नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखे – Job ke Liye Application

मौजूदा समय में नौकरी एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि, यह अपने योग्यता के अनुरूप सभी को चाहिए. कंपनियां या निजी संस्थान अपने जरुरत के अनुसार नौकरी ऑफर करती है. यह समय ऑनलाइन की है इसलिए, कंपनियां भी जॉब की जानकारी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जारी करती है, साथ में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी प्रदान करती है. इससे लोग कॉल कर या ईमेल कर जॉब पाने की इच्छा व्यक्त करते है. उनके योग्यता के अनुसार इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. लेकिन कई ऐसे भी फिल्ड है, जहाँ आवेदन की प्रक्रिया एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से होता है.

जॉब के लिए एप्लीकेशन लेटर में अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ जो भी योग्यता होती ही, उसे भी दर्ज किया जाता है. आजकल इसका अल्टरनेटिव रेजुमे भी है, जिसमे इसी प्रकार की जानकारी लिखी जाती है. रेजुमे में केवल अभिवादन वाले शब्द न होकर शेष सभी जानकारी होती है. इसलिए, आवेदन पत्र को आज भी नौकरी के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है. आज के पोस्ट में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे के बारे जानकरी के साथ फॉर्मेट भी साझा किया जाएगा, जिसके तहत आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते है.

जॉब के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखने से पहले कुछ आवश्यक तथ्यों पर ध्यान देना अनिवार्य है. जैसे जिस कंपनी में नौकरी है, उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे. नौकरी के लिए किस योग्यता की आवश्यकता है, उसके बारे में जाने. यदि आप योग्य है, इस प्रकार आवेदन पत्र कर जमा करे.

सेवा में,

श्रीमान मैनजर महोदय
(कंपनी का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: कंपनी में नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे), उत्तर नगल दिल्ली का रहने वाला हूँ. मैंने अखबार में देखा था कि आपके कंपनी में जॉब उपलब्ध है, जिसके कम से कम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है. श्रीमान मैं बताना चाहता हूँ कि मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है. साथ ही मुझे टीम में काम करने का 2 वर्ष का अनुभव भी है. इसलिए, आपके कंपनी में निकले पद के लिए मैं योग्य उम्मीदवार हो सकता हूँ.

अतः आपसे विनती है कि मेरे योग्यता एवं अनुभव को देखते हुए इंटरव्यू के लिए जल्द से जल्द बुलाने की कृपा करे. यदि मैं सेलेक्ट होता हूँ, तो मैं भरोसा दिलाता हूँ कि मैं अपने मेहनत से अच्छा कार्य करूँगा. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम:……………..
शिक्षा: ग्रेजुएशन, दिल्ली यूनिवर्सिटी
अनुभव: 2 वर्ष

Note: आपके पास जो भी शैक्षणिक सर्टिफिकेट है, उसका फोटो कॉपी तथा व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो आवेदन पत्र के अवश्य लगाए.

Job ke Liye Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान कंपनी प्रबंधक महोदय
रिलायंस इंडस्ट्री, बरोदरा, गुजरात

विषय: सुपरवाइजर के लिए नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन है कि मैं अभिनाश गुप्ता, बरोदरा गुजरात का निवासी हूँ. मैंने कल कंपनी के बाहर लगे बोर्ड देखा कि कंपनी में सुपरवाइजर पद भर्ती है, जिसकी योग्यता न्यूनतम 12वी पास है. मैंने आप ही कंपनी जो सूरत में स्थित है, उसमे 2 वर्ष तक सुपरवाइजर के रूप में काम किया है. और मुझे इसका अनुभव भी है, मैंने कई क्लाइंट के साथ कंपनी के सम्बन्ध में काम भी किया है.

अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि एक फिर से मुझे सेवा का मौका दिया जाए ताकि मैं अपने अनुभव का पूरा उपयोग कर सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अभिनाश गुप्ता
मोबाइल नंबर: 8725XXXXXX

Job ke Liye Application in English

To,

The Principal,
(Unique Public School, Siwan Bihar),

Subject: Job Application for the Role of Mathematics Teacher

Respect Sir,

I am Raman Prajapati, and I would like to apply for the post of Mathematics Teacher. I have 2 years of work experience in teaching Mathematics. Teaching has always been my passion, and I have always been great with students. I have also taught class VI and X for 3 months earlier. My qualification and experience match your requirements.

Therefore, I would like to request Sir to consider my application for the role. If you find my application suitable, please feel free to contact me at the below mentioned contact details. Thank you!

Yours sincerely,
Name: Raman Prajapati
Mobile: 953621XXXX
Email Id: raman2XXXXXXX

नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान दे

  • आप जिस भी पद के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है, उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे.
  • आवेदन पत्र में जॉब के रोल के बारे में और हैडिंग क्लियर लिखे.
  • एप्लीकेशन में अभिवादन सूचक शब्द जैसे सर, मैडम, आदरणीय आदि का उपयोग करे.
  • Recruiters के समय का ध्यान रखते हुए आवेदन पत्र में केवल जरुरत वाले जानकारी ही लिखे. क्योंकि, वे बहुत सारे एप्लीकेशन देखते है, उनके पास समय कम होता है. इसलिए, अपना आवेदन पत्र छोटा एवं सटीक बनाए.
  • आपके पास यो भी योग्यता या एक्सपीरियंस है, उसे हाइलाइट्स कर लिखे, ताकि उनका ध्यान उसपर जाए.
  • आवेदन पत्र को दुबारा पढ़े, यदि उसमे गलती मिलता है, तो उसे फिर से लिखे.
  • अपने आवेदन पत्र को नौकरी के अनुसार बनाए ताकि उसे शोर्टलिस्ट किया जा सके.

शरांश: नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखने के विषय में पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है. साथ एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं कुछ उदहारण भी दिए गए है. इस फॉर्मेट का उपयोग कर जॉब के लिए एप्लीकेशन आसानी से लिख सकते है. यदि आपको कोई समस्या आती है, तो हमें कमेंट कर बता सकते है.

Related Posts:

ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश
10 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन
स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
शोर्ट अटेंडेंस एप्लीकेशन लिखे

Leave a Comment