कई बार स्कूल / कॉलेज में चल रहे अर्ध वार्षिक या वार्षिक एग्जाम विद्यार्थी के व्यक्तिगत कारण या तबियत खराब होने से छुट जाते है. ऐसे स्थिति में प्रिंसीपल को पेपर छुट जाने पर एप्लीकेशन कर सकते है. उस एप्लीकेशन एग्जाम दुबारा देने के लिए अनुरोध कर सकते है. स्कूल या कॉलेज आपके एप्लीकेशन पर विचार करते हुए एग्जाम दुबारा लेने का कोशिश कर सकता है. क्योंकि, कोई भी स्कूल या कॉलेज यह कभी नही चाहता है कि किसी बच्चे का एग्जाम छूटे.
यदि आपको पेपर छुट जाने पर एप्लीकेशन लिखने में परेशानी हो रही है, तो इस पोस्ट में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट दिया गया है, जिसे फॉलो कर अपने लिए एप्लीकेशन लिख सकते है. साथ ही एप्लीकेशन में किसी जानकारी लिखना चाहिए, उसका विवरण उपलब्ध है.
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट
अपने स्कूल या कॉलेज में पेपर छुट जाने पर इस प्रकार आवेदन पत्र लिखकर एग्जाम क्वालीफाई करने या दुबारा एग्जाम कराने के लिए अनुरोध कर सकते है.
सेवा में
श्रीमान प्रिंसिपल महोदय
स्कूल या कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: पेपर छुट जाने पर प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं ………………. कक्षा 10वी का छात्र हूँ. महोदय दो दिन पहले से मेरा तबियत बहुत ख़राब हो गया था, और मुझे होस्पिटल में भर्ती करना पड़ गया था. डॉक्टर का शक्त निर्देश था कि कम से कम 10 दिनों तक विस्तर पर आराम करना है. इसलिए, मैं एग्जाम के दौरान आ नही पाया. अगर मेरा एग्जाम नही होता है, तो मुझे बोर्ड एग्जाम बैठने नही दिया जाएगा.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए मेरा एग्जाम पुनः लेने की कृपा करे ताकि मैं बोर्ड एग्जाम में बैठकर अपना पेपर दे सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा! धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ……………..
क्लास: ……………
एड्रेस:……………..
छूटी हुई परीक्षा के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
परीक्षा प्रबंधक महोदय
राजकीय विद्यालय, माधोपुर, गोपालगंज
विषय: छूटी हुई परीक्षा के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय सर/मैडम
सविनय निवेदन है कि मैं पूजा कुमारी, ग्राम माधोपुर, कक्षा 11वी की छात्रा हूँ. महोदय मेरे घर में मेरे भैया कि शादी परीक्षा वाले दिन पर था और उसी दिन शोपिंग के लिए पटना जाता था. क्योंकि, उसी दिन पर लड़की वाले भी पटना आ रहे थे. इसलिए मुझे भी जाना पड़ा और मेरा वार्षिक एग्जाम छुट गया है. अब मेरे घर शादी हो गया है. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी एग्जाम आप अलग से कराए ताकि मैं 12वी में एडमिशन करा सकू.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरी स्थिति पर गौर करते हुए कोई उचित रास्ता निकालने कि कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं आजीवन ऋणी रहूंगी. धन्यवाद!
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम: पूजा कुमारी
क्लास: 11th
एड्रेस: ग्राम +पोस्ट – माधोपुर, गोपालगंज
पेपर छुट जाने पर एप्लीकेशन in Hindi
सेवा में
श्रीमान प्रनाध्यापक महोदय,
राजकीय बुनियादी विद्यालय + 12, पल्तुहता, सिवान
विषय: पेपर छुट जाने पर प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं आपके कॉलेज का छात्र हूँ. कॉलेज में 12 वी की वार्षिक परीक्षा पूर्ण हो चुकी हैं, पर मैं बीमार के कारण इस महत्वपूर्ण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सका था. अब मेरा तबियत धीरे धीरे ठीक हो रहा है, इसलिए मुझे वार्षिक एग्जाम देना होगा. क्योंकि, तभी मैं बोर्ड एग्जाम में परीक्षा दे पाउँगा.
अतः महोदय से निवेदन है कि मेरा एग्जाम अलग से लेने की व्यवस्था कि जाए, ताकि एग्जाम के क्वालीफाई कर बोर्ड एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
क्लास: 12th
दिनांक: ……/……/……
शरांश:
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध है. इस फॉर्मेट के माध्यम से अपने लिए आवेदन महज कुछ ही मिनटों में लिख सकते है. अपने आवेदन पत्र को प्रभावी बनाने के लिए यदि आपके पास डाक्यूमेंट्स हो, तो उसे आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए. ताकि शिक्षकगण आपके अनुरोध पर विचार कर सके. यदि किसी अन्य जानकारी कि आवश्यकता हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
सम्बंधित पोस्ट