पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखे: Padosi ke Khilaf Patra

एक अच्छे परिवार के लिए अच्छा पड़ोसी होना बेहद आवश्यक होता है. वही अगर पड़ोसी अच्छा न हो तो पूरा परिवार परेशान रहता है. अगर आपका पड़ोसी भी आपको परेशान करता है, तो कानूनी तौर पर आप उसे नोटिस भेज सकते है. लेकिन इसके लिए आपको अपने नजदीकी थाने में पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखना होगा.

इस पत्र में पड़ोसी द्वारा किए जा रहे असहनीय कार्य को बताना होगा, साथ उससे हो रही मानसिक, आर्थिक, और व्यक्तिगत परेशानी को भी बताना होगा. अगर आपको शिकायत पत्र लिखने में परेशानी आती है, तो हम आपके लिए पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखने की फॉर्मेट और उदाहरण उपलब्ध कर रहे है, जिसके मदद से आप शिकायत पत्र लिख कर पुलिस थाने में शिकायत कर पाएँगे.

पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना या थाना प्रभारी का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………. पुरे परिवार सहित गाँव ……………………. में रहते है. मेरे घर के बगल में नाम ……………….. पिता का नाम …………………. व्यक्ति रहता है. वह किसी ऑफिस में काम करता है, तथा रात में लगभग 3 बजे से शराब पीकर हल्ला और गाली देता है. मेरा परिवार और बच्चे उसके शोरगुल और गाली देने की आदत से परेशान हो गए, साथ ही बच्चो पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है. उसे ऐसा न करने के बारे में बोलने पर वह मारपीट करने पर उतारू हो जाता है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे पड़ोसी को समझाने और हमें परेशान न करने की ज्ञान प्रदान करे. अगर आप चाहे तो उसकी आदत ठीक करने के लिए आप क़ानूनी दर दिखा सकते है. आपकी इस कृतज्ञता के लिए मैं पुरे परिवार सहित आपका हमेशा आभारी रहेंगे. धन्यवाद!

भावदिव
नाम: …………………
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: …………………..

पड़ोसी के खिलाफ थाना में शिकायत पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान थाना अध्ययक्ष महोदय,
जामो थाना, सिवान, बिहार

विषय: पड़ोसी के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जीवन यादव, पुत्र-सोहन यादव, ग्राम+पोस्ट- पल्तुहता का निवासी हूँ. महोदय, मैं अपने पड़ोसी श्यामलाल यादव, पुत्र गणेश यादव से परेशान हो गया हूँ. क्योंकि उससे कुछ गाय और भैंस रखा है, जिसे मेरे गार्डन में छोड़ देता है और वो पालतू जानवर मेरे गार्डन में लगे पेड़ और पैधो को बर्बाद कर देते है. जब मैं उससे शिकायत करता हूँ तो वह बिलता है कि मैं ऐसा ही करूँगा, जो तुम्हे करना है कर लो.

अतः श्रीमान से मेरा नम्र विनती है की मेरे पड़ोसी पर इस हरकत के लिए उचित कार्यवाही करे, तथा मुझे इससे पूछा छुड़ाए. आपके इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: जीवन यादव
मोबाइल नंबर: XXXXXXX325

Note: आप जब भी पड़ोसी के खिलाफ शिकायत लिख रहे हो, तो उसके द्वारा किए गए सभी कार्यो को लिखे ताकि अधिकारी आपके परेशानियों पर ध्यान देकर उसे सही करने की कोशिश करे.

शरांश: इस पोस्ट में हमने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जो किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र लिखने में आपका मदद करेगा. आप इस फॉर्मेट के तरह ही अपने पड़ोसी के गलतियों को उजागर कर शिकायत सुनिश्चित कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि यह शिकायत पत्र आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट लिखे
लेबर कोर्ट के लिए एप्लीकेशन
फीस माफी के लिए एप्लीकेशन
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र
मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे
यूनिवर्सिटी को एप्लीकेशन कैसे लिखे
एग्जाम पेपर रीचेकिंग के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment