मानसिक उत्पीड़न समाज की एक गंभीर मुद्दा है जिसके खिलाफ आवाज उठाना बहुत जरूरी है. अच्छी तरह से लिखा गया शिकायत पत्र न केवल आपको न्याय दिलाने में मदद कर सकता है, बल्कि दूसरों को भी इस तरह की मानसिक उत्पीड़न से निपटने में मदद सकता है. कोई भी व्यक्ति अपने साथ हो रही घटनाओ को एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है.
लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आपको मानसिक उत्पीड़न के शिकायत हेतु एप्लीकेशन लिखना पता होना चाहिए. आपका एप्लीकेशन जितना अच्छा लिखा होगा, उतने ही जल्द कार्यवाही होगी. इस पोस्ट में मानसिक उत्पीड़न शिकायत पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध कर रहे है, जो आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा.
मानसिक उत्पीड़न शिकायत पत्र फॉर्मेट
आपका नाम ……………
(अपना एड्रेस लिखे: …………..)
सम्बंधित संस्था या व्यक्ति का नाम
एड्रेस: ………………
विषय: मानसिक उत्पीड़न की शिकायत पत्र
मैं ……………………, एक किरानी के रूप में ………………………. में कार्यरत हूँ. महोदय, कार्यालय आने पर मुझपर अभद्र तहर की टिप्पणी की जाती है, जो शाम चल चलता है. इसलिए, मैं आपके समक्ष मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराना चाहता हूँ.
जब से मेरा जोइनिंग इस पंचायत भवन हुआ है, तब से मेरी छोटी जाती को लेकर मेरे बारे में अलग अलग प्रकार के टिप्पणी होती है. इसने कथनों को सुन कर मेरा मानसिक स्थिति ख़राब रहता है, जिससे मेरे काम पर प्रभाव पड़ता है. मेरे साथ बैठने वाले दोस्तों को भी ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ता है, जिसके गवाह वे खुद है. इस सन्दर्भ में मेरे दोस्त जिनका नाम ………………….. और ………………. है इसके विषय में पूरी जानकारी देंगे.
अतः मैं आपसे विनती करता हूँ कि आप इस मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
हस्ताक्षर: ………………….
मानसिक उत्पीड़न के लिए एप्लीकेशन लिखे
किशोर सिंह
ग्राम – पुरैना बाजार, सिवान, बिहार
दिनांक: ………/………./……..
विकाश गुप्ता, शिक्षक
पल्तुहता, सिवान
विषय: मानसिक उत्पीड़न की शिकायत पत्र
मैं सोहन कुमार, एक शिक्षक के रूप में राजकीय बुनियादी विद्यालय में कार्यरत हूँ. महोदय, विद्यालय आने पर विकाश गुप्ता द्वारा मुझपर अभद्र टिप्पणी और अश्लील गाली दी जाती है, जो विद्यालय खत्म होने तक चलता है. इसलिए, मैं आपके समक्ष मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराना चाहता हूँ.
महोदय, इस घटना के गवाह, मेरे दोस्त रमेश सर, प्रियंका मैडम, और विद्यालय के बच्चे है. विकाश मुझपर पर अश्लील होने के इल्जाम, मेरे कपड़ो पर टिप्पणी, धमकी, बेवजह काम बढ़ाना, काम में अर्चन उत्पन्न करना आदि जैसे उत्पीड़न करते है. इन घटनाओं के कारण मुझे भावनात्मक और मानसिक प्रभावों से गुजरना पड़ता है.
अतः मैं आपसे विनती करता हूँ कि आप इस मामले की जांच खुद से करे और दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा धन्यवाद!
भवदिव
हस्ताक्षर: …….सोहन कुमार…….
मानसिक उत्पीड़न शिकायत पत्र लिखने का तरीका
ऊपर दिए गए फॉर्मेट के मदद से निम्न जानकारी को इस प्रकार लिखना होगा, ताकि उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही हो.
- पत्र को संक्षिप्त रखे: घटनाओं विवरण संक्षेप में करे.
- केवल सत्य लिखे: भावनाओं के साथ जरुरी बातें लिखे.
- तारीख और समय: घटनाओं की तारीख और समय का भी वर्णन करे.
- गवाहों के नाम: यदि कोई गवाह है, तो उनका नाम एवं एड्रेस लिखे.
मानसिक उत्पीड़न की शिकायत कहाँ कर सकते है?
अगर आपके साथ किसी व्यक्ति / संगठन / कंपनी आदि द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, तो इनका शिकायत आप यहाँ कर सकते है.
- जहाँ आप काम करते है, वहां के उच्च अधिकारी से
- स्कूल/कॉलेज के प्रिंसिपल या उच्च अधिकारी से
- पुलिस
- महिला आयोग
- मानवाधिकार संगठन
ध्यान दे: मानसिक उत्पीड़न की शिकायत करने हेतु आपके पास उचित फॉर्मेट के लिखा हुआ शिकायत पत्र एवं पर्याप्त प्रूव होना चाहिए. अगर आप उचित प्रूव के साथ शिकायत पत्र लिखते है, तो उसपर कार्यवाही अवश्य होगा. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अवश्य पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे.
Related Posts: