मातृत्व अवकाश एक महिला तब लेती है जब वह प्रसव के बाद अपने बच्चे और खुद की देखभाल करनी होती है. यह ऐसा समय होता है, जब माँ को सबसे ज्यादा आराम की आवश्कता होती है. यह अवकाश भारत में मातृत्व लाभ (Maternity Benefit) अधिनियम, 1961 के तहत महिलाओं लेने का कानूनी अधिकार है. इस कानून के तहत मातृत्व अवकाश अधिकतम 26 सप्ताह तक ले सकती है.
लेकिन मैटरनिटी लीव लेने के लिए अपने कंपनी, कार्यालय, ऑफिस आदि के सीनियर ऑफिसर से अनुमति लेना होता है. अर्थात, इसके लिए मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन लिखकर सूचित करना होता है. बहुत लोगो को एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, इसलिए, हमने इस पोस्ट में मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन फॉर्मेट के साथ उदाहरण भी उपलब्ध किया है.
मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल/कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……./……../………………
विषय: मैटरनिटी लीव हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………… आपके कॉलेज में पिछले 5 वर्षो से गणित टीचर के रूप में काम कर रही हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि पिछले 8 महीनो से गर्भवती हूँ. डॉक्टर के देखरेख में और जाँच के अनुसार प्रसव का अनुमानित थिति ……/……./……. से ……./……./……. है. डॉक्टर का शख्त निर्देश है कि अब मुझे अपने काम से मातृत्व अवकाश लेना चाहिए, ताकि बच्चे और मेरा स्वास्थ्य ठीक रहे. ऐसे करने से प्रसव में भी परेशानी नही होगी. मौजूदा समय में मुझे दिनांक ……./……/…… से …../……/….. तक की छुट्टी चाहिए. इस थिति के बाद मैं पुनः ज्वाइन कर लुंगी.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे आवेदन और स्वास्थ्य स्थिति पर विचार करते हुए मातृत्व अवकाश प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगी. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………
पद: ………………..
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: …………………..
Note: मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन के बाद स्वास्थ्य कार्ड या डॉक्टर का जाँच स्लिप इसके साथ अवश्य लगाए. इस तरीका से छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान HR महोदय,
Lead ऑफिस, जनकपुरी, नई दिल्ली
विषय: मैटरनिटी लीव हेतु प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं किरण पाठक, आपके ऑफिस में ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में पिछले 3 वर्षो से काम कर रही हूँ. महोदय, जैसा की आप जानते है, मैं पिछले 8 महीनो से गर्भवती हूँ, मौजूदा जाँच रिपोर्ट में प्रसव का डेट 20/03/20…. से 05/0420…. है. अब डॉक्टर का भी सलाह है कि मुझे आराम कारन चाहिए है. इसलिए, मैं चाहती हूँ कि मुझे दिनांक …./…./…. से ……/……./…… तक छुट्टी दिया जाए. छुट्टी के दौरान जो भी जरुरी काम होगा, उसे मैं घर से पूरा करने की कोशिश करुँगी. इसके अलावे, अन्य काम मेरी दोस्त नीलम करेगी, और मैं घर से उसकी मदद करती रहूंगी.
अतः श्रीमान से आपसे विनती है कि मेरे और बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए छुट्टी देने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: किरण पाठक
ग्राफ़िक डिज़ाइनर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX455
Maternity Leave Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान ब्लॉक प्रबंधक महोदय
बड़हरिया ब्लॉक, सिवान
विषय: मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रियंका प्रजापति, बड़हरिया ब्लॉक में सीनियर असिस्टेंट के रूप में पिछले 2 वर्ष से कार्यरत हूँ. यह ब्लॉक मेरे घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर है, जिसके वजह से मुझे बाइक से आना पड़ता है. महोदय मैं आपको बताना चाहती हूँ कि मैं 7 महीने की गर्भवती हूँ अब मुझे सफ़र करने में परेशानी होती है. डॉक्टर ने भी बोला है कि आपको अब आराम करना चाहिए. मैं चाहती हूँ कि आप मुझे दिनांक ……../………../………. से ……./………/……… तक की मातृत्व अवकाश प्रदान करे, इस बिच जो भी काम होगा, मैं घर से ही पूरा कर दिया करुँगी.
अतः श्रीमान से आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे स्वास्थ्य के बारे में विचार करते हुए छुट्टी प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगी. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: प्रियंका प्रजापति
सीनियर असिस्टेंट
मोबाइल नंबर: XXXXXXX452
इस आवेदन पत्र से संबंधिक किसी भी जानकारी के लिए हमें कमेंट कर अवश्य बताए:
Related Posts: