पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन: बैंक पासबुक खो गया तो ऐसे आवेदन पत्र लिखकर दुबारा अप्लाई करे

बैंक पासबुक खाताधारी होने का पहचान देने के साथ एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स भी है, जिसका उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए किया जाता है. ऐसे में यदि आपका पासबुक खो जाता है, तो शाखा से किसी भी काम को कराने में परेशानी हो सकती है. इसलिए, ऐसे स्थिति से राहत दिलाने के लिए बैंक नया पासबुक के लिए अप्लाई करने हेतु ऑफर देती है. ध्यान दे, पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा करना होता है.

यदि आपको पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नही है, जैसे एप्लीकेशन में क्या जानकारी होगा, डाक्यूमेंट्स, डिटेल्स आदि, तो परेशान हो. इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ के पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन भी उपलब्ध है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा.

पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन फॉर्मेट

यदि आपका पासबुक खो गया है, और आप उसे दुबारा प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो निचे दिए गए फॉर्मेट को फॉलो करना होगा.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक पासबुक खो जाने पर प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………. आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नंबर …………………. है. मैं पिछले कई वर्षो से बैंक का लाभ प्राप्त कर रहा हूँ. लेकिन कल जब मैं ………………… से ………………. आ रहा था, तब मेरा पासबुक कही खो गया, जिसका जानकारी मुझे नही है. बिना पासबुक के मैं बैंक से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नही कर सकता हूँ. और मैं नेट बैंकिंग का भी उपयोग नही करता हूँ. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहता हूँ कि नए पासबुक के लिए रिक्वेस्ट किया जाए.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द मुझे पासबुक देने की कृपा करे, ताकि मैं बैंक से लेनदेन कर सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………..
एड्रेस: ……………..
अकाउंट नंबर: ……………..
हस्ताक्षर: ……………..

Note: पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लगाना जरुरी है. अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स की जाँच करने के बाद नया पासबुक इशू करते है.

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं किशोर कुमार आपकी बैंक शाखा का पुराना खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या XXXXXXXXX8562 है. पिछले दो महीनो से मेरे अकाउंट से कोई लेनदेन नही हुआ है, क्योंकि, बैंक पासबुक खो गया है तथा शाखा मेरे घर से बहुत दूर है, इसलिए, मैं बराबर नही आ पाता हूँ. मैं चाहता हूँ कि खोए हुआ पासबुक के आधार पर मुझे एक नया पासबुक दिया जाए, ताकि मैं बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त हुए कर सकू. मैंने प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं एड्रेस प्रूव भी इस एप्लीकेशन में संलग्न किया है.

अतः महोदय से विनती है कि मौजूदा स्थिति को देखते जल्द से जल्द नया पासबुक प्रदान करने की कृपा करे. आपकी इस असीम कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: किशोर कुमार
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX8562
हस्ताक्षर: किशोर कुमार

शरांश:

बैंक पासबुक खो जाने, चोरी हो जाने के स्थिति में आवेदन पत्र लिखकर नया पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते है. इस पोस्ट में हमने आवेदन लिखने के दो तरीके उपलब्ध किए है, आप दोनों में से किसी एक अनुसार आवेदन तैयार कर सकते है. जब आप एप्लीकेशन लिखे उसके साथ अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स फोटो कॉपी लगाना न भूले. उम्मीद है कि आपको यह एप्लीकेशन अच्छा लगा होगा. यदि कोई अन्य प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

BOB अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन
गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करे Application लिखे
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन
पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन लिखे
कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment