कई बार आपके साथ बैंक अकाउंट होल्ड होने की घटनाए हुई होगी. यह तह होता है, जब बैंक को लगता है कि आपके अकाउंट के साथ कुछ गलत एक्टिविटी हो रही है, या KYC पूरा न हो, या अकाउंट लम्बे समय से उपयोग न किए हो. हालांकि बैंक अकाउंट होल्ड होने पर अपने बैंक शाखा में आवेदन पत्र लिखकर देने से बैंक अकाउंट को एक्टिव हो जाता है.
लेकिन बात यह है कि आपको बैंक अकाउंट होल्ड होने पर एप्लीकेशन लिखने की कला होनी चाहिए. आवेदन पत्र लिखने साथ आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी लगाने होते है. आज के इस पोस्ट हम आपको अकाउंट होल्ड एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ, उदाहरण एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी देने वाले है, ताकि आप होल्ड अकाउंट को एप्लीकेशन के माध्यम से सही करा सके.
अकाउंट होल्ड एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……../…………….
विषय: बैंक अकाउंट होने पर उसे सही कराने के सम्बन्ध में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. आपके बैंक शाखा …………………… का खाताधारक हूँ. महोदय, मेरा अकाउंट नंबर …………………… पिछले कुछ समय से होल्ड हो गया है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नही है. आप जब मैं अपने खाते में पैसा डालने का कोशिश कर रहा था, तो अकाउंट होल्ड का मेसेज दिखाई दे रहा था. मैंने कस्टमर केयर से इस सन्दर्भ में बात की लेकिन वो ब्रांच जाने के लिए बोल रहे थे. इसलिए, मैं आपको यह पत्र लिख रह रहा हूँ.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे अकाउंट नंबर …………………… को जल्द से जल्द सही करने का कृपा करे, ताकि मैं अकाउंट का उपयोग कर सकूँ. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………….
अकाउंट नंबर: …………………..
मोबाइल नंबर: ……………………..
Note: बैंक अकाउंट होल्ड एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि अवश्य लगाए.
बैंक अकाउंट होल्ड होने पर एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: बैंक अकाउंट Hold को ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नाम अंकित राज है, मेरे अकाउंट XXXXXXXXX0125 है, मैं आपके बैंकिंग सेवाओ का लाभ पिछले 3 वर्षो से प्राप्त कर रहा हूँ. लेकिन आज जब मैंने खाते से पैसा निकालने गया है, तो पैसा निकल ही नही रहा था, साथ में बैंक अकाउंट होल्ड का मेसेज दिखाई दे रहा था. मैंने इस सन्दर्भ में बैंक कस्टमर केयर के पास कॉल कर जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने बताया कि आपका अकाउंट किसी कारण से होल्ड हो गया है. इसे ठीक कराने के लिए आपको अपने ब्रांच में जाना होगा. सच बताऊ तो मुझे अभी कुछ समय नही आया है. मैं इस उम्मीद से महोदय आपको पत्र लिख रहा हूँ कि मेरा अकाउंट ठीक करे, ताकि मैं इसका उपयोग कर सकूं.
अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मेरे होल्ड अकाउंट को जल्द से जल्द सही करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अंकित राज
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX0125
मोबाइल नंबर: XXXXXXX325
Bank Account Hold Application in Hindi
सेवा में
श्रीमान बैंक शाखा महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, माधोपुर, गोपालगंज
विषय: अकाउंट होल्ड होने के सन्दर्भ में,
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आयुष कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक नंबर हूँ. महोदय मेरे अकाउंट नंबर XXXXXXXXX0214 में KYC अपडेट नही होने पर अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है. हालांकि मुझे KYC करने के लिए कोई नोटिफिकेशन भी नही आया है. मैं आपको यह पत्र KYC अपडेट करने और अकाउंट होल्ड से हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूँ. इस प्रक्रिया के दौरान लगाने वाले सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी मैंने पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः महोदय, से विनती है कि मेरा KYC कर अकाउंट होल्ड से हटाने की मेहरबानी करे. इसके लिए मैंने आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव:
नाम: आयुष कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX0214
मोबाइल नंबर: XXXXXXX658
बैंक अकाउंट होल्ड हटाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
अगर आप बैंक अकाउंट होल्ड होने पर एप्लीकेशन लिख रहे है, तो पत्र के साथ आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य KYC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
शरांश: बैंक अकाउंट होल्ड होने पर एप्लीकेशन लिखने की सभी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, ताकि आप बैंक में एप्लीकेशन से सरलता से लिख सके. ध्यान दे, बैंक में आवेदन पत्र लिखने के दौरान आपको अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स पत्र के साथ लगाना अनिवार्य होता है. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
Related Posts: