यदि आपका बैंक अकाउंट पहले का ओपन है और उसमे नॉमिनी जुड़ा हुआ नही है, तो आपको आपको जोड़वाना पड़ेगा. इसके लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग या ब्रांच का मदद ले सकते है. यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो लॉग इन कर नॉमिनी अपडेट कर सकते है. और यदि मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नही करते है, तो ब्रांच से आवेदन लिखाकर नॉमिनी अपडेट करना होगा. बैंक अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए किसी भी प्रकार की सुधार के लिए एप्लीकेशन की सुविधा प्रदान करती है. अर्थात, आवेदन पत्र लिखकर नॉमिनी नाम जोड़ सकते है.
नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)
विषय: नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रंजन कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं. अपना बैंक अकाउंट खोलते समय मैंने नॉमिनी का नही जोड़ा था. लेकिन अब बैंक में नॉमिनी अनिवार्य हो गया है, इसलिए मैं विकाश कुमार को अपने अकाउंट में नॉमिनी के रूप में जोड़ना चाहता हूँ, जिनका जन्म थिति ……………… है, तथा आधार कार्ड नंबर ………………. है. विकाश कुमार के पिता का नाम …………….. और माता का नाम ……………… है, तथा उनका एड्रेस ………………….. है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट में नॉमिनी नाम जोड़ने की कष्ट करे. इसके लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम:………………
अकाउंट नंबर: …………………
एड्रेस:……………….
मोबाइल नंबर:………………
हस्ताक्षर:…………………
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन यह है कि मैं मंतोष कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX52 है. मेरे अकाउंट से कोई नॉमिनी नाम जुड़ा हुआ नही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट में इस नाम को जोड़ा जाए, जिनका डिटेल्स निचे उपलब्ध है.
- Nominee Name: राकेश कुमार
- Nominee Relationship: भाई
- Age: 25 वर्ष
- Date of Birth: 01/02/1998
- Guardian: वृजकिशोर प्रजापति
- Address: ग्राम + पोस्ट – बजरंग पुर, थाना – सिवान, जिला – सिवान (बिहार)
अतः श्रीमान से निवेदन है कि अकाउंट में इस नॉमिनी को जल्द से जल्द जोड़ने की कृपा की जाए. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद
भवदिव
नाम: मंतोष कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX52
एड्रेस: ग्राम + पोस्ट – बजरंग पुर, थाना – सिवान, जिला – सिवान (बिहार)
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX56
Nominee Add Karne Ke Liye Application in English
To
The Branch Manager
State Bank of India, Siwan Bihar
Date: 06/04/2024
Subject: Application for adding Nominee in Account
Dear Sir/Madam,
I am an account holder in your bank and request the addition of a nominee to my bank account with account number [XXXXXXXXXXXX452].
Nominee details:
Nominee Name: Manjit Varma
Nominee Relationship with Account Holder: Brother
Nominee Age: 22Y
Nominee Date of Birth: 02/04/2002
Nominee Address: At+Post -Kaalibag, siwan Bihar
You are requested to please update the nominee name in my account as soon as possible. I will always be grateful for your kindness. Thank you.
Sincerely,
Name: Pankaj Varma
Enter account number: XXXXXXXXXXXX452
Address: At+Post -Kaalibag, siwan Bihar
Mobile Number: XXXXXXXX25
Signature: Pankal Varma
बैंक में नॉमिनी नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: नॉमिनी बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं कौशलकान्त शुक्ला आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. मेरे अकाउंट में मेरे भाई का नाम नॉमिनी के रूप में जुड़ा हुआ है. अब मैं इस नॉमिनी को बदलकर अपने पत्नी राधा का नाम करना चाहता हूँ. मेरी पत्नी की डिटेल्स इस प्रकार है.
नाम: राधा देवी
रिश्ता: वाइफ
जन्मथिति: 01/02/1999
आधार नंबर: XXXXXXXXXX12
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे अकाउंट में नॉमिनी नाम को बलदलने में मेरी सहायता करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
कौशलकान्त शुक्ला
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX85
हस्ताक्षर: कौशलकान्त शुक्ला
Note: किसी भी बैंक में नॉमिनी का नाम बदलने या जोड़ने के लिए आवेदन पत्र के साथ उनके डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि फोटो कॉपी अवश्य लगाए. इससे आपका नॉमिनी नाम जल्दी अपडेट होता है.
शरांश:
बैंक में नॉमिनी जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ आवेदन पत्र की उदहारण भी उपलब्ध है, जो आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. यदि आवेदन लिखते समय किसी प्रकार की कोई भी परेशानो हो, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए. हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे.
Related Posts: