SIP बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपने बैंक शाखा से SIP ओपन किया है तो उसे बंद करने के लिए शाखा में आवेदन पत्र लिखकर देना होगा. वही ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ओपन किया है तो उसे ऑनलाइन भी बंद कर सकते है. हालांकि इसे भी शाखा में आवेदन देकर बंद करा सकते है. SIP सीधे आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है जिसे बंद करने हेतु बैंक शाखा में अनुरोध किया जा सकता है. वहां किसी भी प्रकार की फ्रॉड होने की संभावना नही है. लेकिन इसके लिए आपको प्रॉपर आवेदन पत्र लिखना होगा, जो उचित फॉर्मेट में हो. इस लेख में हमने SIP बंद करने की पूरी आवेदन पत्र की जानकारी दी है जिसके माध्यम से पत्र लिखकर काम करा सकते है.

बैंक से SIP बंद करने हेतु पत्र

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक एवं शाखा का नाम लिखे: ………………….

दिनांक: …../……./……….

विषय: SIP बंद करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर ……………………… है जिससे एक SIP 2,000 रूपये प्रति महिना चल रहा है. यह प्लान मैंने पिछले वर्ष शुरू किया है, जिसे अब कंटिन्यू नही कर पाउँगा. क्योंकि मेरा कमाई पहले के मुकाबले कम हो गया है. इसलिए मैं चाहता हूँ की फ़िलहाल से बंद कर दूँ और बाद में जब मेरा कमाई सही होगा तो फिर से चालू कर लूँगा.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए जल्द से जल्द SIP बंद करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ………………
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: ………………..

नोट: सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बंद करने हेतु पत्र लिखने के बाद उसके साथ अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि लगाए, ताकि जल्द से जल्द आपका काम हो सके.

Application for Closing SIP

To
The Branch Manager
[Bank Name & Branch]
……………………………………….

Date: ___ / ___ / _______

Subject: Request for Closure of SIP

Sir/Madam,

I respectfully state that I, Jikesh Kumar, am an account holder in your bank. My account number is ………….XXXXX………….. A Systematic Investment Plan (SIP) of ₹3,000 per month is being deducted from this account.

I had started this SIP three years ago. Due to a decrease in my income, I am currently unable to continue with this monthly investment. Therefore, I kindly request you to close this SIP with immediate effect. Once my income stabilizes, I will restart the plan again.

I shall be grateful if you process my request at the earliest.

Thank you.

Yours faithfully,
Name: Jikesh Kumar
Account Number: ………………
Mobile Number: ………………..
Signature: ………………..

ऑनलाइन SIP बंद करने का तरीका

  • अगर अपना SIP ऑनलाइन ओपन किया है तो डिस्ट्रीब्यूटर प्लेटफॉर्म ऐप को ओपन कर लॉग इन करे.
  • अब म्यूचुअल फंड सेक्शन में जाकर SIP का चयन करे.
  • इसके बाद आपका जो भी SIP चल रहा है उसका चयन करे.
  • अब थ्री डॉट लाइन पर क्लिक कर Cancel SIP के विकल्प का चयन करे.
  • फिर आप किस कारन से उसे बंद कर रहे है उसे चयन कर सबमिट करो SIP बंद हो जाएगा.

ध्यान रखने योग्य बातें

  • SIP बंद करने में अक्सर 14 से 21 दिन लगते हैं.
  • यदि अगली SIP की किस्त 3 दिनों के भीतर काटने वाला है, तो आप इसे तुरंत बंद नहीं कर सकते हैं.
  • SIP बंद करने से आने वाली किस्ते नही करती है लेकिन जो निवेश हुआ है वह वैसा ही रखता है.
  • सबसे जरुरी अगर आप कुछ समय के लिए SIP रोकना चाहते है तो उसे बंद करने के जगह स्टॉप करो ताकि उसे बाद में कंटिन्यू करना आसान हो.

शरांश: SIP बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के साथ ऑनलाइन भी क्लोज कर सकते है. इस लेख में हमने सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिया है. आवेदन पत्र हमेशा एक फॉर्मेट में लिखना अच्छा होता है जिसके जानकारी यहाँ दिया है. साथ में आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी विवरण प्राप्त कर सकते है.

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखेट्रांजेक्शन पासवर्ड के लिए एप्लीकेशन लिखे
बैंक से नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखेनॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन
अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन लिखेडीमैट अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment