यदि आप कक्षा 12वीं में है, और अपना ट्रान्सफर किसी अन्य स्कूल या कालेज में कराना चाहते है, जिसके लिए आपको अपने स्कूल या कालेज से टीसी लेने के लिए प्रिंसिपल को एक आवेदन पत्र देना होगा. टीसी लेना एक सरल प्रक्रिया है, जिसके लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है.
अगर आपको 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र लिखने की जानकारी नही है, तो परेशान न हो. इस पोस्ट में 12वीं की टीसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध कर रहे है, जिसके मदद से आवेदन पत्र लिखकर प्रिंसिपल से रिक्वेस्ट कर सकते हिया.
12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल/ कालेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषिय: 12वीं की टीसी लेने के सबंध में आवेदन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन यह है कि मेरा नाम ——————— है. मैं कक्षा ——————-का छात्र हूँ. हाल ही में मेरे पिताजी का ट्रान्सफर मुजफ्फरपुर जिले में हुआ है. जिसके कारण हमलोग को अपने पुरे फॅमिली के साथ मुजफ्फरपुर जाना पड़ेगा. और मुझे वहाँ के स्थानीय कॉलेज में मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना है. इसके लिए मुझे वहाँ के कालेज ———————————- में एडमिशन कराना है. जिसके लिए टीसी की आवश्यकता है.
अत: आप से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे कक्षा—————– का टीसी प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
दिनांक—–/——/———-
आपका आज्ञाकारी छात्र
छात्र का नाम:—————————
कक्षा: ————————–
रोल नंबर:——————
एड्रेस:——————————–
हस्ताक्षर—————————
12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
धरिक्षण प्रसाद हाई स्कूल माधोपुर
विषिय: 12वीं की टीसी लेने के सबंध में आवेदन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन यह है कि मेरा मनीष कुमार है. मैं कक्षा 12वीं का छात्र हूँ. हाल ही में मेरे पिताजी का ट्रान्सफर छपरा जिले में हुआ है. जिसके कारण हमलोगो को अपने पुरे फॅमिली के साथ छपरा जाना पड़ेगा. और मुझे वहाँ के स्थानीय कॉलेज में अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना है. इसके लिए मुझे वहां के कालेज में एडमिशन कराना है. जिसके लिए टीसी की आवश्यकता है.
अत: आप से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे कक्षा 12वीं का टीसी प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
दिनांक: …../…./…..
आपका आज्ञाकारी छात्र
छात्र का नाम: मनीष कुमार
कक्षा: 12
रोल नंबर: 07
हस्ताक्षर:……………………………………..
12वीं के आगे पढाई करने के लिए टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिवान, बिहार
विषिय: 12वीं की टीसी लेने के सबंध में आवेदन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन यह है कि मेरा नाम शिवानी कुमारी है. मैं आपके गर्ल्स इंटर कॉलेज सिवान का एक छात्रा हूँ. मैंने आपके विद्यालय से अच्छे नम्बरों से 12वीं कक्षा पास की हूँ. मुझे आगे के पढाई करने के लिए दुसरे कालेज में एडमिशन लेना है. जिसके लिए मुझे टीसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता है.
अत: श्रीमन आप नम्र निवेदन है कि मुझे टीसी प्रमाण पत्र देने की कृपा करे, इसके लिए आपकी अति कृपा होगी. धन्यवाद!
दिनांक: ……/……/……..
आपका आज्ञाकारी छात्रा
छात्रा का नाम:………………………………….
कक्षा:………………………………………..
रोल नंबर:…………………………………
एड्रेस:………………………………
हस्ताक्षर:……………………………………..
स्कूल/काॅलेज से टी.सी. प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
जीएम हाई स्कूल, मीरगंज, बिहार
विषिय: 12वीं की टीसी लेने के सबंध में
महोदय,
सवनिय निवेदन है की मैं सोनू कुमार आपके विधालय का कक्षा 12वीं के अंतिम वर्ष का नियमित छात्र हूँ. मैंने वर्ष 2023 में आपके विधालय से 12वीं का परीक्षा देकर अच्छे अंको से पास किया है. लेकिन अब मुझे उच्च पढाई के लिए महाविधालय में एडमिशन लेना है. जिसके लिए टीसी की आवश्यकता है.
अत: आप से नम्र निवेदन है कि मुझे टीसी प्रमाण पत्र देन की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
दिनांक: ……../………/………
आपका आज्ञाकारी छात्र
छात्र का नाम:………………………………….
कक्षा:………………………………………..
रोल नंबर:…………………………………
एड्रेस:………………………………
हस्ताक्षर:……………………………………..
टीसी प्रमाण प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे
- टीसी प्रणाम पत्र के लिए एप्लीकेशन पत्र को कभी भी नीला या काला पेन से लिखे.
- टीसी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन पत्र में काट छाट न करे. अन्यथा गलती होने पर आपको टीसी नहीं मिल पाएगी.
- यदि आपके प्रिंसिपल पुरूष है, तो महोदय लिखे, और यदि प्रिंसिपल महिला है, तो महोदया लखे.
- एप्लीकेशन पत्र लिखने के लिए सरल और सटीक भाषा का इस्तेमाल करे.
संबंधित पोस्ट:
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न; FAQs
सवनिय निवेदन है की मैं आपके विधालय का कक्षा 12वीं के अंतिम वर्ष का नियमित छात्र हूँ. मैंने वर्ष 2023 में आपके विधालय से 12वीं का परीक्षा देकर अच्छे अंको से पास किया है. लेकिन अब मुझे उच्च पढाई के लिए महाविधालय में एडमिशन लेना है. जिसके लिए टीसी की आवश्यकता है. अत: आप से नम्र निवेदन है कि मुझे टीसी प्रमाण पत्र देन की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.
टीसी के लिए के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए सबसे पहले अपने स्कूल या कालेज के नाम, फिर विषय लिखे. इसके बाद निचे टीसी प्राप्त करने के कारण लिखे, किस कारण वस टीसी प्रपात करना चाहते है. अन निचे संबोधित करे. निचे धन्यबाद लिख कर अपना नाम, क्लास, रोल नंबर और हस्ताक्षर करे.
12 वीं कक्षा में टीसी ले सकते है, लेकिन इसके लिए आपको अपने स्कूल का बकाया राशी जमा करना होगा. इसके बाद प्रिंसिपल द्वारा आपको टीसी प्रदना किया जाएगा.