जॉब ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखे: Job Transfer Application in Hindi

अगर आप नौकरी करते है, और एक स्थान से दुसरे स्थान पर ट्रान्सफर होने चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने हेड को ट्रान्सफर एप्लीकेशन देना होगा. ट्रान्सफर एप्लीकेशन में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करना जरुरी होता है, जिसके आधार पर जॉब ट्रान्सफर किया जा सके.

ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है, जिसमे अपने व्यक्तिगत या ऑफिसियल कारण को दर्ज कर सीनियर अधिकारी को संतुष्ट करना पड़ता है, जिसके आधार पर जॉब ट्रान्सफर किया जाए. अगर आपने इससे पहले कभी अभी जॉब ट्रान्सफर एप्लीकेशन नही लिखा है, तो इस पोस्ट में एप्लीकेशन लिखने का तरीका हमने बताया है.

जॉब ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान कार्यालय महोदय
ऑफिस या कार्यालय का नाम एवं एड्रेस

दिनांक: ……/……../………………..

विषय: जॉब ट्रान्सफर करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं …………………… इस कार्यालय में पिछले 6 महीने से काम कर रहा हूँ. पहले हम इस स्थान ……………… में रह रहे थे, लेकिन अब ………………. रहने जा रहे है. और हमारा एक ऑफिस ………………… पर भी है. महोदय, मैं आपसे विनम्रता से कहना चाहता हूँ कि मेरा ट्रान्सफर ……………………. पर करे. इस ऑफिस में आने जाने में भी सुविधा होगी, क्योंकि, उसी स्थान के बदल में हमलोग अब रह रहे है. यह ऑफिस दूर होने से आने जामे में मुझे देरी भी हो जाती थी, जिससे मुझे एब्सेंट लेना पड़ता था. लेकिन अब ऑफिस नजदीक होने से ऐसा कोई प्रॉब्लम नही होगा.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि जॉब की स्थान को देखते हुए जॉब ट्रान्सफर करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………….
नौकरी का पद: ………………………
मोबाइल नंबर: …………………..
हस्ताक्षर: ………………………

नौकरी ट्रांसफर के लिए आवेदन‌ पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान कार्यालय महोदय,
ABC कार्यालय, सिवान, बिहार

विषय: नौकरी ट्रान्सफर करने हेतु आवेदन पत्र

महाशय,

मैं आपके विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूँ कि मैं 6 महिना पहले इस कार्यालय ट्रान्सफर होकर आया था तब से आज तक मेरा स्वास्थ्य ठीक नही हुआ है. क्योंकि, यहाँ का वातावरण मेरे अनुकूल नही है, जिससे मैं हमेशा बीमार रहता हूँ. मेरा ज्यादतर समय बीमारी के कारण छुट्टी में ही नक़ल जाता है. लेकिन पहले मैं नंदन ग्राम में रहता था, तो वहां मेरा स्वास्थ्य ठीक था. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा ट्रान्सफर फिर से वही कर दिया जाए. आपके संतुष्टि के लिए मैं अपना स्वास्थ्य कार्ड इस पत्र के साथ लगा रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा जॉब ट्रान्सफर नंदन गाँव में करने की अनुमति अपने स्तर प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अंकुर प्रजापति
पद: सीनियर एडिटर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX325

Job Transfer Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान HR महोदय,
XYZ ऑफिस, नई दिल्ली

विषय: जॉब ट्रान्सफर हेतु आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं विकेश गुप्ता आपके ऑफिस में पिछले 10 वर्षो से एक सीनियर टीम लीडर के रूप में काम कर रहा हूँ. मैंने अपने लीडरशिप में बहुत से असंभव काम को दिया है. लेकिन मौजूदा समय में मेरा स्वास्थ्य साथ नही दे रहा है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि हमारे दुसरे ऑफिस जो जानकर पूरी में है, वहां मेरा ट्रान्सफर किया जाए. क्योंकि, उस ऑफिस में मेरा घर नजदीक है और जिससे स्वास्थ्य सम्बंधित को को पूरा कर सकता हूँ और छुट्टी लेने की जरुरत नही पड़ेगा, जिससे काम में कोई प्रॉब्लम नही होगी.

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मेरे स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरा ट्रान्सफर जल्द से जल्द करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: विकेश गुप्ता
मोबाइल नंबर: XXXXXX4853

इसे भी पढ़े:

शरांश: जॉब ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट एवं उदाहरण हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप अपने सीनियर से अनुरोध कर पाएँगे. जब भी आप आवेदन पत्र लिखे तो उसमे ट्रान्सफर करने का सबसे मजबूत पक्ष लिखे, ताकि आपके सीनियर आपके अनुरोध को स्वीकार कर सके. अगर जॉब ट्रान्सफर करने का कोई डाक्यूमेंट्स है, तो उसे भी पत्र के साथ अवश्य लगाए. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न हो, तो कमेंट में अवश्य बताए.

Leave a Comment