छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखे: हिंदी और इंग्लिश में कैसे लिखे

यदि आप किसी स्कूल में पढाई करते है, या किसी संस्था में काम करते है. यदि आपको किसी कारण वस छुट्टी चाहिए होता है, तो वहाँ के नियम के अनुसार छुट्टी के लिए एक आवेदन पत्र देना होता है. लेकिन बहुत से ऐसे बच्चे या कर्मचारी है, जिन्हें छुट्टी के लिए आवेदन लिखने के प्रकिया क्या है इसके बारे में जाकारी नही होता है.

क्योकि, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कई प्रकार से लिखा जाता है. जैसे: हेल्थ ख़राब हेतु, या शादी के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन आदि. लिव एप्लीकेशन पत्र लिखने के लिए आपको इसका कारण भी स्पष्ट रूप से दर्ज करना होता, ताकि छुट्टी निश्चित समय के अनुसार मिल सके. इस पोस्ट में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखे की फॉर्मेट, तरीका, और प्रोसेस भी दिया गया है.

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए महत्वपूर्ण बाते

लिव एप्लीकेशन लिखने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो पर ध्यान दे, जो इस प्रकार है:

  • छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए काला या नीला पेन का उपयोग करे.
  • आवेदन पत्र लिखने के लिए सरल भाषा का इस्तेमाल करे.
  • छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय काट छाट न करे.
  • आवेदन पत्र में गलत या कुछ गलती करते हैं, तो उस पर गलत प्रभाव पड़ता है.
  • यदि आवेदन पत्र में किसी प्रकार का गलती होती है, तो उस आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाता है.
  • आवेदन पत्र में जिस कार्य के लिए छुट्टी ले रहे है, उन सभी बातो को दर्ज करे.
  • अपना नाम और पता स्पस्ट रूप से लिखें.
  • छुट्टी की मुख्य वजह बताएं.
  • छुट्टी की अवधि बताएं.
  • छुट्टी के बाद वापस आने की तारीख बताएं.
  • छुट्टी के दौरान सौंपे गए काम पूरे करने का वादा आवेदन पत्र करें.
  • यदि छुट्टी की वजह सेहत से जुड़ी है, तो डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफ़िकेट आवेदन में लगाएं.

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के निम्न तरीका होता है.

  • आवेदन पत्र पेज पर सबसे पहले लिखना बायीं तरफ से शुरू होता है.
  • आवेदन में सबसे पहले सेवा में, लिखा जाता है.
  • इसके बाद किस पद के लिए लिख रहे है. प्रिंसिपल या मैंनेजर के लिए, तो उस पद नाम लिखे.
  • अब अपने स्कूल या ऑफिस का पता लिखे,
  • इसके बाद विषय लिखे, किस कार्य के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है.
  • अब महोदय या आदरणीय महोदय लिखे.
  • अब निचे प्रग्राफ छोड़ कर विषय अनुसार जानकारी को लिखे
  • आवेदन लिखन के बाद निचे धन्यवाद, लिखे, अपना नाम और हस्ताक्षर करे.

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें – फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

DPH स्कूल माधोपुर

विषय:- हेल्थ प्रॉब्लम हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं का छात्रा हूँ. मुझे कल रात से बुखार होने के कारण स्कूल आने में असमर्थ हूँ. डॉक्टर ने मुझे कुछ दिनों के आराम के लिए सलाह दिया है. इसलिए मुझे 10 फ़रवरी 2024 से लेकर 15 मार्च 2024 तक की छुट्टी की आवश्यकता है.

अत: मैं आपसे निवेदन करही हूं कि मुझे छुट्टी देने की की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहगी. धन्यवाद !

भवदिव:
दिनांक : …………………
नाम : …………………
पता : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
हस्ताक्षर : …………………

शादी या किसी ने कारण से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

यदि आप शादी या अन्य किसी कार्य से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है, तो निम्न फॉर्मेट को फॉलो कर सकते है.

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

DPH स्कूल माधोपुर

विषय : भाई/ बहन या चाचा की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की  मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके विद्यालय का छात्र हूँ. महोदय मेरे भाई की शादी 8 तारीख से है. जिसके कारण शादी के सभी कामों को करने की जीमेदारी मेरे ऊपर है. इसलिए मुझे चार दिन की छुट्टी 10 फ़रवरी 2024 से लेकर 14 फ़रवरी 2024 तक की छुट्टी की आवश्यकता है.

अत: मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे चार दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
दिनांक : …………………
नाम : …………………
पता : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
हस्ताक्षर : …………………

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र English

To,                                                                                                                       Date :- DD/MM/YYY       

The Principal,

[School Name],

[School Address],

Subject: Application for leave of absence from school

Dear Sir/Madam,

I am writing to request a leave of absence from school for [number] days, from [start date] to [end date].

I understand that this is a busy time of year for the school, but I would be very grateful if you would consider my request. I am a hard-working student and I am confident that I will be able to make up for any missed work.

Thank you for your time and consideration.

Thank you,
[Your Full Name]
[Your Class]
[Roll No.]

संस्था से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय साहब,
अपने ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय : 2 की छुट्टी हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम लिखें ) आपके कंपनी का Employee हूँ. मेरी रात से तबीयत खराब है, जिसके कारण मैं ऑफिस आने में अस्मर्थ हूँ. डॉक्टर के आदेशानुसार मुझे कुछ दिन आराम करने की आवश्यकता है. ताकि मैं फिर से स्वस्थ हो सकूं. इसलिए मुझे 2 दिन की छुट्टी 10 फ़रवरी 2024 से लेकर 12 फ़रवरी 2024 तक की छुट्टी की आवश्यकता है.

अत: मैं आपसे नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे दो दिन की छुट्टी देने की की कृपा करें. आपकी इस कृपा के लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

दिनांक : …………………
नाम : ………………
पता : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
हस्ताक्षर : …………………

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?

सविनय निवेदन है कि मुझे कल से बुखार लगने के कारण मैं पीड़ित हूँ. डॉक्टर की सलाह है कि मुझे कुछ दिनों के लिए आराम करने आवश्यकता है. इसलिए मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ. अतः आपसे निवेदन है की मुझे 5 दिनों का छुट्टी देने की कृपा करें.

Q. आप स्कूल के लिए अनुपस्थित छुट्टी कैसे लिखते हैं?

स्कूल के अनुपस्थित छुट्टी के लिए सबसे पहले सविनय निवेदन है कि मुझे कल विशेष कार्य पड़ जाने के कारण मै अनुपस्थित रहा हु, इसके लिए मुझे क्षमा करने की कृपा करे. इसके बाद आपना नाम, डेट और एड्रेस आदि दर्ज करे.

Q. छुट्टी के लिए आवेदन पत्र के साथ क्या संलग्न किया जाता है?

यदि आप बीमार है और छुट्टी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उसके साथ आपको डॉक्टर के प्रमाण पत्र को संलग्न करना होगा या किसी अन्य कारण से छूती किया है तो उसका प्रमाण लगा होता है.

Leave a Comment