सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन in English And Hindi

यदि आप किसी ऑफिस या कंपनी के काम करते है, और आपका सैलरी आवश्यकता एवं आपके एक्सपीरियंस के अनुसार नही है, तो वेतन बढ़ाने के लिए अनुरोध कर सकते है. अनुरोध करने के कई विकल्प होते है, जैसे मौखिक, एप्लीकेशन, आदि से. लेकिन इसमें से सबसे प्रमुख एप्लीकेशन वाला तरीका होता है. क्योंकि, एप्लीकेशन में लिखे हुए तथ्य सबसे प्रभावी होता है, जिससे मेनेजर या HR उसपर विशेष ध्यान देते है.

अतः आप सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है, जिसके लिए उचित फॉर्मेट का उपयोग करना महत्वपूर्ण है. यदि आपको सैलरी इन्क्रीमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखना नही आता है, तो आपके लिए इस पोस्ट में सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे की पूरी जानकारी दिया गया है. निचे दिए गए सैंपल का उपयोग कर आप अपने लिए एक बेहतर एप्लीकेशन तैयार कर सकते है, जो आपकी सैलरी बढ़ाने में मदद कर सकता है.

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

अपने मंथली सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र में सभी आवश्यक बातें पॉइंट टू पॉइंट लिखे. जैसे निचे एप्लीकेशन में दर्शाया गया है.

सेवा में,

श्रीमान प्रबन्धक महोदय
(कंपनी या ऑफिस का नाम)
(सिटी, राज्य का नाम)

विषय – सैलरी बढ़ाने के लिए अनुरोध पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं ( अपना नाम लिखे) पिछले दो वर्षो से आपकी कंपनी में कार्यरत हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे प्रतिमाह वेतन 20,000 रुपया है. जो वर्तमान महंगाई एवं बच्चो के पढ़ाई के खर्च को पूरा करने में निकल जाता है. अर्थात, इतने सैलरी में दैनिक जीवन बहुत संघर्ष पूर्ण है.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरे सैलरी को 20 से 25 हजार करने की कृपा प्रदान करे. मैं आपके इस कृपा के लिए सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: ………………….
पता: ……………….
दिनांक: xx/xx/20xx
हस्ताक्षर: ………………

सैंपल – वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

माननीय प्रबंध निदेशक,
(कंपनी का नाम),
(पता)

विषय: वेतन बढ़ाने के सम्बन्ध में

महोदय/महोदया,

मैं, (अपना नाम), (विभाग), (कंपनी का नाम) में (पद) के रूप में कार्यरत हूं. मैं पिछले (5 वर्षो) से इस कंपनी में कार्यरत हूं और इस दौरान मैंने अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और लगन से किया है. मैं अपने कार्यो में लगातार अच्छे प्रदर्शन का परिणाम दे रहा हूं. और मैंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और लगन से निभा भी रहा है.

लेकिन इस दौरान जो मुझे सैलरी मिलता है, वो (अमाउंट डाले) है, जो इस महंगाई से हिसाब से बेहद कम है, जिससे मेरे दैनिक जीवन में हो रहे आवश्यक खर्चे भी बहुत कठिनाई से चल रहे है. और मेरे कौशल, अनुभव के अनुसार भी मिलने वाला सैलरी भी कम है.

अतः, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे वेतन में (वेतन वृद्धि की राशि) की वृद्धि करने का विचार करें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं भविष्य में भी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और लगन से करता रहूँगा. धन्यवाद!

भवदीय,
अपना नाम: ………………
विभाग: ………………
कंपनी का नाम: ………………
अपने पद का नाम: ………………
मोबाइल नंबर: ………………
सिग्नेचर: ………………

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में,

माननीय प्रबंध महोदय,
(नव भारत कैंपस),
(सुभाष नगर, नई दिल्ली )

विषय: वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

मैं, मुकेश कुमार, डिजाइनिंग डिपार्टमेंट, नव भारत कैंपस में ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में कार्यरत हूं. मैं पिछले 3 वर्षो से इस कंपनी में काम कर रहा हूं और इस दौरान मैंने अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और लगन से किया है. मैं अपने कार्यो में लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहा हूं. और मैंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और लगन से निभाया भी है. लेकिन इस दौरान मुझे जो सैलरी मिलता है, वो 22, 000 है, जो इस महंगाई के हिसाब से हिसाब से बेहद कम है, जिससे मेरे दैनिक जीवन में हो रहे आवश्यक खर्चे भी बहुत कठिनाई से चल रहे है. और मेरे कौशल, अनुभव के अनुसार भी मिलने वाला सैलरी कम है.

अतः, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे वेतन में ₹5,000 की वृद्धि करने का विचार करें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं भविष्य में भी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और लगन से करता रहूँगा. धन्यवाद !

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
कंपनी का नाम: नव भारत कैंपस
अपने पद का नाम: ग्राफ़िक डिज़ाइनर
मोबाइल नंबर: 96542362xx
सिग्नेचर: Mukesh Kumar
दिनांक: xx/xx/20xx

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन in English

To,

Respected Sir,
(Nav Bharat Campus),
(Subhash Nagar, New Delhi)

Subject: Application for increase in salary

Sir,

I am Kishore Prajapati, working as a Graphic Designer in Designing Department, Nav Bharat Campus. I have been working in this company for the last 3 years and during this time I have done my work with complete honesty and dedication. I am continuously performing well in my work. And I have fulfilled my responsibilities with full devotion and dedication. But the salary I get during this period is Rs 22,000, which is very less in comparison to this inflation, due to which even the essential expenses of my daily life are being met with great difficulty. And the salary given is less according to my skills and experience.

Therefore, I request you to consider increasing my salary by ₹5,000. I assure you that in future also I will continue to do my work with full devotion and dedication. Thank you,

My name: Mukesh Kumar
Mobile Number: 96542362xx
Signature: Mukesh Kumar
Date: xx/xx/20xx

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखे

  • अपनी सैलरी बढ़ने के लिए मौखिक बातों को एप्लीकेशन में न लिखे
  • अपने समझ के अनुसार आवेदन पत्र को हिंदी या इंग्लिश में लिखे
  • सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन में उचित कारण को अवश्य लिखे
  • एप्लीकेशन में Salary Increment हेतु विनम्र शब्दों का इस्तेमाल करे.
  • अपने क्रिएटिव कार्यो एवं मिले पुरस्कार का हवाला देखर सैलरी बढ़ाने पर जोड़ दे.
  • सैलरी बढ़ाने के लिए किसी दुसरे व्यक्ति के सैलरी से तुलना बिल्कुल न करे.
  • आपकी जो मौजूदा स्थिति है उसके अनुसार आवेदन पत्र तैयार करे.

Note: सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय शब्दों की गलती न करे. एप्लीकेशन पूरा होने के बाद उसे चेक करे और अंत में उसे सबमिट करे.

Read More:

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन से जुड़े प्रश्न

Q. मैं वेतन वृद्धि के लिए आवेदन कैसे लिखूं?

सबसे पहले जिसके पास एप्लीकेशन लिख रहे है, उसका नाम लिखे. उसके बाद कंपनी या ऑफिस का नाम लिखे, अब एप्लीकेशन लिखने का उद्देश्य लिखे और सभी आवश्यक तथ्यों को लिखे जो सैलरी बढ़ाने के लिए अनुरोध करने में मदद करता हो. सभी जानकारी लिखने के बाद अंत में अपना नाम, एड्रेस एवं तिथि लिखे.

Q. सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों को ध्यान रखना चाहिए?

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. जैसे;
हमेशा पॉइंट टू पॉइंट बातों को लिखे
किसी अपमानजनक शब्दों का उपयोग न करे.
एप्लीकेशन में किसी दुसरे व्यक्ति के सैलरी के बारे में जिक्र न करे.
पत्र में अपने शब्दों को संक्षिप्त रखे. आदि.

Q. कितना सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते है?

औसतन मौजूदा सैलरी से 20% अधिक सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन यदि आपकी स्थिति इससे भी अच्छी है, तो इससे अधिक के लिए भी आवेदन पत्र लिख सकते है.

Leave a Comment