
सिवान, बिहार

दिनांक: 05/06/20XX

प्रिय मित्र राकेश

सप्रेम नमस्ते!

मुझे यह सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी नौकरी लग गई है. मुझे इसके बारे में अपने दोस्तों से पता लगा, वो बता रहे थे कि इसके लिए तुम्हे विशेष पैकेज भी मिल रहा है, जो बेहद खुसी की बात है. अब तुम्हारी नौकरी लग जाने के बाद तुम्हारे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगा और तुम्हारे भाई को पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई नहीं होगी. मैं तुम्हारे मेहनत खुश हु कि इसके लिए तुमने वर्षो से परिश्रम किया है, जो अब सच हो गई है. उम्मीद है कि तुम्हारा आगे की अच्छा रहेगा. मेरी ओर से तथा मेरे मम्मी-पापा की ओर से तुम्हे बहुत बहुत बधाई.

अंकल और आंटी को मेरी तरफ से प्रणाम कहना, छोटे भाई को मेरा प्राय देना। मुझे तुम्हारा जवाब का प्रतीक्षा रहेगा.

तुम्हारा दोस्त
मनीष

मित्र को परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र

ग्राम+पोस्ट: रामपुर
सिवान, बिहार

दिनांक: 23/06/20XX

प्रिय मित्र किशोर,

सप्रेम नमस्ते!

मैं कुशल-मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि वहाँ पर भी तुम और परिवार के सभी लोग कुशल-मंगल होंगें. मैंने अंकल को फोन किया था, तो मुझे पता चला कि तुम राज्य में टॉप किए हो. इस समाचार को सुनकर मेरा मन ख़ुशी से भर गया. मुझे पहले से ही विश्वास था की तुम एक न एक दिन राज्य में टॉप करोगे, लेकिन यह नही सोचा था कि इतने जल्दी करोगे. आज तुमने राज्य में टॉप करके यह सिद्ध कर दिया है की दृढ संकल्प और कठिन तथा लगातार परिश्रम से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है.

मैं यह कामना करूँगा की तुम्हे जीवन का वो हर मुकाम प्राप्त हो, जिसके लिए तुम परिश्रम करो. तुम इसी प्रकार परिवार, विद्यालय, गाँव, जिला, एवं राज्य का गौरव बढ़ाते रहो. परिवार में मुझसे बढ़ो मो मेरा प्रमाण और छोटो को मेरे प्यार देना. मुझे तुम्हारा जवाब का इन्तेजार रहेगा.

तुम्हारा दोस्त
मिटू

अनौपचारिक पत्र लिखते समय ध्यान दे

इनफॉर्मल लेटर लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • पत्र में सरल भाषा का उपयोग करे.
  • पत्र लेखक में आयु, योग्यता, पद आदि का विशेष ध्यान रखे.
  • हमेशा छोटे, सुन्दर और संक्षिप्त पत्र लिखे
  • पत्र का आरंभ व अंत प्रभावशाली तरीके से करे
  • गलती जितना कम होगा, आपका पत्र उतना ही अच्छा होगा.
  • पत्र में काट छांट न करे, इससे अनौपचारिक पत्र अच्छा नही दीखता है

शरांश:

अनौपचारिक पत्र लिखने से सम्बंधित जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो आपको बेहतर पत्र लिखने में मदद करेगा. साथ ही कुछ पॉइंट भी दिए गए है, जिनका ध्यान हमेशा रखना चाहिए. अनौपचारिक पत्र फॉर्मेट के अनुसार किसो भी अब कुछ ही समय में लेटर लिख सकते है. उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई इनफॉर्मल लैटर की जानकारी आपको पसंद आई होगी. यदि कोई प्रश्न अभी भी हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखे
टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
बीमारी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन
महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Leave a Comment