नया पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे: सम्पूर्ण गाइड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पासबुक बैंक का एक पेपर ही नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स भी है, जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा पहचान पत्र के रूप में भी होता है. ऐसे यदि आप पासबुक, कही खो जाता है, या ज्यादा ट्रांजैक्श करने से पेज भर जाता है, तो अपने शाखा से नए पासबुक के लिए आवेदन कर पुनः प्राप्त कर सकते है. बैंक उपभोक्ताओ के लिए पासबुक हेतु आवेदन करने की कई विकल्प प्रदान करती है, जैसे शाखा द्वारा आवेदन, नेट बैंकिंग आदि.

यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग उपयोग नही करते है, तो न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखकर शाखा में जमा कर सकते है. इससे कुछ दिनों के बाद आपके एड्रेस पर डाक द्वारा पासबुक आ जाता है. यदि आपको आवेदन लिखने में परेशानी होती है, तो भी परेशान होने की आवश्यकता नही है, क्योंकि इस पोस्ट नया पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका दिया है.

नए पासबुक के लिए एप्लीकेशन से पहले ध्यान दे

  • एप्लीकेशन को सफेद पेपर पर लखे.
  • एप्लीकेशन काला या नीला पेन से लिखे.
  • एप्लीकेशन को सरल और आसन भाषा में लिखे.
  • एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार के गलती न करे. अन्यता एप्लीकेशन को रेसक्ट कर दिया जाएगा.
  • नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखते समय नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि सही लिखें.
  • एप्लीकेशन में अपने बैंक तथा ब्रांच ifsc code सही से लिखे.
  • एप्लीकेशन में वही नाम लिखे जो नाम आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड या खाता खुलवाते समय अपने बैंक में दिया है.
  • एप्लीकेशन पत्र में वही हस्ताक्षर करें जो आपने खाता खुलवाते समय किया था.

न्यू पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखे

दिनांक: ……/……../……………….

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
_______(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)_______

विषय: नई पासबुक बनवाने हेतु पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, मैं _____(खाताधारक का नाम)_____ आपके बैंक का खाता धारक हूं. मेरा खाता संख्या नंबर _______(खाता संख्या)_______ है. मेरा बैंक पासबुक मिल नही रहा है, अर्थात खो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिस से मुझे बैंक में लेनदेन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

अतः मै आपसे गुजारिश करता हूं कि मुझे जल्द से जल्द नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका विश्वाशी
अपना का नाम: …………………
खाता नंबर: …………………
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………


New Passbook Ke Liye Application

पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

दिनांक: …./…../………….

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(भारतीय स्टेट बैंक, बड़हरिया)

विषय: नई बैंक पासबुक हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अंकित कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा बड़हरिया में मेरा खाता है. जिसका अकाउंट नंबर xxxxxxxxxx21236 है. मुझे अपने बैंक अकाउंट का पासबुक नही मिला है, जिसके कारण मै अपने अकाउंट की रिकॉर्ड की जानकारी को प्राप्त करने में असमर्थ हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाता के नई पासबुक देने की कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !

आपका विश्वासी

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर:………………………


पासबुक चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका पासबुक पुराना हो गया है. और आपके पासबुक का पेज खत्म हो गया है, तो नई पासबुक के लिए निचे दिए गए एप्लीकेशन को लिख कर बैंक ब्रांच में जमा कर नई पासबुक के प्राप्त कर सकते है.

दिनांक: …./…../…………..

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(शाखा का नाम)

विषय: नई बैंक पासबुक हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा बड़हरिया (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मेरा बैंक पासबुक पुरानी हो गई है. जिसका सभी पेज खतम हो गया है. जिसके कारण मेरे अकाउंट से हो रही लेन देन की जानकारी को प्राप्त करने में असमर्थ हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या ………के नई पासबुक देने की कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

आपका विश्वासी

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर:……………………


पासबुक गुम होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे

दिनांक: …./…./………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक ऑफ़ इंडिया, गोपालगंज)

विषय: नई बैंक पासबुक हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं अमित प्रजापति आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा गोपालगंज में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर xxxxxxxxx2562 है. मै अपने काम से बहार गया था उस समय मेरा बैग चोरी हो गया है. जिसमे मेरा अन्य डॉक्यूमेंट के साथ मेरा बैंक पासबुक भी चोरी हो गया है. जिसके कारण मैं अपने अकाउंट से लेन देन करने में असमर्थ हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी नई पासबुक जल्द से जल्द देने की कृपा करें, इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !

आपका विश्वासी

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर……………………………………..


बैंक से पासबुक के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक द्वारा माँगा गया अन्य जरुरी दस्तावेज

इससे भी पढ़े,

FAQs

Q. नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

एप्लीकेशन में सबसे पहले अपना विषय लिखे, नई पासबुक हेतु आवेदन पत्र, इसके बाद निचे से सविनय निवेदन है की मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट नंबर यह है. मेरा बैंक पासबुक पुरानी हो गई है. जिसका सभी पेज खतम हो गया है. जिसके कारण मेरे अकाउंट से हो रही लेन देन की जानकारी को प्राप्त करने में असमर्थ हूँ. अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या ………के नई पासबुक जल्द से जल्द देने की कृपा करें.

Q. बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करें?

यदि आपका बैंक पासबुक खो गया है. जिसके कारण आपको बैंक अकाउंट में हो रही लेन देन की जानकरी नही मिल रहा है. तो इसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन देना होगा. इसके पश्चात बैंक आपको नई पासबुक प्रदान करेगा.

Q. बैंक पासबुक बनाने में कितना समय लगता है?

बैंक पासबुक बनाने में आवेदन के बाद लगभग 2 से 5 दिनों का समय लगता है. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया का उपयोग कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment