बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान समय में बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है. क्योकि, बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक नही होगा, तो बैंक से हो रही लेन देन की जानकारी प्राप्त नही होगी. साथ ही ऑनलाइन पेमेंट सुविधा जैसे फ़ोनपे गूगलपे, आदि का उपयोग नही कर पाएँगे.

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने का कई तरीका है जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक शाखा आदि. लेकिन ज्यादतर लोग बैंक से आवेदन पत्र लिखकर मोबाइल नंबर बदलना पसंद करते है. हालांकि कई लोगो को आवेदन पत्र लिखना नही आता है. इस लेख में मैं मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवेदन पत्र लिखने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताऊंगा, जिससे पत्र लिखना सरल हो जाएगा.

बैंक में एप्लीकेशन लिखने का तरीका

  • मोबाइल नंबर बैंक में चेंज करने हेतु एप्लीकेशन हमेशा सफ़ेद पेपर पर लखे.
  • एप्लीकेशन काला या नीला पेन से लिखे.
  • आवेदन पत्र में ज्यादा काट छात न करे, इससे पत्र अच्छा नही मन जाता है.
  • एप्लीकेशन सरल और आसन भाषा में लिखे.
  • आवेदन पत्र लिखते समय अपना नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि सही लिखें.
  • मोबाइल नंबर बदलने का मुख्य कारण स्पष्ट रूप से लिखे.
  • एप्लीकेशन के अंत में अपना विवरण और बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ जो नंबर जोड़ना उसे लिखे.

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए पत्र लिखे

दिनांक: …./…./…………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

विषय: बैंक में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं रमेश प्रजापति और मेरा खाता नंबर XXXXXXXXX2135 है. मेरा खाता इस बैंक में खुला हुआ है और मैं लम्बे समय से आपकी बैंक के सेवाओं का लाभ उठा रहा हूं. लेकिन मेरे खाते से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, वो कही खो गया है, जिससे मैं ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहा हूं. मैं अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर XXXXXX2652 के जगह XXXXXX5254 को जोड़ना चाहता हूं.

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते में मेरा मोबाइल नंबर जल्दी से जोड़ने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा. धन्यवाद!

भवदिव
दिनांक: ……./……../………….
मेरा नाम: रमेश प्रजापति
खाता नंबर: XXXXXXXXX2135
मोबाइल नंबर: XXXXXX5254
हस्ताक्षर: ……………………….


बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

दिनांक: …./…../………..

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. मेरा खाता नंबर (यहाँ अपना खाता नंबर लिखिए) है. महोदय जो मोबाइल नंबर मेरे खाते में रजिस्टर्ड है, वह गुम हो गया है. जिस कारण मैं बैंक से किसी प्रकार के इनफार्मेशन और बैंकिंग से संबंधित कई सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ हूं साथ ही मेरे खाते से होने वाले पैसों की ट्रांजैक्शन की भी जानकारी नहीं मिल पाती है. इसलिए मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहता हूं.

श्रीमान, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे बैंक अकाउंट में यह मोबाइल नंबर 854521………………… चेंज कर मेरा वर्तमान मोबाइल नंबर 952564……………..को लिंक करने की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँग. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
खाताधारी का नाम : …………………
अकाउंट नंबर : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
एड्रेस : …………………
हस्ताक्षर : …………………


बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट

स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. एप्लीकेशन को लिखने के लिए फॉर्मेट दिया गया है. जिससे आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है.

तिथि: …../…../……………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर) है. महोदय मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाते में जो रजिस्टर्ड है, वह गुम हो गया है. इसलिए मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहता हूं. मेरा वर्तमान मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर यहां पर लिखें) है. जिसको मैं अपने खाते से लिंक करवाना चाहता हूं.

श्रीमान, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे बैंक अकाउंट में यह मोबाइल नंबर (पहले वाला मोबाइल नंबर यहां पर लिखें) चेंज कर मेरा वर्तमान मोबाइल नंबर (वर्तमान का मोबाइल नंबर यहां पर लिखें)को लिंक करने की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
खाताधारी का नाम : …………………
अकाउंट नंबर : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
हस्ताक्षर : …………………


बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

यदि अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन दर्ज करते है, तो बैंक अधिकारी द्वारा आप से कुछ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट मागे जाएगे, जो इस प्रकार है:

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Note: bank me mobile number change application में लिखने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स कि फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगाकर जमा करे. इससे मोबाइल नंबर जल्द से जल्द चेंज करने में मदद मिलेगा.

निष्कर्ष

यदि आप बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है, तो आवेदन पत्र में बैंक शाखा के एड्रेस के साथ बैंक अकाउंट डिटेल्स, जैसे नाम, बैंक अकाउंट, IFSC कोड, नया और पुराना मोबाइल नंबर अवश्य लिखे. इससे आपके एप्लीकेशन कि क्वालिटी बढ़ती है. साथ ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक आदि कि फोटो कॉपी भी आवेदन पत्र के साथ लगाए.

FAQs

Q. बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन यह है की मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका खाता नंबर 5654***  है. महोदय जो मोबाइल नंबर मेरे खाते में रजिस्टर्ड है, वह गुम हो गया है. जिस कारण मैं बैंक बैंकिंग संबंधित इनफार्मेशन प्राप्त करने में असमर्थ हूँ, अत: आप से निवेदन करता हूं कि मेरे बैंक अकाउंट में यह मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करे.

Q. बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

यदि आपके बैंक में लिंक मोबाइल नंबर किसी कारण से बंद हो गया है. जिसे चेंज करना चाहते है, तो अपने बैंक ब्रांच में जाए, और एक एप्लीकेशन पत्र लिख कर जमा करे. इसके बाद फिर से दूसरा नंबर लिंक कर दिया जाएगा.

Q. बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

बैंक अकाउंट में नंबर अपडेट होने में आमतौर पर 24 से 72 घंटे का समय लगता है. हालांकि, यह समय बैंक की प्रक्रिया और आपके आवेदन में किसी भी त्रुटी के कारण बढ़ सकता है. ऑनलाइन: अपने बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके आप अपने खाते में नंबर अपडेट कर सकते हैं.

सम्बंधित पोस्ट:

पैसे उधार देने का एग्रीमेंट फॉर्मेट इन हिंदी
पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन
क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन
शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे
कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment