यदि आप यूनियन बैंक का खाताधारक है और किसी कारण से अपना अकाउंट बंद करना चाहते है, तो बैंक इसके लिए कई विकल्प प्रदान करती है, जिससे अपना अकाउंट बंद करा सकते है. जैसे इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ब्रांच आदि से. इसके अलावे सबसे आसान तरीका एप्लीकेशन लिखना है, जिसके माध्यम से यूनियन बैंक बंद हो जाता है, साथ में सभी डाउट भी क्लियर हो जाते है.
इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसमे अकाउंट बंद कराने के कारण बताना होगा, साथ में व्यक्तिगत जानकारी के साथ डाक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे. यदि आपको एप्लीकेशन लिखने में संदेह हो रहा है, तो परेशान न हो. क्योंकि, इस पोस्ट में हमने यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ अन्य आवश्यक जानकारी भी उपलप्ब किए है, तो आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा. आइए फॉर्मेट के साथ अन्य जानकारी भी देखते है:
यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
इस फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिखकर अपना यूनियन बैंक बंद करा सकते है:
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: यूनियन बैंक खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………. आपके बैंक का खाताधारक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर …………………. है. मैं इस खाता को पीछे 5 वर्षो से उपयोग कर रहा हूँ, पिछले 4 महीनो से मेरे अकाउंट से कुछ न कुछ पैसा काटा जा रहा है, जिसके बारे में मुझे पता नही है. मैंने कई बार इसके लिए शिकायत भी किया है लेकिन उसमे कोई सुधार नही हुआ है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा अकाउंट बंद हो जाए, ताकि अकाउंट से बिना वजह पैसा न करे.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि स्थिति पर गौर करते हुए मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………..
अकाउंट नंबर: ……………..
मोबाइल नंबर: ……………..
हस्ताक्षर: ……………..
यूनियन बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
यूनियन बैंक, सिवान बिहार
विषय: यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने हेतु अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सौरभ सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या XXXXXXXXXX6342 है. मैं इस खाते का उपयोग पिछले 2 वर्षो से कर रहा हूँ, तब इस बैंक का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा था, लेकिन खराब हो गया है जिसकी वजह से मुझे बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महोदय, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि जब तक इसमें सुधार नही आता है, मेरा अकाउंट बंद कर दिया जाए. जैसे मुझे अनुभव होगा कि अब सब ठीक है, तो मैं पुनः अकाउंट ओपन करा लूँगा.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे स्थिति पर ध्यान देते हुए मेरे अकाउंट को बंद करे, तथा शेष राशी को मुझे कैश दे दिया जाए. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: सौरभ सिंह
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXXX6342
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX98
हस्ताक्षर: सौरभ सिंह
यूनियन बैंक अकाउंट क्लोजिंग एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्री शाखा प्रबंधक महोदय
यूनियन बैंक, बड़हरिया, सिवान
विषय: यूनियन बैंक अकाउंट क्लोजिंग एप्लीकेशन लेटर
महोदय,
मेरा नाम आशुतोष कुमार है, बड़हरिया स्थित यूनियन बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसका अकाउंट नंबर XXXXXXXXX9531 है. महोदय इस एप्लीकेशन के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ एक से अधिक खाता होने के कारण इस अकाउंट को बंद करना है. अकाउंट बंद करने से सम्बंधित मैंने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है, जिससे आपको वेरीफाई करने में सुविधा होगी.
अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करने कृपा करे. आपके इस असीम कृपा के लिए मैं दिल से आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: आशुतोष कुमार
मोबाइल नंबर: XXXXXXX542
हस्ताक्षर: आशुतोष कुमार
शरांश:
यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के दौरान बंद करने के कारण स्पष्ट लिखे ताकि बैंक अधिकारी को परेशानी न हो. ऐसे करने से आपका एप्लीकेशन जल्द से जल्द स्वीकार होगा और अकाउंट बंद हो जाएगा. कई बार देखा गया है कि एप्लीकेशन सही से न लिखने पर उसपर एक्शन देरी से होता है. इसलिए, पत्र के साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी भी लगाए. उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, यदि को प्रश्न हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
Related Posts: