आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना सबसे आवश्यक है क्योंकि, यह आपको कंपनी, ऑफिस या स्कूल से तुरंत छुट्टी प्राप्त करने में मदद करता है. इस पत्र की आवश्यकता उस समय अधिक होता है, जब आपको बिना किसी प्लानिंग के छुट्टी की आवश्यकता होती है. कैजुअल लीव आप कई कारणों जैसे पर्सनल रीज़न, फैमिली फंक्शन, स्वास्थ्य, आदि के स्थिति में लेते है.
ऐसे में आवश्यक है कि आप कैजुअल लीव के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, वो सामने वाले व्यक्ति को समझ में आए, जिसके लिए आपको पत्र को उचित फॉर्मेट में लिखना होगा. अगर आपको आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के विषय में जानकारी नही है, तो इस पोस्ट में कैजुअल लीव के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध कर रहे है, जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा.
कैजुअल लीव एप्लीकेशन फॉर्मेट: CL Leave Application Format
सेवा में,
श्रीमान ऑफिस हेड महोदय,
ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……../………………..
विषय: कैजुअल छुट्टी हेती प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं …………………………., आपके ऑफिस में टीम लीडर का काम पिछले 3 वर्षो से कर रहा हूँ. महोदय, मुझे किसी जरुरी काम से 3 दिनों के लिए बाहर जाना है. अर्थात अगले तिन दिनों तक मैं ऑफिस नही आ पाउँगा. इस दौरान मेरा दोस्त ………………………… मेरा काम देखेगा. अगर कोई जरुरी काम पड़ता है, तो मैं बाहर से ही टीम को मैनेज करने का कोशिश करूँगा.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे 3 दिनों की छुट्टी देने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………………
आपका पद: ……………………..
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर: …………………….
Note: अगर आप किसी जरुरी काम से आकस्मिक छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, और उसका प्रूव आपके पास है, उसे आप डाक्यूमेंट्स के रूप में पत्र के साथ लगा सकते है. इससे आकस्मिक छुट्टी मिलने की संभावना और अधिक बढ़ जाएगा.
आकस्मिक छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखे
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
RB विद्यालय, रामपुर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
विषय: आकस्मिक छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं कैलाश मिश्रा, आपके विद्यालय में पिछले 2 वर्षो से गणित के टीचर के रूप में कार्यरत हूँ. महोदय, मेरा रिकॉर्ड छुट्टी लेने के सन्दर्भ में बहुत अच्छा है. अर्थात, मैं यु ही बिना किसी काम के छुट्टी नही लेता है. श्रीमान मैं अगले दो दिन स्कूल आने में असमर्थ हूँ क्योंकि मैं परिवार सहित लखनऊ किसी जरुरी काम से जा रहा हूँ.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए मुझे दो दिनों की आकस्मिक छुट्टी देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: कैलाश मिश्रा
गणित टीचर
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX03
हस्ताक्षर: …………………………
कैजुअल लीव एप्लीकेशन फॉर ऑफिस
सेवा में,
श्रीमान HR महोदय,
कंटेंट मार्केटिंग ऑफिस, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय: आकस्मिक छुट्टी के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार आपके ऑफिस में पिछले 6 महीनो से एक कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूँ. इस दौरान मैंने एक भी छुट्टी नही ली है, लेकिन अब मुझे फैमिली फंक्शन के कारण दो दिनों के लिए गाँव जाना पड़ रहा है. मैं चाहता हूँ कि आप इसकी इजाजत दे, मेरे गैरमौजूदगी मेरा दोस्त किसन मेरा काम देखेगा.
अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मुझे दो दिनों के लिए आकस्मिक छुट्टी देने की कृपा करे ताकि मैं अपने फैमिली फंक्शन में शामिल हो सकूँ. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: सुरेश कुमार
कंटेंट राइटर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX203
हस्ताक्षर: …………………………
Casual Leave Application in English
To
Sir Bank Branch Sir,
State Bank of India, Gorakhpur, Uttar Pradesh
Subject: Application for Casual Leave
Sir,
It is humbly requested that I, Mukesh Prajapati, have been working as a cashier in your bank for the last 2 years. Sir, my record is very good in terms of taking leave. That is, I do not take leave without any work. Sir, I am unable to come to the bank for the next two days because I am going to Lucknow with my family for some important work.
Therefore, I request you to consider my situation and kindly grant me two days of casual leave. I will always be grateful to you for this. Thank you!
Yours Obediently,
Name: Mukesh Prajapati
Mobile Number: XXXXXXX458
Signature: ……………………….
शरांश: आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट एवं उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध है, जिसके मदद से आप किसी भी कारण के लिए आकस्मिक छुट्टी हेतु पत्र सरलता से लिख पाएँगे. ध्यान दे, इस पत्र को लिखने या समझने में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: