आवेदन पत्र लिखना सीखे: आवेदन पत्र कैसे लिखे हिंदी में

किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से काम कराने या काम करने हेतु अनुरोध करने के लिए आवेदन पत्र लिखना एक अच्छा विकल्प माना जाता है. क्योंकि, अपने प्रॉब्लम या अनुरोध लिखित में अधिकारी को प्रदान करते है, तो इससे आपके अनुरोध पर एक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए, आवेदन लिखना एक महत्व विकल्प होता है.

ध्यान दे, आवेदन पत्र में अभिवादन सम्बंधित शब्दों का महत्वपूर्ण होता है. जैसे सेवा में, महोदय, आदरणीय, आज्ञाकारी, शिष्य, भवदिव, आदि. इसलिए, एप्लीकेशन पत्र के शुरूआत से ऐसे शब्दों का उपयोग आवश्यकता के अनुसार आवश्यक करे. इस पोस्ट में आवेदन पत्र लिखने की सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है. साथ ही आवेदन पत्र फॉर्मेट के साथ कुछ उदहारण भी दिए गए है, जो आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा.

आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए

  • आवेदन पत्र किसी विशेष मकसद को ध्यान में रख कर लिखना शुरू करे. जैसे स्कूल में, कॉलेज में, बैंक में, आदि में किसी कारण से.
  • सबसे पहले आवेदन पत्र में सेवा में, से लिखना शुरू करे. इसके बाद दिनांक, संबोधन, पदनाम, संस्था का नाम एवं एड्रेस और विषय लिखे.
  • ध्यान दे, बिना कारण किसी भी शब्द या विषय को आवेदन पत्र में न लिखे. इससे आपके आवेदन पत्र की वैल्यू कम होती है.
  • अपने आवेदन पत्र को सरल, सुन्दर और संक्षिप्त बनाए.
  • आवेदन पत्र में कठिन शब्दों का इस्तेमाल करने से बचे.
  • आवेदन पत्र में दिए गए कारण को स्पष्ट एवं उसका प्रमाण अवश्य दे. जैसे छुट्टी के कारण बताए और उसका प्रमाण भी दे, (शादी, टूरिज्म आदि.)
  • अंत में प्रार्थी, भवदीय, निवेदक, आपका आज्ञाकारी आदि जैसे शब्दों में से किसी एक शब्द का ही प्रयोग करे.

आवेदन पत्र फॉर्मेट – Application Format in Hindi

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
धरिक्षण प्रसाद हाई स्कूल, माधोपुर, गोपालगंज (अपने कॉलेज या स्कूल का नाम लिखे)

विषय: (जिस विषय में आवेदन पत्र लिखना है, उसे लिखे. जैसे छुट्टी हेतु अनुरोध पत्र)

दिनांक: —–/—–/—–

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ….(अपना नाम लिखे)…. आपके कॉलेज या स्कूल का रेगुलर विद्यार्थी हूँ. मेरे घर में दिनांक ………… को शुभ तिलक एवं दिनांक ………. शुभ विवाह है. इसलिए, मैं दिनांक ……………… से ……………….. तक स्कूल या कॉलेज में अस्मर्थ हूँ. क्योंकि, मुझे विवाह के शोपिंग के लिए पटना जाना है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक ……………. से ……………….. तक मुझे छुट्टी देने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी
नाम: (अपना नाम लिखे)
क्लास: …………………
एड्रेस: (अपना एड्रेस लिखे)
मोबाइल नंबर: (अगर है, तो अवश्य लिखे)

आवेदन पत्र हिंदी में लिखना सीखे

सेवा में,

श्री प्राचार्य महोदय
राजकीय महाविद्यालय, सिवान बिहार

विषय: टीसी हेतु आवेदन पत्र

आदरणीय सर/मैडम,

सविनय निवेदन है कि मैं अनुज कुमार कक्षा 10 वी का छात्र हूँ. मेरे घर की आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण हमलोगों को गाँव जाना पड़ रहा है. क्योंकि, पिताजी की रोजगार सही से चल नही रहा है, और मेरे स्कूल के खर्चा वो पूरा करने में अस्मर्थ है. इसलिए, पुरे परिवार के साथ गाँव जा रहे है. मैं वहां गाँव में किसी स्कूल में एडमिशन प्राप्त कर लूँगा. लेकिन इसके लिए मुझे आपके स्कूल से टिकी की आवश्यकता पड़ेगी.

इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि मुझे दिनांक ……/……/ ……. से पहले टीसी देने की असीम कृपा प्रदान करे. आपकी इस महान कृपा के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम: अनुज कुमार
एड्रेस: रामजी चौक, सिवान
कक्षा: 10
हस्ताक्षर: अनुज कुमार

आवेदन पत्र लेखन फॉर्मेट हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान प्रधानचार्य महोदय,
श्री कृष्णा विद्यालय, पटना

विषय: एडमिशन हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार ग्राम शेखपुरा के निवासी हूँ. मैंने अपनी 10वी की पढ़ाई PKS स्कूल से की है. अब मैं अपने आए की पढ़ाई जारी रखने के लिए आपके कॉलेज से पढ़ना चाहता हूँ. क्योंकि, आपके कॉलेज में पढ़ाई के साथ बेहतर जीवन के लिए उच्च विकल्प उपलब्ध है साथ ही इस कॉलेज का फीस हमारे बजट में है.

अत: आपसे अनुरोध हैं कि मुझे अपने विद्यालय में मेरे मार्कशीट एवं डाक्यूमेंट्स के आधार पर दाख़िला प्रदान करने की कृपा करें. आपकी इस कृपा के लिए मैं ह्रदय से आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: राकेश कुमार
कक्षा: 11वी
मोबाइल नंबर: 90654256XX
दिनांक: …./…./….

शरांश:

आवेदन पत्र लिखना एक कला है, जिसमे सभी को पारंगत होना चाहिए. आवेदन पत्र लिखने की फॉर्मेट, उदहारण आदि इस पोस्ट में दिया है. यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में कोई परेशानी आती है, तो इस पोस्ट में दिए फॉर्मेट के अनुसार अपने एप्लीकेशन लिख सकते है. ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन पत्र में अभिवादन सम्बंधित शब्दों को रखना अनिवार्य है. इस पोस्ट से रिलेटेड को सवाल है, तो कमेंट अवश्य पूछे.

सम्बंधित पोस्ट:

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
कक्षा 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लि
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश
2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment