PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

अगर आपके PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है, तो आपके बैंक से हो रही लेनदेन की जानकारी नही मिलेगी. ऑनलाइन बैंकिंग और SMS बैंकिंग का लाभ लेने के लिए बैंक में मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है. हालांकि पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर लिंक करने की सिविधा देती है.

आप बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने हेतु एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको PNB बैंक में जाना होगा, फिर आवेदन पत्र लिखकर जमा करना होगा, जिसके मदद पर आपका मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा.

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच का नाम एवं एड्रेस)

विषय: अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) हूँ, मेरा अकाउंट आपके बैंक के ब्रांच (ब्रांच का नाम लिखे) में है. जिसका अकाउंट (XXXXXXXXX253) है. मेरे अकाउंट से पहले (XXXXXXXX25) रजिस्टर था, जो कही गुम हो चूका है. अब मुझे मेरे बैंक से हो रहे लेन-देन की जानकारी नही मिलती है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरे अकाउंट में दूसरा नंबर हो जाए.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे अकाउंट से (XXXXXXXX25) को हटाकर (XXXXXXXX54) को रजिस्टर करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदीय
नाम: …………………
बैंक अकाउंट नंबर: …………………
मोबाईल नंबर: …………………
दिनांक: …………………
हस्ताक्षर: …………………

Note: पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन के साथ बैंक पासबुक का फोटो, आधार कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज का फोटो अवश्य लगाए.

PNB में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, सिवान

विषय: मोबाइल नंबर अपडेट करने के सन्दर्भ में एप्लीकेशन

महोदय,

मेरा नाम अभिषेक कुमार प्रजापति है, मैं आपका बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नंबर 2456XXXXXX है. मेरे अकाउंट से एक मोबाइल नंबर लिंक्ड है, जो अब बैंक हो चूका है. इसी कारण मुझे बैंक से रिलेटेड कोई भी जानकारी तथा खाते से हो रहे लेन-देन की भी जानकारी प्राप्त नही होता है. इसलिए, मैं अपने खाते में नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहता हूँ, ताकि मुझे बैंक से जुड़े सभी जानकारी समय पर प्राप्त हो सके.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते में मोबाइल नंबर XXXXXXX956 को रजिस्टर करने की कृपा प्रदान करे. यह नंबर अपडेट होने पर मैं सभी प्रकार जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकूँगा. आपकी इस कृपा के लिए मैं आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
दिनांक: ………/………../……………
खाताधारी का नाम: …………………
बैंक अकाउंट नंबर: ……………………
मोबाइल नंबर: ……………………
हस्ताक्षर: ……………………

PNB में नया नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान ब्रांच अधिकारी, छापरा
पंजाब नेशनल बैंक, रानीगंज

विषय: नया मोबाइल नंबर जोड़ने के सम्बन्ध में

महोदय,

मैं रमेश कुमार, मुझे आपके बैंक में अकाउंट ओपन किए हुए 6 महीने हो गए है. अकाउंट ओपन करते समय मोबाइल नंबर नहीं था. इसलिए, मैं अकाउंट में रजिस्टर नही करा पाया था. लेकिन अब मेरे पास मोबाइल नंबर है, जिसे मैं अपने अकाउंट XXXXXXXX58456 में जोड़ना चाहता हूँ, ताकि बैंक से जुड़े सभी जानकारी मेरे मोबाइल पर प्राप्त हो.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि मेरे खाते में मोबाइल नंबर XXXXXXX745 को जोड़ने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदीय
नाम …………………
बैंक अकाउंट नंबर …………………
मोबाईल नंबर …………………
दिनांक …………………
हस्ताक्षर …………………

Note: आवेदन लिखने के बाद मोबाइल नंबर पंजाब बैंक में जोड़ने या अपडेट करने हेतु बैंक के अनुसार सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि का फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर एप्लीकेशन के साथ अवश्य लगाए.

Related Post:

Leave a Comment