पीएनबी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप अपने बैंक से अकाउंट से हो रही लेन देन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है कि कब कितना पैसा का ट्रांजेक्शन हुआ है, किस मेथड से पैसा आया है, या आपके अकाउंट से कब कितना पैसा कटा है, आदि. इसके लिए आप बैंक शाखा से आप स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. आपको PNB बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसमे आपके बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि शामिल होंगे.

पीएनबी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन ऐसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक सिवान

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकुश कुमार है. और मैं आपके पंजाब नेशनल बैंक के सिवान ब्रांच के खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट नंबर 253553XXXXXXX है. मेरे बैंक अकाउंट से हो रहे लेन देन के जानकारी के लिए मुझे पिछले 6 महीने से लेकर अभी तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है.

अत: आप से अनुरोध है कि मेरे इस बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्त्दन करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
खाताधारी का नाम: …………………
बैंक अकाउंट नंबर: ………………………
मोबाइल नंबर: ……………………………..
हस्ताक्षर: ………………………………

पीएनबी बैंक का 3 महीने का स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक गोपालगंज

विषय: 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन यह है मैं सतीश वर्मा आपके गोपालगंज के पंजाब नेशनल बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर 532535XXXXXXX है. मुझे SIP इनवेस्ट करने के लिए अपने बैंक का 3 महीने का स्टेटमेंट दिनांक 15/08/2023 से 15/11/2023 तक का आवश्यकता है. ताकि मैं अपना SIP में इनवेस्ट कर सकू.

अत: श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरे अकाउंट के तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
खाताधारी का नाम: …………………
बैंक अकाउंट नंबर: ……………………
मोबाइल नंबर: ……………………..
हस्ताक्षर: …………………..

पीएनबी बैंक का 5 साल का स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक बड़हरिया

विषय: 5 साल का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन यह है कि मेरा नाम मनु कुमार है. और मैं आपके के बड़हरिया के पंजाब नेशनल बैंक का खाताधारक हूँ. और मेरा बैंक खता सख्या 253523XXXXXXX है. महासय मुझे लोन की जरुरत है. जिसके कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट के पिछले 5 साल से लेकर अभी तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है. ताकि मैं लोन प्राप्त कर सकू.

अत: श्रीमन आप से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बैंक अकाउंट के पिछले पांच साल के बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
खाताधारी का नाम: ………………..
बैंक अकाउंट नंबर: …………………..
मोबाइल नंबर: ………………………..
हस्ताक्षर: ………………………………

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मैं (यहाँ अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मैं आपके बैंक शाखा (बैंक ब्रांच का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. मेरा बैंक अकाउंट नंबर (यहाँ बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है. श्रीमन मुझे अपना (स्टेटमेंट प्राप्त करने का कारण लिखे). इस उदेश्य से मुझे अपने बचत खाते का पिछले 1 साल का स्टेटमेंट की आवश्यकता है.

अत: श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट के पिछले एक साल का स्टेटमेंट दिनांक (तारीख लेखे जितने तारीख से लेकर जितने तारीख तक चाहिए) तक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
खाताधारी का नाम: …………………………………….
बैंक अकाउंट नंबर: ……………………………………..
मोबाइल नंबर: ………………………………………
हस्ताक्षर: ………………………………………..

स्टेटमेंट के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

बैंक में स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद उसके साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाना अनिवार्य है, तभी बैंक के तरफ से खाता विवरण प्रदान किया जाएगा.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स जो बैंक मांगता हो.

संबंधित पोस्ट,

FAQs

Q. पंजाब नेशनल बैंक का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

पंजाब नेशनल बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन दर्ज कर अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है. इसके अलावे नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है

सवनिय निवेदन है की मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका बैंक अकाउंट नंबर 253523XXXXXXX है. श्रीमान मुझे अपने बैंक का पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है. अत: मुझे मेरे बैंक अकाउंट का 1 साल का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपक आभारी रहूँगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment