जनधन अकाउंट को जनरल में बदलने के लिए एप्लीकेशन: Jan Dhan Account Transfer to General Account Application in Hindi

केंद्र सरकार जनधन योजना के अंतर्गत जनधन अकाउंट खोने की योजना शुरू की थी, जिसमे बहुत से लोगो ने अपना खाता खुलवाया था. इस अकाउंट में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी आती है. लेकिन आप इसे सामान्य खाता में बदलना चाहते है, तो आपको बैंक में एक आवेदन पत्र देना होगा. उस पत्र में जनधन अकाउंट से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी के साथ व्यक्तिगत जानकारी भी देना होगा.

यदि आपको जनधन अकाउंट को जनरल अकाउंट में ट्रान्सफर करने हतु एप्लीकेशन लिखने में प्रॉब्लम है, तो हमारे साथ अंत तक बने रहे. क्योंकि, आपके सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट में जनधन अकाउंट को जनरल में बदलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध की है. आइए एप्लीकेशन लिखने का पूरा विवरण जानते है:

जनधन खाते को जनरल करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: जन धन अकाउंट को जनरन अकाउंट में बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा यह अकाउंट जन धन योजना के अंतर्गत खुला हुआ एक खाता है, जिसका अकाउंट नंबर ………………………… है. इस अकाउंट से मेरा लेनदेन बहुत कम है लेकिन अब मुझे इससे लेनदेन करना है, जो इस जनधन अकाउंट से होना संभव नही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि इस अकाउंट को जनरल अकाउंट में बदल दिया जाए, ताकि मैं इससे नियमित लेनदेन कर सकूँ.

अतः श्रीमान से विनती है कि जल्द से जल्द मेरे जन धन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………….
खाता नंबर: …………………….
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: …………………….

Note: जनधन अकाउंट को जनरल अकाउंट में बदलने के लिए आपको व्यक्तिगत जानकारी से लेकर बैंक डिटेल्स का डाक्यूमेंट्स पत्र के साथ लगाना होगा, ताकि बैंक अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स की जाँच कर अकाउंट को जल्द से जल्द ट्रान्सफर कर सके.

जनधन खाता को जनरन खाता में बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: जनधन खाता को जनरल करने के लिए एप्लीकेशन लैटर

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं कैलाश प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. यह खाता जनधन अकाउंट है, जिससे अधिकतम लेनदेन करने की सीमा 10,000 रूपये है. लेकिन अब मुझे इस अकाउंट से निर्धारित सीमा से अधिक लेनदेन करने है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि इस अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाए, ताकि मुझे लेनदेन करने में कोई परेशानी न हो.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे जनधन अकाउंट को जनरन अकाउंट में बदलने की कृपा जल्द से जल्द करे. ताकि मैं उस अकाउंट का एटीएम एवं अन्य सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: कैलाश प्रजापति
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX451
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX21

जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान, बिहार

विषय: जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए पत्र

महोदय,

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तिर्वा कन्नौज

विषय – जनधन खाते को सेविंग खाते में बदलने के लिए एप्लीकेशन

महाशय,

सविनय निवेदन है कि संजीत कुमार आपके बैंक का एक खाता धारक हूँ. मेरा खाता संख्या XXXXXXXXXX545 है. मेरा खाता एक जनधन खाता है जिसका एटीएम कार्ड भी उपलब्ध नही है. मौजूदा समय में ऑनलाइन पेमेंट करने में भी मुझे समस्या आ रही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि इसे सेविंग अकाउंट में बदला जाए ताकि मुझे एटीएम, ऑनलाइन लेनेदेन करने की आजादी और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाओं का लाभ मिले.

अतः महोदय से विनती है कि मेरे जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में जल्द से जल्द बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: संजीत कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX545
मोबाइल नंबर: XXXXXX0065

शरांश: जनधन अकाउंट को जनरल में बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में हमने इस पोस्ट में सभी जानकारी उपलब्ध की है, जिसके मदद से आप आवेदन पत्र लिख पाएँगे. एप्लीकेशन लिखने के बाद अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, और जनधन खाता का फोटो कॉपी लगाना होगा, तभी आपका अकाउंट जनरन अकाउंट में बदला जाएगा. यदि बैंक द्वारा कोई अन्य डाक्यूमेंट्स माँगा जाता है, तो उसे भी देना अनिवार्य है. हालांकि इस पोस्ट में दिए गए जानकारी के तहत आपको जनधन खाता को जनरन अकाउंट में बदलने में परेशानी नही होगी. इसके अलावे, आपके पास कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

Related Posts:

नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन
डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
CIF ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र
ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन प
एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन
डिमांड ड्राफ्ट कैंसल करने के लिए एप्लीकेशन
माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट बदलने के लिए एप्लीकेश

Leave a Comment