सरपंच को एप्लीकेशन लिखे: Sarpanch ko Application Kaise Likhe

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप किसी कारण से सरपंच को आवेदन पत्र लिखना चाहते है, तो इसके लिए एक फॉर्मेट होता है, जिसे फॉलो करना अनिवार्य है. सरपंच गाँव क्षेत्र में प्रथम न्यायधीश होते है, जिसने से लड़ाई-झगड़े, जमीनी विवाद, पंचायत, सड़क, या नाली निर्माण आदि जैसे विवादों को सुलझाने के लिए आवेदन पत्र लिख रिक्वेस्ट कर सकते है. मौजूदा समय में किसी भी समस्या के हल के लिए सरपंच को बुलाना चाहते है, तो आपको आवेदन पत्र देना ही होगा.

सरपंच को एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान सरपंच महोदय,
खोरीपाकड़, सिवान, बिहार

विषय: दो भाईयो के बिच विवाद को सुलझाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. आपके पंचायत ……………………….. के …………………….. के निवासी हूँ. महोदय, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे भाई …………………….. से घर की रास्ते से जुड़े विवाद है. मैं एक घर बनाया है, जहाँ जाने के लिए मुझे रास्ते की जरूरत है. हालांकि घर बनाने से पहले मैंने अपने भाई से बात किया था, तो उन्होंने बोला था कि तुम घर बनाओ मैं तुम्हे रास्ते दे दूंगा. लेकिन अब वो अपने वायदे से मुकर रहे है, मैं चाहता हूँ कि आप इन विषयों पर हमारी राय सुने.

अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मौजूदा स्थति को ध्यान में रखते हुए, विवाद का संज्ञान ले और उचित राय या मार्गदर्शन करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………….
गाँव: ………………….
दिनांक: ……./……./………………..
मोबाइल नंबर: …………………….

सरपंच को एप्लीकेशन लिखे हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान से सरपंच महोदय
राछोपाली, सिवान, बिहार

विषय: नाली निर्माण के दौरान हुए विवाद को सुलझाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मुझे आपको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे गाँव में नाली निर्माण होने का काम शुरू हो गया है, जो वर्षो से रुका हुआ था. लेकिन दुर्भाग्य से इसमें में गाँव के कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे है. नाली बनाने से रोक रहे है और बोल रहे है कि यह नाली मेरे जमीन में बन रहा है, लेकिन वास्तव में नाली रोड की ही जमींन में बन रहा है. इसके लिए हम ग्रामवासी अमिनी भी करा ली है, जिससे जमीन रोड का ही निकला है.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मौजूदा स्थति को ध्यान में रखते हुए नाली निर्माण का काम जारी रखने हेतु कोई सलाह और रास्ता निकाले. इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपका आभारी रहेंगे. धन्यवाद!

भवदिव
समस्त ग्रामवासी

सरपंच को आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान सरपंच महोदय,
बड़हरिया, सिवान

विषय: रोड निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

मैं अंकित वर्मा, आपके पंचायत बड़हरिया का निवासी हूँ. मैं आपका ध्यान हमारे गाँव के रोड के तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ कि इसकी स्थिति मौजूदा समय में कैसा है. लगभग सभी गांवों का रोड बन गया है लेकिन हमारे गाँव का रोड अभी तक नही बना है. हमारे गाँव में रोड ख़राब होने के कारण अब व्यापारी भी नही आते है, जिससे गाँव के लोगो को नुकसान होता है. अगर आप इन मामलों को चिन्हित करेंगे, तो शायद रोड निमार्ण के लिए उचित कदम उठाया जा सकता है.

अतः श्रीमान से विनती है कि एक बार अपने स्तर पर रोड का निरीक्षण कर इसे बनवाने का अनुरोध बड़े अधिकारिओ से करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
नाम: अंकित वर्मा
गाँव: बड़हरिया
मोबाइल नंबर: XXXXXXX512

सरपंच को एप्लीकेशन लिखने का तरीका

  • अपने आवेदन पत्र हिंदी, इंग्लिश या क्षेत्रीय भाषा में लिख सकते है, केवल ध्यान रखना है कि वह साफ सुथरी हो.
  • पत्र में अपना परिचय प्रदान करे, ताकि जिससे समस्या का समाधान होने में परेशानी न हो.
  • अपनी समस्या का विवरण एवं उसका समाधान पत्र में प्रदान करे.
  • आपका समस्या का हल कैसे हो सकता है, उसका विवरण भी करे.
  • अब पत्र में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आदि दर्ज करे.
  • समस्या से सम्बंधित कोई डाक्यूमेंट्स है, तो उसे भी पत्र के साथ लगाए.
  • अंत में पत्र पर हस्ताक्षर जमा करे.

निष्कर्ष

इस पत्र के सहायता से अब किसी भी काम के लिए सरपंच को आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है. सरपंच आवेदन पत्र के आधार पर आपका काम करने हेतु बाध्य होते है, केवल पत्र में उन बातों को मेंशन करना है जिसपर सहायता चाहिए, साथ में अपना व्यक्तिगत पहचान पत्र और शिकायत या सहायता से जुड़े डाक्यूमेंट्स लगा कर पत्र जमा करना होगा. इस लेख में पत्र से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध है अगर कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट कर बताए.

Related Post:

मामा के शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन
बिजली विभाग को एप्लीकेशन
टीचर ट्रान्सफर एप्लीकेशन
अनौपचारिक पत्र लिखना सीखे
पुलिस कंप्लेंट एप्लीकेशन
पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र
RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment